प्रकाश का परावर्तन MCQ Class 10 Physics Chapter 1 Objective Questions in Hindi
By -Prabhakar
Updated On:March 21, 2025
0
Table of Contents (toc)
Class 10 Physics Chapter 1 प्रकाश का परावर्तन MCQ: Introduction
Dear Students, Bihar Board Class 10 Physics Chapter 1 MCQ की तलाश करते हुए आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहाँ बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए भौतिक विज्ञान के पाठयपुस्तक के अध्याय-1 “प्रकाश का परावर्तन” से सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है।
यहाँ पर प्रकाशित “प्रकाश का परावर्तन” अध्याय की VVI MCQs 10वीं विज्ञान विषय की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नोट: परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको प्रकाश का परावर्तन MCQ के साथ-साथ Reflection of Light पाठ के Subjective Question Answer का भी अभ्यास करना होगा। इसके बारे में इस पोस्ट के अंत में जानकारी दी गई है।
Class 10 Physics Chapter 1 Objective Questions in Hindi
नीचे दिए गए “प्रकाश का परावर्तन” पाठ के प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। इसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।
किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।
1. प्रकाश-किरणें गमन करती है
(A) सरल रेखा में (B) वक्र रेखा में (C) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) सरल रेखा में
2. इनमें से कौन-सा एक पारदर्शी पदार्थ है?
(A) कागज (B) दर्पण (C) काँच (D) दूध
Correct Answer: (C) काँच
3. इनमें से कौन प्रदीप्त वस्तु नहीं है?
(A) सूर्य (B) चंद्रमा (C) तारे (D) जलती मोमबत्ती
Correct Answer: (B) चंद्रमा Explanation: चंद्रमा एक प्राकृतिक प्रकाश-स्रोत है, परन्तु प्रदीप्त पदार्थ नहीं है। क्योंकि इसका कोई अपना प्रकाश नहीं होता है।
4. पृथ्वीवासियों के लिए प्रकाश का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?
(A) बिजली का बल्ब (B) सूर्य (C) चंद्रमा (D) मोमबत्ती
Correct Answer: (B) सूर्य
5. प्रकाश किरण-पुंज कितने प्रकार के होते हैं?
(A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार
Correct Answer: (C) तीन
6. इनमें से कौन पारभासी पदार्थ है?
(A) हवा (B) तैलीय कागज (C) लेंस (D) दर्पण
Correct Answer: (B) तैलीय कागज
7. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है?
(A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार
Correct Answer: (B) दो
8. यदि आपतन-कोण i और परावर्तन-कोण r हो, तो इनमें से कौन-सा सत्य है?
(A) i = r (B) i < r (C) i > r (D) इनमें से कोई नहीं
67. यदि किसी बिम्ब के प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी?
(A) वास्तविक और उल्टा (B) वास्तविक और सीधा (C) आभासी और उल्टा (D) आभासी और सीधा
Correct Answer: (A) वास्तविक और उल्टा
68. हमारे घरों में चेहरा देखने के लिए सामान्यतः प्रयोग में आने वाला दर्पण होता है
(A) अवतल दर्पण (B) उत्तल दर्पण (C) समतल दर्पण (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) समतल दर्पण
69. एक गोलीय दर्पण की फोकस-दूरी + 30 cm है। यह दर्पण हो सकता है
(A) अवतल दर्पण (B) उत्तल दर्पण (C) अवतल और उत्तल दर्पण दोनों (D) समतल दर्पण
Correct Answer: (B) उत्तल दर्पण
70. तैलीय कागज होता है
(A) पारदर्शी (B) अपारदर्शी (C) पारभासी (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) पारभासी
71. निम्नलिखित में से किस स्थिति में कोई अवतल दर्पण बिंब से बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बना सकता है?
(A) जब बिंब दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच हो (B) जब बिंब दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच हो (C) जब बिंब दर्पण की वक्रता-त्रिज्या से अधिक दूरी पर हो (D) जब बिंब दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर हो
Correct Answer: (B) जब बिंब दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच हो
72. 10 mm लंबी एक सूई अवतल दर्पण के सामने ऊर्ध्वाधर रखी गई है। इस सूई का 5 mm लंबा प्रतिबिंब दर्पण से 30 cm की दूरी पर बनता है। इस दर्पण की फोकस-दूरी क्या है?
(A) + 60 cm cm (B) – 60 cm (C) + 20 cm (D) – 20 cm
Correct Answer: (D) – 20 cm
73. वाहनों में पीछे के दृश्य को देखने के लिए लगे दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन होता हैै
(A) एक से अधिक (B) शून्य से अधिक और एक से कम (C) शून्य से कम (D) शून्य
Correct Answer: (B) शून्य से अधिक और एक से कम
74. किसी अवतल दर्पण पर आपतित सूर्य-किरणें दर्पण से 15 cm की दूरी पर अभिसरित होती हैं। इस दर्पण के सामने किसी बिंब को कहाँ रखा जाए कि इसके बराबर आकार का प्रतिबिंब प्राप्त हो?
(A) दर्पण से 15 cm की दूरी पर (B) दर्पण से 30 cm की दूरी पर (C) दर्पण से 15 cm और 30 cm की दूरी के बीच (D) दर्पण से 30 cm से अधिक दूरी पर
Correct Answer: (B) दर्पण से 30 cm की दूरी पर
75. निम्नलिखित में से किस दर्पण के द्वारा निश्चित रूप से किसी दूरस्थ ऊँचे भवन का प्रतिबिंब देखा जा सकता है?
(A) केवल समतल दर्पण द्वारा (B) केवल अवतल दर्पण द्वारा (C) केवल उत्तल दर्पण द्वारा (D) उपरोक्त सभी दर्पणों के द्वारा
Correct Answer: (C) केवल उत्तल दर्पण द्वारा
प्रकाश का परावर्तन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
76. टॉर्चों, सर्चलाइटों और वाहनों के हेडलाइटों में बल्ब कहाँ पर लगा होता है?(A) प्रकाश परावर्तक के ध्रुव और फोकस के बीच (B) प्रकाश परावर्तक के फोकस पर (C) प्रकाश परावर्तक के फोकस और वक्रता-केंद्र के बीच (D) प्रकाश परावर्तक के वक्रता-केंद्र पर
Correct Answer: (B) प्रकाश परावर्तक के फोकस पर
77. परावर्तन के नियम लागू होते हैं
(A) केवल समतल दर्पण पर (B) केवल अवतल दर्पण पर (C) केवल उत्तल दर्पण पर (D) सभी प्रकार के दर्पणों पर
Correct Answer: (D) सभी प्रकार के दर्पणों पर
78. कोई बच्चा एक जादुई दर्पण के सामने खड़ा होकर अपना प्रतिबिंब देखता है। वह देखता है कि उसके प्रतिबिंब में उसका सिर बड़ा, शरीर का मध्य भाग बराबर आकार का और पैर छोटे दिखते हैं। इस जादुई दर्पण में शीर्ष से दर्पणों के संयोजन का क्रम क्या है?
79. किसी अवतल दर्पण से 5 सेंटीमीटर की दूरी पर रखी वस्तु का बड़ा अवतल दर्पण के भीतर बनता है। दर्पण की फोकस दूरी है
(A) 5 सेंटीमीटर (B) 5 सेंटीमीटर से अधिक (C) 5 सेंटीमीटर कम (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 5 सेंटीमीटर से अधिक
80. वास्तविक प्रतिबिंब होता है
(A) हमेशा सीधा (B) हमेशा उल्टा (C) कभी सीधा कभी उल्टा (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) हमेशा उल्टा
81. एक मोटरकार के पश्चदर्शी दर्पण में बना प्रतिबिंब होता है –
(A) वस्तु से छोटा (B) वस्तु से बड़ा (C) वस्तु के तुल्य (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) वस्तु से छोटा
82. फोकस से ध्रुव की ओर आने पर अवतल दर्पण में आवर्धन का मान
(A) बढ़ता है (B) घटता है (C) अचर रहता है (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) बढ़ता है
83. यदि अवतल दर्पण का निचला आधा भाग टूट जाए, तो प्रतिबिंब
(A) सीधा बनेगा (B) आधा बनेगा (C) कम तीव्र बनेगा (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) आधा बनेगा
84. एक अवतल दर्पण के प्रधान अक्ष पर चलती चींटी का प्रतिबिम्ब सीधा है तथा बढ़ता जा रहा है। चींटी की गति की दिशा है
(A) फोकस से वक्रता केन्द्र की ओर (B) फोकस से ध्रुव की ओर (C) ध्रुव से फोकस की ओर (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) ध्रुव से फोकस की ओर
------- समाप्त -------
हर साल 10वीं कक्षा की विज्ञान की बोर्ड परीक्षा में “प्रकाश का परावर्तन” अध्याय से 3 से 5 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। तो दोस्तों, इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर याद कर लें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप में या MCQ World (Matric) पर इस पाठ का टेस्ट दें।
जैसा कि पहले बताया गया है कि “प्रकाश का परावर्तन” अध्याय के केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को याद करना पूरा नहीं होगा। आपको इस पाठ के लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय (Subjective Question Answer) को भी जानना-समझना और याद करना बहुत जरूरी है। कक्षा 10 भौतिकी अध्याय 1 Subjective प्रश्न उत्तर (लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-उत्तर) को देखने के लिए Google पर NextGen Study सर्च करें व nextgenstudy.com पर जाएँ। यहाँ भौतिक विज्ञान विषय में अध्याय 1 (प्रकाश का परावर्तन) को Select करें।
पढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें, कभी-कभी शेयर भी करते रहें।