रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण MCQ Class 10 Chemistry Chapter 1 Objective Questions in Hindi
By -Prabhakar
Updated On:March 21, 2025
0
Table of Contents (toc)
Class 10 Chemistry Chapter 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण MCQ: Introduction
Dear Students, Bihar Board Class 10 Chemistry Chapter 1 MCQ की तलाश करते हुए आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहाँ बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए रसायन विज्ञान के पाठयपुस्तक की पाठ-1 “रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण” से सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है।
यहाँ पर प्रकाशित “रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण” अध्याय की VVI MCQs 10वीं विज्ञान विषय की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नोट: परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण MCQ के साथ-साथ Chemical Reaction and Equation पाठ के Subjective Question Answer का भी अभ्यास करना होगा। इसके बारे में इस पोस्ट के अंत में जानकारी दी गई है।
Class 10 Chemistry Chapter 1 Objective Questions in Hindi
नीचे दिए गए “रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण” पाठ के प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। इसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।
किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।
1. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है
(A) अभिकारक (B) उत्पाद (C) अवकारक (D) इनमें सभी
Correct Answer: (A) अभिकारक
2. किसी रासायनिक अभिक्रिया के दौरान बनने वाले नये पदार्थ को कहा जाता है
(A) अभिकारक का द्रव्यमान उत्पाद से अधिक होता है। (B) उत्पाद का द्रव्यमान अभिकारक से अधिक होता है। (C) अभिकारक और उत्पाद दोनों का द्रव्यमान बराबर होता है। (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) अभिकारक और उत्पाद दोनों का द्रव्यमान बराबर होता है।
27. रासायनिक अभिक्रिया के पहले एवं उसके पश्चात प्रत्येक तत्व के .......... की संख्या समान होती है।
(A) परमाणुओं की (B) अणुओं की (C) आयनों की (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) परमाणुओं की
28. कोई रासायनिक समीकरण संतुलित कहा जाता है, जब
(A) अभिकारक और उत्पाद के प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान हो। (B) अभिकारक और उत्पाद के प्रत्येक तत्व के अणुओं की संख्या समान हो। (C) अभिकारक और उत्पाद के प्रत्येक तत्व के आयनों की संख्या समान हो। (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) अभिकारक और उत्पाद के प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान हो।
29. हिट एंड ट्रायल विधि क्या है?
(A) परमाणुओं को सांकेतिक रूप में लिखने की विधि (B) रासायनिक अभिक्रिया को संकेत में लिखने की विधि (C) रासायनिक समीकरण को संतुलित करने की विधि (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) रासायनिक समीकरण को संतुलित करने की विधि
30. वह अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते है, उसे कौन-सी अभिक्रिया कहते है?
34. कैल्सियम कार्बोनेट (चूना-पत्थर) को गर्म करने पर ठोस कैल्सियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्पादन होता है। यह कौन-सी अभिक्रिया का उदाहरण है?
42. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोलिक अम्ल डालने से क्या होता है?
(A) हाइड्रोजन गैस और आयरन क्लोराइड बनता है। (B) क्लोरीन गैस और आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है। (C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है। (D) आयरन क्लोराइड और जल बनता है।
Correct Answer: (A) हाइड्रोजन गैस और आयरन क्लोराइड बनता है।
43. लोहे की कीलों को कॉपर सल्फेट के विलियन में डूबोने पर क्या होता है?
(A) आयरन सल्फाइड और कॉपर का बनता है। (B) आयरन सल्फेट, कॉपर और जल बनता है। (C) आयरन सल्फेट और कॉपर बनता है। (D) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
Correct Answer: (C) आयरन सल्फेट और कॉपर बनता है।
44. चिप्स आदि तैलीय तथा वसायुक्त खाद्य-पदार्थों का उपचयन रोकने के लिए इनके पैकेट में कौन-सी गैस भरी जाती है?
(A) ऑक्सीजन का वियोग (B) हाइड्रोजन का योग (C) इलेक्ट्रॉन का ग्रहण (D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (D) उपरोक्त सभी
56. निम्नलिखित में से कौन एक रासायनिक परिवर्तन है?
(A) जल को इसके क्वथनांक पर गर्म कर जलवाष्प में बदलना (B) बर्फ के गलने पर जल का बनना (C) जल में नमक का घुलना (D) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
Correct Answer: (D) द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
57. निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्रम रासायनिक अभिक्रिया को प्रदर्शित करता है?
(A) वायु का द्रवीकरण (B) खुले वातावरण में चीनी से भरे प्याली में पेट्रोल रखना (C) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर के तार को गर्म करना (D) एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन गैस का भंडारण
Correct Answer: (B) खुले वातावरण में चीनी से भरे प्याली में पेट्रोल रखना
58. निम्नलिखित में से कौन भौतिक परिवर्तन है?
(A) अमोनियम क्लोराइड का ऊर्ध्वपातन (B) पेट्रोल का वाष्पीकरण (C) आयरन की छड़ को रक्त तप्त अवस्था तक गर्म करना (D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (D) उपरोक्त सभी
59. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन है?
(A) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (एल० पी० जी०) का दहन (B) दूध का दही बनना (C) जल में सोडियम क्लोराइड का घुलना (D) विकल्प (A) और (B) दोनों सही है।
Correct Answer: (D) विकल्प (A) और (B) दोनों सही है।
60. तेल के नमूने को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(A) ऑक्सीजन अथवा नाइट्रोजन (B) कार्बन डाइऑक्साइड अथवा हीलियम (C) नाइट्रोजन अथवा हीलियम (D) कार्बन डाइऑक्साइड अथवा ऑक्सीजन
Correct Answer: (C) नाइट्रोजन अथवा हीलियम
रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण Objective Questions
61. प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस बनाने के लिए निम्नलिखित अभिक्रिया प्रयुक्त होती है। 2KClO₃ + ऊष्मा + उत्प्रेरक ➞ 2KCl + 3O₂ उपरोक्त अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह एक अपघटन अभिक्रिया है और ऊष्माशोषी प्रकृति का है। (B) यह एक संयोजन अभिक्रिया है और ऊष्माशोषी प्रकृति का है। (C) यह एक अपघटन अभिक्रिया है और ऊष्माक्षेपी प्रकृति का है। (D) यह प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया है और ऊष्माक्षेपी प्रकृति का है।
Correct Answer: (A) यह एक अपघटन अभिक्रिया है और ऊष्माशोषी प्रकृति का है।
62. उपचायक या ऑक्सीकारक वह पदार्थ है जो रासायनिक अभिक्रिया में दुसरे अभिकारक को
(A) ऑक्सीकृत करता है। (B) अवकृत करता है। (C) नाइट्रीकृत करता है। (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) ऑक्सीकृत करता है।
63. निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा तैलीय तथा वसायुक्त खाद्य-पदार्थों का उपचयन (ऑक्सीकरण) रोका जा सकता है?
(A) इन्हें वायुरोधी बर्तन में रखकर (B) प्रति ऑक्सीकारक (एंटी ऑक्सीडेंट) मिलाकर (C) इनके पैकेट से ऑक्सीजन हटा कर उसमें नाइट्रोजन गैस भरकर (D) उपरोक्त सभी विधियों द्वारा
Correct Answer: (D) उपरोक्त सभी विधियों द्वारा
64. निम्नलिखित में से कौन-सी समीकरण अभिकारकों और उत्पादों के सही संकेत चिह्न के साथ-साथ उनके सही अवस्था को भी प्रदर्शित करता है?
65. अपचायक या अवकारक वह पदार्थ है जो रासायनिक अभिक्रिया में दुसरे अभिकारक को
(A) ऑक्सीकृत करता है। (B) अवकृत करता है। (C) नाइट्रीकृत करता है। (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) अवकृत करता है।
66. जब किसी रासायनिक अभिक्रिया के समय किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास होता है, तो इस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) अवक्षेपण (B) संक्षारण (C) अवकरण (D) ऑक्सीकरण
Correct Answer: (C) अवकरण
67. Fe₂O₃ + 3CO ➞ 2Fe + 3CO₂ ; उपरोक्त अभिक्रिया में ऑक्सीकारक और अवकारक क्रमशः है
(A) Fe₂O₃, CO (B) CO, Fe₂O₃ (C) Fe, CO₂ (D) CO₂, Fe
Correct Answer: (A) Fe₂O₃, CO
68. अभिक्रिया 2H₂ + O₂ ➞ 2H₂O के लिए सही कथन है
(A) हाइड्रोजन ऑक्सीकारक है जबकि ऑक्सीजन अवकारक है। (B) ऑक्सीजन ऑक्सीकारक है जबकि हाइड्रोजन अवकारक है। (C) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दोनों अवकारक है। (D) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दोनों ऑक्सीकारक है।
Correct Answer: (B) ऑक्सीजन ऑक्सीकारक है जबकि हाइड्रोजन अवकारक है।
69. निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए कौन-सा कथन सही है? 2H₂ + O₂ ➞ 2H₂O
(A) हाइड्रोजन का ऑक्सीकरण (B) ऑक्सीजन का ऑक्सीकरण (C) जल का ऑक्सीकरण (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) हाइड्रोजन का ऑक्सीकरण
70. निम्नलिखित अभिक्रिया में ऑक्सीकारक और अवकारक क्रमशः कौन-कौन है? CuSO₄ + Zn ➞ ZnSO₄ + Cu
71. रासायनिक समीकरण में अभिकारक को किस ओर लिखा जाता है?
(A) बायीं ओर (B) दायीं ओर (C) बीच में (D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर: (A) बायीं ओर
72. रासायनिक समीकरण में उत्पाद को किस ओर लिखा जाता है?
(A) बायीं ओर (B) दायीं ओर (C) बीच में (D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) दायीं ओर
73. चूना-जल का रासायनिक सूत्र है
(A) CaO (B) CaCl₂ (C) CaOCl₂ (D) Ca(OH)₂
Correct Answer: (D) Ca(OH)₂
74. बुझा हुआ चूना का रासायनिक सूत्र है
(A) CaO (B) CaCl₂ (C) CaOCl₂ (D) Ca(OH)₂
Correct Answer: (D) Ca(OH)₂
75. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है?
(A) श्वेत (B) पीला (C) लाल (D) हरा
Correct Answer: (B) पीला
76. कॉपर सल्फेट के विलियन का रंग कैसा होता है?
(A) नीला (B) पीला (C) लाल (D) हरा
Correct Answer: (A) नीला
77. बिना बुझा हुआ चूना का रासायनिक सूत्र है
(A) CaO (B) CaCl₂ (C) CaOCl₂ (D) Ca(OH)₂
Correct Answer: (A) CaO
78. अभिक्रिया, जिसमें एकल यौगिक प्रतिक्रिया कर दो या दो से अधिक पदार्थों का निर्माण करते हैं
(A) संकलन (B) वियोजन (C) संयोजन (D) विस्थापन
Correct Answer: (B) वियोजन
79. अभिक्रिया, जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ प्रतिक्रिया कर एकल यौगिक का निर्माण करते हैं
(A) अपघटन (B) वियोजन (C) संयोजन (D) विस्थापन
Correct Answer: (C) संयोजन
80. रासायनिक समीकरण के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) अभिकारक को बायीं ओर लिखा जाता है। (B) उत्पाद को दायीं ओर लिखा जाता है। (C) तीर का सिरा अभिकारक की ओर रहता है। (D) तीर का सिरा उत्पाद की ओर रहता है।
Correct Answer: (C) तीर का सिरा अभिकारक की ओर रहता है।
------- समाप्त -------
हर साल 10वीं कक्षा की विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा में “रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण” अध्याय से 2 से 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। तो दोस्तों, इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर याद कर लें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप में या MCQ World (Matric) पर इस पाठ का टेस्ट दें।
जैसा कि पहले बताया गया है कि “रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण” अध्याय के केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को याद करना पूरा नहीं होगा। आपको इस पाठ के लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय (Subjective Question Answer) को भी जानना-समझना और याद करना बहुत जरूरी है। कक्षा 10 रसायनशास्त्र अध्याय 1 Subjective प्रश्न उत्तर (लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-उत्तर) को देखने के लिए Google पर NextGen Study सर्च करें व nextgenstudy.com पर जाएँ। यहाँ रसायन विज्ञान विषय में अध्याय 1 (रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण) को Select करें।
पढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें, कभी-कभी शेयर भी करते रहें।