How to Join MCQ World (Matric): Class 10th MCQ Test Hub

MCQ World (Matric) को ज्वाइन करने से पहले जान लेते हैं कि यह क्या है?

(toc) #title=(Table of Content)

MCQ World (Matric) : एक संक्षिप्त परिचय

MCQ World (Matric) बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा (मैट्रिक) के विद्यार्थियों के लिए है। जैसे कि आप जानते हैं कि बोर्ड द्वारा पूछे गए प्रश्न-पत्र में 50% अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही रहते हैं। अतः MCQ World (Matric) पर उपलब्ध MCQ Tests आपकी वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी में बहुत सहायक सिद्ध होगा, विशेषतः वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को याद करने में।

Demo Test of MCQ World (Matric)


MCQ World (Matric) को कैसे ज्वाइन करें

MCQ World (Matric) एक वेबसाइट है, और इसका यूआरएल https://matric.mcqworld.com/ है। परंतु जब-तक आप इसके प्रीमियम पाठक की लिस्ट में शामिल नहीं होते हैं, तब-तक आप इसे अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपेन नहीं कर सकते है।

MCQ World (Matric) का प्रीमियम पाठक बनने की प्रक्रिया

नोट:- टेलीग्राम यूजर के लिए बहुत आसान प्रक्रिया नीचे बताया गया है। स्क्रॉल कर नीचे जाएँ।

Step-1: Payment करें

MCQ World (Matric) के प्रीमियम पाठक की लिस्ट में शामिल होने के लिए सबसे पहले नीचे दिए QR Code को स्कैन कर ₹75 का भुगतान करें। आप UPI id द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं।

QR Code को स्कैन कर Payment करें:

QR Code

UPI id से भुगतान करें:

UPI id: 👇
pkbarnwal932@okaxis(code-box)
Banking Name: P K Barnawal

Step-2: संपर्क फॉर्म (Contact Form) द्वारा सूचित करें

नीचे दिए गए संपर्क फॉर्म (Contact Form) को भरकर सबमिट करें।
Contact-Form

महत्वपूर्ण निर्देश:- पहले बॉक्स में अपना नाम टाइप करें। इसके बाद ईमेल बॉक्स में उस G-mail को अंकित करना है जो आपके मोबाइल का primary G-mail है, अर्थात आपके मोबाइल में Google या Google Chrome उसी Gmail से लॉग-इन होनी चाहिए।
अंत में, संदेश-बॉक्स (Message Box) में MCQ World (Matric) टाइप कर पेमेंट के ट्रांजेक्शन का अंतिम चार नंबर या तिथि-समय को दर्ज कर मैसेज Send करें।

Step-3: आमंत्रण स्वीकार करें

संदेश भेजने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके Gmail पर MCQ World (Matric) की ओर से एक मैसेज आएगा। (चित्र देखें) इस मैसेज को खोलें।
Invitation Message

मैसेज को ओपेन कर "न्योता स्वीकार करें" बटन पर क्लिक करें। (चित्र देखें)
Accepting Invitation

इसके बाद, नये पेज पर Google द्वारा Sign In करने का संदेश प्रदर्शित होगा। इसके लिए "Sign in" बटन पर क्लिक करें। फिर अपने Gmail का पासवर्ड डालकर Sign in कर लें।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहाँ "Accept Invitation" बटन पर क्लिक करें। (चित्र देखें)
Accept Invitation of MCQ World (Matric)

अब आप MCQ World (Matric) के वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन या टैबलेट या लैपटॉप में ओपेन कर सकते हैं। इसका लिंक ये रहा 👇

नोट: आपके Gmail पर भी MCQ World (Matric) का वेबसाइट लिंक भेजा जाएगा। आप उस पर क्लिक कर वेबसाइट पर जा सकते हैं।

टेलीग्राम यूजर MCQ World (Matric) कैसे ज्वाइन करें

t.me/Prabhakar_Barnawal – यह मेरा टेलीग्राम प्रोफाइल लिंक है। इस पर क्लिक कर मुझे एक मैसेज करें। (मैसेज: मुझे MCQ World (Matric) ज्वाइन करना है।)
इसके बाद की सारी प्रक्रिया वहीं पर समझा दी जाएगी।

प्रीमियम पाठक बने रहने की समय-सीमा

एक बार MCQ World (Matric) ज्वाइन करने के बाद जब तक आपकी कक्षा-10 में पास होने का रिजल्ट नहीं आता, तब-तक आप इसके प्रीमियम पाठक बने रहेंगे।
* यदि कोई विद्यार्थी फेल हो जाता है तो उसे अपना मार्क सीट साझा करना होगा, तभी उसे अगले वर्ष तक के लिए प्रीमियम पाठक की लिस्ट में शामिल रखा जाएगा।

MCQ World (Matric) के वेबसाइट का लिंक


नोट:- आपने जिस Gmail से आपने invitation link पर क्लिक कर आमंत्रण स्वीकार किया है, केवल उसी Gmail से लॉग-इन करने पर MCQ World (Matric) की वेबसाइट खुलेगा, अन्य Gmail से नहीं।

Refund Policy

यदि आपको MCQ World (Matric) पर दिए गए मॉडल पेपर टेस्ट को अपने आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए अनुपयोगी पाते हैं या किसी अन्य कारण से रिफंड चाहते हैं तो प्रीमियम रीडर बनने के 48 घंटे के भीतर Contact Form द्वारा हमारी टीम से संपर्क करें या टेलीग्राम पर मुझे मैसेज करें। आपका रिफंड आपको मिल जाएगा। परन्तु उसके बाद आप वेबसाइट का उपयोग नहीं कर पाएंगे। (getButton) #text=(संपर्क करें) #icon=(demo)
अगर आप मॉडल पेपर टेस्ट को अनुपयोगी पाते हैं या किसी अन्य कारण से रिफंड चाहते हैं तो ज्वाइन करने के 48 घंटे के भीतर मुझे मैसेज करें।

कोई भी दिक्कत होने पर मुझे मेल करें 👇

या टेलीग्राम पर मैसेज करें 👇

धन्यवाद!

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. More Details
Ok, Go it!