विष के दाँत Question Answer Objective Class 10 Hindi (Prose) Chapter 2 MCQ

Prabhakar
By -
Updated On:
0
Class 10 Hindi (Prose) Chapter 2 MCQ
Table of Contents (toc)

Class 10 Hindi (Prose) Chapter 2 विष के दाँत Question Answer Objective: Introduction

Dear Students, Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 2 MCQ की तलाश करते हुए आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहाँ पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए हिन्दी की पाठयपुस्तक गोधूलि भाग-2 के गद्यखंड के दूसरे अध्याय “विष के दाँत” से सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है।

यहाँ पर प्रकाशित “विष के दाँत” अध्याय की VVI MCQs 10वीं हिन्दी विषय की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


नोट: परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको विष के दाँत VVI MCQ के साथ-साथ इसके Subjective Question Answer का भी अभ्यास करना होगा। इसके बारे में इस पोस्ट के अंत में जानकारी दी गई है।


विष के दाँत Question Answer Objective

नीचे दिए गए “विष के दाँत” पाठ के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। इसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. ‘विष के दाँत’ कहानी के रचयिता कौन है?
(A) अमरकांत
(B) मैक्स मूलर
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) यतीन्द्र मिश्र
Correct Answer: (C) नलिन विलोचन शर्मा

2. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ की विधा है?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) डायरी
(D) रेखाचित्र
Correct Answer: (A) कहानी

3. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था?
(A) 18 फरवरी 1916
(B) 18 मार्च 1916
(C) 8 जनवरी 1916
(D) 12 फरवरी 1916
Correct Answer:- (A) 18 फरवरी 1916

4. नलिन विलोचन शर्मा जी के पिता का नाम क्या था?
(A) स० हि० वा० अज्ञेय
(B) शरत् चन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) रामगोपाल शर्मा
(D) महामहोपाध्याय पंडित रामावतार शर्मा
Correct Answer:- (D) महामहोपाध्याय पंडित रामावतार शर्मा

5. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) मुजफ्फरपुर, बिहार
(B) पटना, बिहार
(C) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(D) कानपुर, उत्तर प्रदेश
Correct Answer:- (B) पटना, बिहार

6. नलिन विलोचन शर्मा का निधन कब हुआ?
(A) 12 मई 1961
(B) 12 सितंबर 1961
(C) 12 फरवरी 1916
(D) 12 नवंबर 1961
Correct Answer:- (B) 12 सितंबर 1961

7. नलिन विलोचन शर्मा कैसे लेखक थे?
(A) वैज्ञानिक
(B) हास्य-व्यंग्य लेखक
(C) आलोचक
(D) अनुवादक
Correct Answer:- (C) आलोचक

8. आलोचकों के अनुसार, प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किनकी कविताओं से हुआ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Correct Answer:- (D) नलिन विलोचन शर्मा

विष के दाँत MCQ


9. विष के दाँत कहानी में किस कुसंस्कार का उदाहरण मिलता है?
(A) लिंग-भेद
(B) जाति-प्रथा
(C) सती-प्रथा
(D) बाल विवाह
Correct Answer:- (A) लिंग-भेद

10. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की थी?
(A) नीली
(B) लाल
(C) उजली
(D) काली
Correct Answer:- (D) काली

11. सेन साहब की मोटरकार की कीमत कितनी थी?
(A) साढ़े नौ हजार
(B) साढ़े सात हजार
(C) साढ़े आठ हजार
(D) साढ़े सात लाख
Correct Answer: (B) साढ़े सात हजार

12. सेन साहब की आँखों का तारा कौन है
(A) खोखा
(B) खोखी
(C) कार
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer: (A) खोखा

13. सेन साहब को कितनी लड़कियाँ थी?
(A) चार
(B) सात
(C) पाँच
(D) छः
Correct Answer:- (C) पाँच

14. ‘मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ।’ – यह कथन किसका है?
(A) मिस्टर सिंह का
(B) मुकर्जी साहब का
(C) गिरधर लाल का
(D) सेन साहब का
Correct Answer: (D) सेन साहब का

कक्षा-10 हिंदी गद्यखंड पाठ-2 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर


15. सेन साहब के कितने बच्चे थे?
(A) चार
(B) सात
(C) छः
(D) पाँच
Correct Answer:- (C) छः

16. मदन किसका बेटा था?
(A) पत्रकार महोदय का
(B) ड्राइवर का
(C) गिरधर लाल का
(D) मुकर्जी साहब का
Correct Answer: (C) गिरधर लाल का

17. गिरधर लाल सेन साहब की फैक्ट्री में क्या था?
(A) किरानी
(B) ड्राइवर
(C) चौकीदार
(D) नौकर
Correct Answer:- (A) किरानी

18. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी?
(A) मिठाई
(B) मार
(C) फटकार
(D) दुत्कार
Correct Answer: (B) मार

19. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली और आरती – ये पाँचों किनकी बेटियाँ थी?
(A) लेखक की
(B) सेन साहब की
(C) गिरधर लाल की
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:- (B) सेन साहब की

20. मोटर को कोई खतरा हो सकता था तो ...... से।
(A) सीमा से
(B) शेफाली से
(C) मदन से
(D) खोखा से
Correct Answer: (D) खोखा से

Bihar Board Class 10th Hindi Chapter 2 Objective Question Answer


21. “महल और झोपड़ीवालों की लड़ाई में अक्सर महलवाले ही जीतते हैं, पर उसी हालत में, जब दुसरे झोपड़ीवाले उनकी मदद अपने खिलाफ करते हैं।” यह किस पाठ की पंक्ति है?
(A) बहादुर
(B) शिक्षा और संस्कृति
(C) मछली
(D) विष के दाँत
Correct Answer:- (D) विष के दाँत

22. ‘संत परंपरा और साहित्य’ किसकी रचना है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) गुणाकर मुले
(D) यतीन्द्र मिश्र
Correct Answer:- (A) नलिन विलोचन शर्मा

23. हिंदी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक कौन है?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) अमरकांत
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) यतीन्द्र मिश्र
Correct Answer:- (C) नलिन विलोचन शर्मा

24. ...... जीवन के नियमों का अपवाद था।
(A) बेटियाँ
(B) खोखा
(C) कार
(D) मदन
Correct Answer:- (B) खोखा

25. ‘साहित्य का इतिहास दर्शन’ किसकी रचना है?
(A) यतीन्द्र मिश्र
(B) अमरकांत
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) गाँधीजी
Correct Answer:- (C) नलिन विलोचन शर्मा

26. खोखा का नाम क्या था?
(A) मदन
(B) काशू
(C) गिरधर
(D) शोख
Correct Answer:- (B) काशू

27. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?
(A) सेन साहब की धर्मपत्नी
(B) गिरधर
(C) सेन साहब
(D) शोफर
Correct Answer: (C) सेन साहब

विष के दाँत Class 10 MCQ


28. सीमा, रजनी, आलो, शेफाली और आरती – ये पाँचों किसकी बहनें थी?
(A) लेखक की
(B) सेन साहब की
(C) मदन की
(D) खोखा की
Correct Answer: (D) खोखा की

29. ‘साहित्य तत्त्व और आलोचना’ किसकी रचना है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अमरकांत
(C) अशोक वाजपेयी
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Correct Answer:- (A) नलिन विलोचन शर्मा

30. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में से कौन हैं?
(A) मछली
(B) भारतीय लिपियों की कहानी
(C) अक्षरों की कहानी
(D) विष के दाँत
Correct Answer: (D) विष के दाँत

31. खोखा के दाँत किसने तोड़े?
(A) मदन ने
(B) सेन साहब ने
(C) मदन के दोस्तों ने
(D) गिरधर ने
Correct Answer: (A) मदन ने

32. ‘स्पेयर द रॉड ऐण्ड स्पॉयल द चाइल्ड।’ विष के दाँत कहानी में यह कथन किसकी है?
(A) लेखक की
(B) सेन साहब की
(C) मदन की
(D) खोखा की
Correct Answer:- (B) सेन साहब की

33. सन् 1959 में नलिन विलोचन शर्मा किस विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग में अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए?
(A) पटना विश्वविद्यालय
(B) राँची विश्वविद्यालय
(C) दिल्ली विश्वविद्यालय
(D) कोलकाता विश्वविद्यालय
Correct Answer:- (A) पटना विश्वविद्यालय

34. सेन साहब अपने बेटे यानी खोखा को क्या बनाना चाहते थे?
(A) डॉक्टर
(B) इंजीनियर
(C) वकील
(D) प्रशासनिक अधिकारी
Correct Answer:- (B) इंजीनियर

विष के दाँत Objective PDF Download


35. मिस्टर सिंह के कार के चक्के की हवा किसने निकाली?
(A) मदन ने
(B) मदन के दोस्तों ने
(C) काशू ने
(D) ड्राइवर ने
Correct Answer:- (C) काशू ने

36. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म ....... ई० में हुआ?
(A) 1914
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1917
Correct Answer:- (C) 1916

37. ‘दृष्टिकोण’ किसकी रचना है?
(A) गाँधीजी
(B) गुणाकर मुले
(C) अशोक वाजपेयी
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Correct Answer:- (D) नलिन विलोचन शर्मा

38. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल दिया था?
(A) मदन के अनुसार
(B) खोखा के अनुसार
(C) बेटियों के अनुसार
(D) गिरधर के अनुसार
Correct Answer: (B) खोखा के अनुसार

39. ‘ऐसे ही‌ लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर और डाकू बनते हैं।’ यहाँ सेन साहब ने कैसे लड़कों की बात कही है?
(A) काशू जैसे
(B) शोफर जैसे
(C) मदन जैसे
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:- (C) मदन जैसे

40. कौन धूल में पड़ोसियों के साथ लट्टू नचा रहा था?
(A) काशू
(B) मदन
(C) गिरधर
(D) सेन साहब का ड्राइवर
Correct Answer:- (B) मदन

41. ....... इसी उम्र में नौकरों पर, अपनी बहनों पर हाथ चला देता था।
(A) काशू
(B) मदन
(C) गिरधर
(D) सेन साहब
Correct Answer:- (A) काशू

Class 10 Hindi Chapter 2 MCQ


42. कौन अक्सर अपने पिता के हाथों पिटता था?
(A) खोखा
(B) मदन
(C) मदन का दोस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:- (B) मदन

43. सेन साहब की लड़कियाँ कैसी हैं?
(A) बातूनी
(B) झगड़ालू
(C) कामचोर
(D) सुशील
Correct Answer: (D) सुशील

44. काशू कौन था?
(A) सेन साहब का बेटा
(B) गिरधर का बेटा
(C) मिस्टर सिंह का बेटा
(D) पत्रकार महोदय का बेटा
Correct Answer:- (A) सेन साहब का बेटा

45. ‘हंस कौओं की जमात में शामिल होने के लिए ललक गया।’ यहाँ हंस का संबोधन किसके लिए किया गया है?
(A) खोखा के लिए
(B) मदन के लिए
(C) मदन के दोस्तों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:- (A) खोखा के लिए

46. मदन ने खोखा के कितने दाँत तोड़ डाले?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
Correct Answer:- (C) दो

47. खोखा किस भाषा का शब्द है?
(A) हिन्दी
(B) नेपाली
(C) बंग्ला
(D) उड़िया
Correct Answer:- (C) बंग्ला

48. ‘विष के दाँत’ शीर्षक कहानी समाज के किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है?
(A) उच्चवर्ग
(B) मध्यवर्ग
(C) निम्नवर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:- (B) मध्यवर्ग

49. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ किस कहानी संग्रह से लिया गया है?
(A) मित्र-मिलन
(B) कुहासा
(C) मौत का नगर
(D) विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ
Correct Answer: (D) विष के दाँत तथा अन्य कहानियाँ

50. लेखक नलिन विलोचन शर्मा की माता का नाम क्या था?
(A) लीलावती शर्मा
(B) रत्नावती शर्मा
(C) कमलावती शर्मा
(D) प्रभावती शर्मा
Correct Answer: (B) रत्नावती शर्मा
------- समाप्त -------

प्रति वर्ष 10वीं कक्षा हिन्दी विषय की बोर्ड परीक्षा में “विष के दाँत” अध्याय से 1 से 3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। तो दोस्तों, इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर याद कर लें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप में या MCQ World (Matric) पर इस पाठ का टेस्ट दें।

Telegram Group :
MCQ World (Matric) :

विष के दाँत के महत्वपूर्ण Subjective (लघु उत्तरीय) प्रश्न-उत्तर

विष के दाँत notes और इस पाठ के VVI Subjective Question (लघु उत्तरीय प्रश्न-उत्तर) को देखने के लिए Google पर NextGen Study सर्च करें व nextgenstudy.com पर जाएँ। यहाँ हिन्दी विषय में विष के दाँत (पाठ-2) को Select करें।

पढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें, कभी-कभी शेयर भी करते रहें।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. More Details
Ok, Go it!