Class 10 Sanskrit Chapter 1 मंगलम् Objective Questions: Introduction
Dear Students, Bihar Board Class 10 Sanskrit Chapter 1 MCQ की तलाश करते हुए आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहाँ बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए संस्कृत की पाठयपुस्तक पीयूषम भाग-2 के पाठ-1 “मंङ्गलम् (उपनिषद)” से सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है।
यहाँ पर प्रकाशित “मंङ्गलम्” अध्याय की VVI MCQs 10वीं संस्कृत विषय की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नोट: परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको Mangalam MCQ के साथ-साथ Mangalam Subjective Question Answer का भी अभ्यास करना होगा। इसके बारे में इस पोस्ट के अंत में जानकारी दी गई है।
Class 10 Sanskrit Chapter 1 MCQ
नीचे दिए गए “मंगलम्” पाठ के प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। इसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।
किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।
1. उपनिषदों के रचनाकार कौन है?
(A) महात्मा विदुर (B) महर्षि वेदव्यास (C) नारायण पंडित (D) चाणक्य
Correct Answer: (B) महर्षि वेदव्यास
2. उपनिषद किस सिद्धांत को प्रकट करता है?
(A) बौद्ध सिद्धांत को (B) जैन सिद्धांत को (C) दर्शनशास्त्र सिद्धांत को (D) सांख्य सिद्धांत को
Correct Answer: (C) दर्शनशास्त्र सिद्धांत
3. मङ्गलम् पाठ के रचनाकार कौन है?
(A) महात्मा विदुर (B) महर्षि वेदव्यास (C) नारायण पंडित (D) चाणक्य
Correct Answer: (B) महर्षि वेदव्यास
4. उपनिषद किसका अंतिम भाग है?
(A) रामायण का (B) महाभारत का (C) वैदिक वाङ्मय का (D) आधुनिक साहित्य का
Correct Answer: (C) वैदिक वाङ्मय
5. उपनिषदों में किसकी महिमा बताई गई है?
(A) देवता की (B) परपुरुष की (C) परमपुरुष की (D) ब्राह्मण की
Correct Answer: (C) परमपुरुष
कक्षा 10 संस्कृत पाठ 1 मंगलम् MCQ
6. मङ्गलम् पाठ में कितने मंत्र (पद्य) संकलित हैं?
(A) चार (B) पाँच (C) छः (D) आठ
सही उत्तर: (B) पाँच
7. मङ्गलम् पाठ को कहाँ से संकलित किया गया है?
(A) वेदों से (B) पुराणों से (C) उपनिषदों से (D) वाङ्मय से
सही उत्तर: (C) उपनिषदों से
8. सत्य का मुँह किस पात्र से ढँका हुआ है?
(A) हिरण्यमय पात्र से (B) रजतमय पात्र से (C) मृण्मय पात्र से (D) ताम्रमय पात्र से
सही उत्तर: (A) हिरण्यमय पात्र से
9. "हिरण्यमयेन पात्रेण .......... दृष्टये।।" यह मंत्र किस उपनिषद से उद्धृत है?
(A) ईशावास्योपनिषद् से (B) कठोपनिषद् से (C) मुण्डकोपनिषद् से (D) श्वेताश्वरोपनिषद् से
सही उत्तर: (A) ईशावास्योपनिषद् से
10. सत्य और धर्म की प्राप्ति के लिए किसे हटा देना चाहिए?
(A) हिरण्यमय पात्र को (B) रजतमय पात्र को (C) मृण्मय पात्र को (D) ताम्रमय पात्र को
Correct Answer: (A) हिरण्यमय पात्र को
मंगलम पाठ का प्रश्न उत्तर Objective
11. "अणोरणीयान महतो ......... महिमानमात्मन:।।" यह मंत्र किस उपनिषद से संगृहीत है?
(A) ईशावास्योपनिषद् से (B) कठोपनिषद् से (C) मुण्डकोपनिषद् से (D) श्वेताश्वरोपनिषद् से
सही उत्तर: (B) कठोपनिषद् से
12. जंतुओं/प्राणियों की ह्रदय रूपी गुफा में किसका निवास होता है?
(A) परमात्मा का (B) आत्मा का (C) प्रेम का (D) मन का
Correct Answer: (B) आत्मा का
13. अणु से भी अणु कौन है?
(A) परमात्मा (B) आत्मा (C) मन (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) आत्मा
14. सूक्ष्म से भी सूक्ष्म कौन है?
(A) परमात्मा (B) आत्मा (C) मन (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) आत्मा
15. महान से भी महान क्या है?
(A) परमात्मा (B) आत्मा (C) संसार (D) शरीर
सही उत्तर: (B) आत्मा
16. जीव आत्मा शोकरहित होकर कहांँ विलीन हो जाती है?
(A) परमात्मा में (B) आत्मा में (C) मन में (D) समुद्र में
Correct Answer: (A) परमात्मा में
17. कौन शोकरहित होकर परमात्मा में विलीन हो जाती है?
(A) परमात्मा (B) आत्मा (C) मन (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) आत्मा
प्रथम-पाठ मंङ्गलम् Class 10 Sanskrit Chapter 1 Objective
18. "सत्यमेव जयते ............ सत्यस्य परं निधानम्।।" इस मंत्र को किस उपनिषद् से लिया गया है?
(A) ईशावास्योपनिषद् से (B) कठोपनिषद् से (C) मुण्डकोपनिषद् से (D) श्वेताश्वरोपनिषद् से
Correct Answer: (C) मुण्डकोपनिषद् से
19. "सत्यमेव जयते नानृतं" यह पद्यांश किस उपनिषद् का है?
(A) गद्यात्मक (B) पद्यात्मक (C) गद्यात्मक और पद्यात्मक दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) पद्यात्मक
34. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है?
(A) आत्मा (B) परमात्मा (C) साहित्य (D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर: (B) परमात्मा
Class 10 Sanskrit Chapter-1 Objective Question
35. आत्मा किसकी गुफा में निवास करती है?
(A) पर्वतीय गुफा में (B) कृत्रिम गुफा में (C) जंगली गुफा में (D) जीवों के हृदय रूपी गुफा में
Correct Answer: (D) जीवों के हृदय रूपी गुफा में
36. विद्वान अपने नाम-रूप से विमुक्त होकर किसमें मिल जाते हैं?
(A) आत्मा में (B) परमात्मा में (C) समुद्र में (D) अनंत में
Correct Answer: (B) परमात्मा में
37. छोटे से भी छोटा और बड़े से भी बड़ा क्या है?
(A) ईश्वर (B) आत्मा (C) शरीर (D) मन
सही उत्तर: (B) आत्मा
38. नदियाँ समुद्र में किस प्रकार से मिलती है?
(A) नाम को छोड़कर (B) रूप को छोड़कर (C) नाम और रूप के साथ (D) नाम और रूप को छोड़कर
सही उत्तर: (D) नाम और रूप को छोड़कर
39. आत्मा के गूढ़ रहस्य की व्याख्या कहाँ की गई है?
(A) ईशावास्योपनिषद् में (B) कठोपनिषद् में (C) मुण्डकोपनिषद् में (D) श्वेताश्वरोपनिषद् में
Correct Answer: (B) कठोपनिषद् में
40. सत्य की महिमा का वर्णन किस उपनिषद् में की गई है?
(A) ईशावास्योपनिषद् में (B) कठोपनिषद् में (C) मुण्डकोपनिषद् में (D) श्वेताश्वरोपनिषद् में
Correct Answer: (C) मुण्डकोपनिषद् में
41. ‘अणोरणीयान् ...... महीयान्’ पद्यांश के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा?
(A) महतो (B) जगतो (C) जन्तोः (D) विततो
सही उत्तर: (A) महतो
42. सत्य का मुख किससे ढँका है?
(A) असत्य से (B) हिरण्यमय पात्र से (C) स्वार्थ से (D) अशांति से
सही उत्तर: (B) हिरण्यमय पात्र से
43. विद्वान किस प्रकार परमात्मा में विलीन हो जाते हैं?
(A) नाम को छोड़कर (B) रूप को छोड़कर (C) नाम और रूप के साथ (D) नाम और रूप को छोड़कर
Correct Answer: (D) नाम और रूप को छोड़कर
44. स्वर्णमय पात्र से किसका मुँह ढँका हुआ है?
(A) कलश का (B) सत्य का (C) घर का (D) धर्म का
सही उत्तर: (B) सत्य का
कक्षा 10 संस्कृत पाठ 1 मंगलम् वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
45. ‘अनृतम्’ पद का पर्याय निम्न में कौन-सा है?
(A) असत्यम् (B) सत्यम् (C) अनर्थम् (D) अकीर्तिम्
Correct Answer: (A) असत्यम्
46. ‘अपावृणु’ पद का अर्थ है –
(A) हटा दें (B) जाएँ (C) पढ़ें (D) ध्यान दें
Correct Answer: (A) हटा दें
47. ‘अपिहितम्’ का अर्थ है –
(A) मुख (B) ढँका हुआ (C) मार्ग (D) छिपा हुआ
Correct Answer: (B) ढँका हुआ
48. 'ऋतस्य' पद का अर्थ है
(A) मुख का (B) पात्र का (C) सत्य का (D) द्वार का
Correct Answer: (C) सत्य का
49. 'विततः' पद का अर्थ है
(A) पार होता है। (B) विस्तार होता है। (C) शोक होता है। (D) समय बीतता है।
Correct Answer: (B) विस्तार होता है।
50. 'अत्येति' पद का अर्थ है
(A) पार कर जाता है। (B) सुना जाता है। (C) देखा जाता है। (D) कार्य किया जाता है।
Correct Answer: (A) पार कर जाता है।
------- इति समाप्तम् -------
प्रत्येक वर्ष 10वीं कक्षा की संस्कृत की बोर्ड परीक्षा में “मङ्गलम्” अध्याय से 1 से 4 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। तो दोस्तों, इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर याद कर लें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप में या MCQ World (Matric) पर इस पाठ का टेस्ट दें।
Telegram Group :
MCQ World (Matric) :
मङ्गलम् पाठ का अर्थ और Subjective (लघु उत्तरीय) प्रश्न-उत्तर
मङ्गलम् पाठ का सरल शब्दों में हिन्दी अर्थ और महत्वपूर्ण लघु उत्तरीय प्रश्न-उत्तर को जानना बहुत जरूरी है। इस पाठ में दिए श्लोकों का पालन करना हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण प्रभाव डालता हैं। मङ्गलम् पाठ का अर्थ और VVI Subjective Question (लघु उत्तरीय प्रश्न-उत्तर) को देखने के लिए Google पर NextGen Study सर्च करें व nextgenstudy.com पर जाएँ। यहाँ संस्कृत विषय में मङ्गलम् (पाठ-1) को Select करें।
पढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें, कभी-कभी शेयर भी करते रहें।