Class 10 Hindi (Prose) Chapter 1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा Question Answer Objective
By -Prabhakar
Updated On:March 21, 2025
0
Table of Contents (toc)
Class 10 Hindi (Prose) Chapter 1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा Question Answer Objective: Introduction
Dear Students, Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 1 MCQ की तलाश करते हुए आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहाँ पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए हिन्दी की पाठयपुस्तक गोधूलि भाग-2 के गद्यखंड के पाठ-1 “श्रम विभाजन और जाति प्रथा” से सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है।
यहाँ पर प्रकाशित “श्रम विभाजन और जाति प्रथा” अध्याय की VVI MCQs 10वीं हिन्दी विषय की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नोट: परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको Shram Vibhajan Aur Jati Pratha MCQ के साथ-साथ इसके Subjective Question Answer का भी अभ्यास करना होगा। इसके बारे में इस पोस्ट के अंत में जानकारी दी गई है।
श्रम विभाजन और जाति प्रथा Question Answer Objective
नीचे दिए गए “श्रम विभाजन और जाति प्रथा” पाठ के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। इसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।
किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।
1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ शीर्षक पाठ के लेखक का नाम क्या है?
(A) डॉ भीमराव अंबेडकर (B) मैक्स मूलर (C) अशोक वाजपेयी (D) विनोद कुमार शुक्ल
Correct Answer: (A) डॉ भीमराव अंबेडकर
2. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म (B) हू आर शूद्राज (C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट (D) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(A) बेरोजगारी (B) गरीबी (C) अमीरी (D) उद्योग-धंधों की कमी
Correct Answer: (D) उद्योग-धंधों की कमी
11. भारत में जाति-प्रथा किसका एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण बनी हुई हैं?
(A) गरीबी का (B) बेरोजगारी का (C) भ्रष्टाचार का (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) बेरोजगारी का
12. भारत में जाति-प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों?
(A) भेदभाव के कारण (B) शोषण के कारण (C) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण (D) गरीबी के कारण
Correct Answer: (C) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण
13. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भातृत्व पर आधारित होगा।’ किसने कहा?
(A) भीमराव अम्बेडकर ने (B) अज्ञेय ने (C) बिरजू महाराज ने (D) मैक्स मूलर ने
Correct Answer: (A) भीमराव अम्बेडकर ने
कक्षा-10 हिंदी गद्यखंड पाठ-1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
14. भीमराव अम्बेडकर किस विडंबना की बात करते है?
(A) जातिवाद के पोषकों की कमी होने की (B) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं होने की (C) जातिवाद के विरोध की (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं होने की
15. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र (C) मध्य प्रदेश (D) गुजरात
Correct Answer: (C) मध्य प्रदेश
16. भारत में बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण है
(A) जाति-प्रथा (B) दहेज-प्रथा (C) बाल-विवाह प्रथा (D) सती-प्रथा
Correct Answer: (A) जाति-प्रथा
17. ‘द राइज एण्ड फॉल ऑफ द हिंदू वीमेन’ के लेखक है
(A) रामविलास शर्मा (B) गुणाकर मुले (C) हजारी प्रसाद द्विवेदी (D) भीमराव अंबेडकर
Correct Answer: (D) भीमराव अंबेडकर
18. ‘लोकतंत्र शासन की एक पद्धति ही नहीं है, लोकतंत्र मूलतः सामूहिक दिनचर्या की एक रीति तथा समाज के सम्मिलित अनुभवों के आदान-प्रदान का नाम है।’ ऐसा किसने कहा है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद ने (B) महात्मा गाँधी ने (C) भीमराव अम्बेडकर ने (D) मैक्समूलर ने
Correct Answer: (C) भीमराव अम्बेडकर ने
19. लेखक के अनुसार हिंदू-धर्म की जाति-प्रथा किसी व्यक्ति को कैसा पेशा चुनने की अनुमति देती है?
(A) व्यक्ति के रुचि के पेशा को (B) व्यक्ति जिस पेशा में पारंगत हो (C) व्यक्ति के पैतृक पेशा को (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) व्यक्ति के पैतृक पेशा को
20. निम्नलिखित में से किस पाठ के लेखक भीमराव अंबेडकर है?
(A) भारत से हम क्या सीखें (B) श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा (C) नागरी-लिपि (D) परंपरा का मूल्यांकन
Correct Answer: (B) श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा
Bihar Board Class 10th Hindi Chapter 1 Objective Question Answer
21. भारतीय संविधान का निर्माता किसे कहा जाता है?
(A) मैक्स मूलर को (B) महात्मा गाँधी को (C) डॉ राजेंद्र प्रसाद को (D) भीमराव अंबेडकर को
Correct Answer: (D) भीमराव अंबेडकर को
22. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था
(A) एक राजसी परिवार में (B) एक उच्च वर्गीय परिवार में (C) एक दलित परिवार में (D) एक अँग्रेजी परिवार में
Correct Answer: (C) एक दलित परिवार में
23. जाति-प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए है?
(A) स्वतंत्रता का (B) भातृत्व का (C) श्रमिक विभाजन का (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) श्रमिक विभाजन का
24. भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा बाबा साहेब के संपूर्ण वाङ्गमय को हिंदी में 21 खंडो में प्रकाशित किया गया है?
(A) गृह मंत्रालय (B) कल्याण मंत्रालय (C) विदेश मंत्रालय (D) लघु उद्योग मंत्रालय
Correct Answer: (B) कल्याण मंत्रालय
25. भारत में जाति-प्रथा बेरोजगारी का एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण बनी हुई है, क्योंकि
(A) यह पैतृक पेशा को चुनने की अनुमति नहीं देता है। (B) यह व्यक्ति को पेशा-परिवर्तन की अनुमति देता है। (C) यह व्यक्ति को पेशा-परिवर्तन की अनुमति नहीं देता है। (D) यह सभी व्यक्तियों को अनुपयुक्त पेशा उपलब्ध कराता है।
Correct Answer: (C) यह व्यक्ति को पेशा-परिवर्तन की अनुमति नहीं देता है।
26. आधुनिक सभ्य समाज किस लिए श्रम-विभाजन को आवश्यक मानता है?
(A) भाई चारे के लिए (B) रूढ़िवादिता के लिए (C) कार्य-कुशलता के लिए (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) कार्य-कुशलता के लिए
27. भीमराव अंबेडकर के विख्यात भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ का हिंदी रूपांतरण किसने किया?
(A) ललई सिंह यादव (B) ददई सिंह यादव (C) दलई सिंह यादव (D) ललन सिंह यादव
Correct Answer: (A) ललई सिंह यादव
श्रम विभाजन और जाति प्रथा Class 10 MCQ
28. भीमराव अंबेडकर के विख्यात भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ का हिंदी रूपांतरण का नाम क्या है?
(A) जाति-भेद का उच्छेद (B) जाति-प्रथा का विश्लेषण (C) श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा (D) जाति-भेद का विच्छेद
Correct Answer: (A) जाति-भेद का उच्छेद
29. ‘बुद्धा एण्ड हिज धम्मा’ के लेखक कौन है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा (B) यतीन्द्र मिश्र (C) गुणाकर मुले (D) भीमराव अंबेडकर
Correct Answer: (D) भीमराव अंबेडकर
30. इनमें से किस पुस्तक के लेखक भीमराव अंबेडकर है?
(A) हिंदुइज्म (B) द राइज एण्ड फॉल ऑफ द हिंदू वीमेन (C) द राइज एण्ड फॉल ऑफ द हिंदुइज्म (D) हू आर अनटचेबल्स
Correct Answer: (B) द राइज एण्ड फॉल ऑफ द हिंदू वीमेन
31. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का निधन कहाँ हुआ?
(A) दिल्ली (B) मुंबई (C) न्यूयॉर्क (D) शिकागो
Correct Answer: (A) दिल्ली
32. ‘द अनटचेबल्स’ के लेखक कौन है?
(A) भीमराव अंबेडकर (B) विनोद कुमार शुक्ल (C) गुणाकर मुले (D) यतीन्द्र मिश्र
40. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म ......... ई० में हुआ?
(A) 1871 (B) 1881 (C) 1891 (D) 1861
Correct Answer: (C) 1891
41. भारत के संविधान निर्माण में किसकी महती भूमिका रही?
(A) महात्मा गाँधी (B) ज्योतिबा फुले (C) भीमराव अंबेडकर (D) सी० राजगोपालाचारी
Correct Answer: (C) भीमराव अंबेडकर
Class 10 Hindi Chapter 1 MCQ
42. भीमराव अंबेडकर ने आज के उद्योगों में गरीबी और उत्पीड़न से भी बड़ी समस्या क्या बताई है?
(A) मिल-मालिकों की तानाशाही (B) निर्धारित समय से अधिक समय तक काम करना (C) मजदूरों की आय कम होना (D) निर्धारित कार्य को अरुचि के साथ विवशतावश करना
Correct Answer: (D) निर्धारित कार्य को अरुचि के साथ विवशतावश करना
43. भीमराव अम्बेडकर ने सच्चे लोकतंत्र की स्थापना के लिए क्या आवश्यक माना है?
(A) साथियों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव (B) साथियों के प्रति दया का भाव (C) साथियों के प्रति द्वेष का भाव (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) साथियों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव
44. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म किस परिवार में हुआ था?
(A) ब्राह्मण (B) कायस्थ (C) क्षत्रिय (D) दलित
Correct Answer: (D) दलित
45. भीमराव अंबेडकर के चिंतन एवं रचनात्मकता के प्रेरक व्यक्ति कौन थे?
(A) बुद्ध (B) कबीर (C) ज्योतिबा फुले (D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी
46. ‘हू आर शूद्राज’ किनकी रचना है?
(A) भीमराव अंबेडकर की (B) अमरकांत की (C) महात्मा गाँधी की (D) यतींद्र मिश्र की
Correct Answer: (A) भीमराव अंबेडकर की
47. बाबा साहेब अंबेडकर संपूर्ण वाङ्गमय भारत सरकार के कल्याण मंत्रालय द्वारा कितने खंडों में प्रकाशित हुआ है?
(A) 18 खंडों में (B) 19 खंडों में (C) 20 खंडों में (D) 21 खंडों में
Correct Answer: (D) 21 खंडों में
------- समाप्त -------
प्रति वर्ष 10वीं कक्षा हिन्दी विषय की बोर्ड परीक्षा में “श्रम विभाजन और जाति प्रथा” अध्याय से 1 से 3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। तो दोस्तों, इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर याद कर लें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप में या MCQ World (Matric) पर इस पाठ का टेस्ट दें।
Telegram Group :
MCQ World (Matric) :
श्रम विभाजन और जाति-प्रथा के महत्वपूर्ण Subjective (लघु उत्तरीय) प्रश्न-उत्तर
श्रम विभाजन और जाति-प्रथा notes और इस पाठ के VVI Subjective Question (लघु उत्तरीय प्रश्न-उत्तर) को देखने के लिए Google पर NextGen Study सर्च करें व nextgenstudy.com पर जाएँ। यहाँ हिन्दी विषय में श्रम विभाजन और जाति-प्रथा (पाठ-1) को Select करें।
पढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें, कभी-कभी शेयर भी करते रहें।