जैव प्रक्रम: पोषण MCQ Class 10 Biology Chapter 1 Objective Questions in Hindi

Prabhakar
By -
Updated On:
0
Class 10 Biology Chapter 1 Objective Questions

Class 10 Biology Chapter 1 जैव प्रक्रम: पोषण MCQ: Introduction

Dear Students, Bihar Board Class 10 Biology Chapter 1 MCQ की तलाश करते हुए आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहाँ बिहार बोर्ड कक्षा 10 के लिए जीव विज्ञान के पाठयपुस्तक की पाठ-1 “जैव प्रक्रम: पोषण” से सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (VVI Objective Questions) का संकलन किया गया है।

यहाँ पर प्रकाशित “जैव प्रक्रम: पोषण” अध्याय की VVI MCQs आपके विज्ञान विषय की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


नोट: परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको जैव प्रक्रम: पोषण MCQ के साथ-साथ Life Processes: Nutrition पाठ के Subjective Question Answer का भी अभ्यास करना होगा। इसके बारे में इस पोस्ट के अंत में जानकारी दी गई है।


Class 10 Biology Chapter 1 Objective Questions in Hindi

नीचे दिए गए “जैव प्रक्रम: पोषण” पाठ के प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। इसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. कोई वस्तु सजीव है, इसके निर्धारण का सबसे उपयुक्त प्रमाण है
(A) वस्तु का चलायमान होना
(B) वस्तु का बोलना
(C) वस्तु की आण्विक गति
(D) वस्तु की जीव गति
Correct Answer: (C) वस्तु की आण्विक गति

2. इनमें से किसे सजीव और निर्जीव के बीच की कड़ी मानी जाती है?
(A) जीवाणु को
(B) विषाणु को
(C) कवक को
(D) प्रोटोजोआ को
Correct Answer: (B) विषाणु को

3. वे सभी प्रक्रम, जो सम्मिलित रूप से जीवों के अनुरक्षण कार्य करते हैं, क्या कहलाते हैं?
(A) जैव प्रक्रम
(B) अजैव प्रक्रम
(C) रक्षा प्रक्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) जैव प्रक्रम

4. किस जैव प्रक्रम के द्वारा ऊर्जा के स्रोत बाहर से जीव के शरीर में स्थानांतरित होते हैं?
(A) परिसंचरण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) पोषण
Correct Answer: (D) पोषण

कक्षा 10 जीव विज्ञान पाठ 1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर


5. निम्नलिखित वाक्य में खाली स्थान पर क्या आएगा?
जीवों के शरीर में क्षति तथा टूट-फूट रोकने के लिए .......... आवश्यक होता है।
(A) परिसंचयन
(B) प्रतिरक्षण
(C) अनुरक्षण
(D) परिवहन
Correct Answer: (C) अनुरक्षण

6. सजीवों द्वारा खाद्य पदार्थ या पोषक तत्वों को ग्रहण करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) नियंत्रण
(B) प्रजनन
(C) पोषण
(D) समन्वय
Correct Answer: (C) पोषण

7. जीवन के अनुरक्षण के लिए आवश्यक है
(A) जैव प्रक्रम
(B) अजैव प्रक्रम
(C) रक्षा प्रक्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) जैव प्रक्रम

8. जीवों में पोषण की कितनी विधियाँ पायी जाती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Correct Answer: (B) दो

9. पोषण की प्रक्रिया, जिसमें जीव अपना भोजन स्वयं संश्लेषित करता है, कहलाती है
(A) परपोषण
(B) स्वपोषण
(C) विषमपोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) स्वपोषण

10. स्वपोषण की प्रक्रिया पायी जाती है
(A) हरे पौधों में
(B) कवकों में
(C) जंतुओं में
(D) परजीवियों में
Correct Answer: (A) हरे पौधों में

जीव विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 1 जैव प्रक्रम पोषण MCQ


11. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) क्लोरोफिल
(B) CO₂ और जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (D) उपरोक्त सभी

12. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है
(A) हरे पौधों में
(B) कवकों में
(C) जंतुओं में
(D) परजीवियों में
Correct Answer: (A) हरे पौधों में

13. सभी हरे पौधे होते हैं
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) परजीवी
(D) परपोषी
Correct Answer: (A) स्वपोषी

14. प्रकाश संश्लेषण कब होता है?
(A) रात में
(B) दिन में
(C) दिन-रात
(D) केवल सुबह-शाम
Correct Answer: (B) दिन में

15. इनमें से कौन स्वपोषी है?
(A) हरे पौधे
(B) कवक
(C) अमीबा
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (A) हरे पौधे

16. प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक है
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड और जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (D) उपरोक्त सभी

17. प्रकाश-संश्लेषण अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद के रूप में निर्मित होता है
(A) ग्लूकोज
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) ग्लूकोज

18. मैंग्नीशियम पाया जाता है
(A) वर्णी लवक में
(B) क्लोरोफिल में
(C) लाल रक्त कणिकाओं में
(D) श्वेत रक्त कणिकाओं में
Correct Answer: (B) क्लोरोफिल में

19. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है
(A) लाल
(B) हरा
(C) नीला
(D) सफेद
Correct Answer: (B) हरा

20. स्टोमेटा (पत्तियों में उपस्थित छिद्र) के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है?
(A) द्वार‌ कोशिकाएँ
(B) चालनी कोशिकाएँ
(C) सहचर कोशिकाएँ
(D) मूल रोम
Correct Answer: (A) द्वार‌ कोशिकाएँ

जैव प्रक्रम: पोषण MCQ


21. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र निम्नलिखित में से कौन है?
(A) C₁₂H₂₂O₁₁
(B) C₆H₆O₆
(C) C₆H₂O₆
(D) C₆H₁₂O₆
Correct Answer: (D) C₆H₁₂O₆

22. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान होता है
(A) केवल पत्तियों के सतह से
(B) पत्तियों और तना के सतह से
(C) पत्तियों और जड़ के सतह से
(D) पत्तियों, तना और जड़ के सतह से
Correct Answer: (D) पत्तियों, तना और जड़ के सतह से

23. स्वपोषी जीव की कार्बन तथा ऊर्जा संबंधी आवश्यकता किसके द्वारा पूरी होती है?
(A) प्रकाश-संश्लेषण द्वारा
(B) प्रकाश-उत्सर्जन द्वारा
(C) अवशोषण द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) प्रकाश-संश्लेषण द्वारा

24. प्रकाश-संश्लेषण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) क्लोरोफिल प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण करता है।
(B) जल के अणु हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में अपघटित होते हैं।
(C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन में अपघटित होता है।
(D) कार्बन डाइऑक्साइड कार्बोहाइड्रेट में अपचयित होता है।
Correct Answer: (C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन में अपघटित होता है।

25. प्रकाश-संश्लेषण अभिक्रिया में उपोत्पाद के रूप में निर्मित होता है
(A) ग्लूकोज
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) ऑक्सीजन

26. पत्तियों की कोशिकाओं में पाये जाने वाले हरे रंग के कोशिकांग को क्या कहा जाता है?
(A) क्लोरोफिल
(B) क्लोरोप्लास्ट्स
(C) ल्यूकोप्लास्ट्स
(D) ल्यूकोफिल
Correct Answer: (B) क्लोरोप्लास्ट्स

27. क्लोरोफिल पाया जाता है
(A) हरित लवक में
(B) अवर्णी लवक में
(C) सभी वर्णी लवक में
(D) श्वेत लवक में
Correct Answer: (A) हरित लवक में

28. निम्नलिखित में से किसमें सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करने की क्षमता होती है?
(A) क्लोरोफिल में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) क्लोरोफिल में

29. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया आदि से अंत तक पौधों के किस भाग में होती है?
(A) क्लोरोफिल में
(B) हरित लवक (क्लोरोप्लास्ट) में
(C) मृत कोशिकाओं में
(D) मूल रोमों में
Correct Answer: (B) हरित लवक (क्लोरोप्लास्ट) में

30. प्रकाश-संश्लेषी अंग किसे कहा जाता है?
(A) पत्तियों को
(B) क्लोरोफिल को
(C) क्लोरोप्लास्ट को
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) पत्तियों को

Class 10 Biology Chapter 1 MCQ


31. हरित लवक (क्लोरोप्लास्ट) पाया जाता है
(A) पत्तियों में
(B) तना में
(C) जड़ों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) पत्तियों में

32. मशरूम (गोबरछत्ता) में कौन सा पोषण पाया जाता है?
(A) परजीवी
(B) सम भोजी
(C) स्वपोषी
(D) मृतजीवी
Correct Answer: (D) मृतजीवी

33. किसकी उपस्थिति के कारण पौधे एवं इसकी पत्तियों का रंग हरा होता है?
(A) क्लोरोफिल
(B) ल्यूकोप्लास्ट्स
(C) फाइटोक्रोम
(D) ल्यूकोफिल
Correct Answer: (A) क्लोरोफिल

34. पौधों में भोजन किस रूप में जमा होता है
(A) ग्लाइकोजेन
(B) प्रोटीन
(C) स्टार्च (मंड)
(D) फैटी एसिड
Correct Answer: (C) स्टार्च (मंड)

35. कवक में पोषण की कौन सी विधि पाई जाती हैं?
(A) मृतजीवी
(B) सम भोजी
(C) स्वपोषी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) मृतजीवी

36. अमरबेल (एक प्रकार का पौधा) में पोषण की कौन-सी विधि पायी जाती है?
(A) मृतजीवी पोषण
(B) सम भोजी पोषण
(C) स्वपोषण
(D) परजीवी पोषण
Correct Answer: (D) परजीवी पोषण

37. पोषण की वह प्रक्रिया, जिसमें जीव दुसरे पौधों या जंतुओं के संपर्क में रहकर उन्हें मारे बिना ही उनसे ‌अपना भोजन प्राप्त करते हैं, क्या कहलाती है?
(A) मृतजीवी पोषण
(B) सम भोजी पोषण
(C) स्वपोषण
(D) परजीवी पोषण
Correct Answer: (D) परजीवी पोषण

38. प्रकाश संश्लेषण की दर निम्न में से किन कारकों पर निर्भर करती है?
(A) प्रकाश के गुण पर
(B) प्रकाश की मात्रा पर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) (A) और (B) दोनों

39. किलनी और जूँ कौन-सी विधि द्वारा पोषण प्राप्त करते हैं?
(A) मृतजीवी
(B) सम भोजी
(C) स्वपोषी
(D) परजीवी
Correct Answer: (D) परजीवी

40. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है?
(A) पूँछ द्वारा
(B) स्पर्शक द्वारा
(C) जीभ द्वारा
(D) कूटपादों द्वारा
Correct Answer: (D) कूटपादों द्वारा

जैव प्रक्रम: पोषण पाठ के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न


41. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?
(A) शाकाहारी
(B) अंतर्ग्रहण
(C) सर्वाहारी
(D) स्वपोषी
Correct Answer: (B) अंतर्ग्रहण

42. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) अमीबा एककोशिकीय जीव है।
(B) अमीबा विषमपोषी जीव है, जिसमें समभोजी पोषण पाया जाता है।
(C) अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण एक निश्चित स्थान से होता है।
(D) अमीबा द्वारा भोजन ग्रहण करने की विधि 'एन्डोसाइटिसिस' कहलाती है।
Correct Answer: (C) अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण एक निश्चित स्थान से होता है।

43. कूटपाद किसमें पाया जाता है?
(A) अमीबा में
(B) युग्लिना में
(C) पैरामिशियम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) अमीबा में

44. उच्च श्रेणी के विषमपोषी जीव जटिल खाद्य पदार्थों को छोटे-छोटे अणुओं में तोड़ने के लिए जैव-उत्प्रेरकों का उपयोग करते हैं, उन्हें ‌क्या कहा जाता है?
(A) ग्लूकोज
(B) पित्त रस
(C) एसिड
(D) एंजाइम
Correct Answer: (D) एंजाइम

45. मनुष्य के आहारनाल का पहला भाग है
(A) ग्रसनी
(B) मुखगुहा
(C) अमाशय
(D) ग्रासनली
Correct Answer: (B) मुखगुहा

46. मनुष्य के मुखगुहा में कितने जोड़े लार ग्रंथियां पाई जाती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Correct Answer: (C) तीन

47. मनुष्य के लार में पाया जाने वाला एंजाइम होता है
(A) ट्रिप्सिन
(B) लाइपेज
(C) एमाइलेज
(D) पेप्सिन
Correct Answer: (C) एमाइलेज

48. मनुष्य के मुखगुहा में आहार के कौन-से भाग का पाचन होता है?
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) न्यूक्लिक अम्ल
Correct Answer: (B) कार्बोहाइड्रेट

49. एक वयस्क मनुष्य के मुँह में कितने दाँत होते हैं?
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 34
Correct Answer: (C) 32

50. लालारस या लार स्त्रावित होता है
(A) लार ग्रंथियों से
(B) ग्रसनी से
(C) ग्रासनली से
(D) अमाशय से
Correct Answer: (A) लार ग्रंथियों से

जैव प्रक्रम: पोषण पाठ VVI Objective Questions


51. मनुष्य के लार में पाया जाने वाला एंजाइम 'लार एमिलेस' किस पर क्रिया करता है?
(A) वसा पर
(B) प्रोटीन पर
(C) कार्बोहाइड्रेट पर
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पर
Correct Answer: (C) कार्बोहाइड्रेट पर

52. एक व्यस्क मनुष्य के मुख में कितने प्रकार के दाँत होते हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) अट्ठाइस
(D) बत्तीस
Correct Answer: (B) चार

53. दाँत की सबसे ऊपरी परत है
(A) डेंटाइन
(B) इनैमल
(C) अस्थि
(D) क्राउन
Correct Answer: (B) इनैमल

54. इनमें से कौन सा एंजाइम कार्बोहाइड्रेट का पाचन करता है
(A) ट्रिप्सिन
(B) लाइपेज
(C) पेप्सिन
(D) एमाइलेज (एमिलेस)
Correct Answer: (D) एमाइलेज (एमिलेस)

55. इनमें से कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) टायलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) टायलिन

56. 'लार एमिलेस' एंजाइम कहाँ से स्त्रावित होता है?
(A) मुखगुहा में उपस्थित लार ग्रंथियों से
(B) यकृत से
(C) अग्न्याशय से
(D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से
Correct Answer: (A) मुखगुहा में उपस्थित लार ग्रंथियों से

57. निम्नलिखित में से कौन '‌‌एमाइलेज' एंजाइम का कार्य है
(A) वसा का पाचन
(B) प्रोटीन का पाचन
(C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन

58. निम्नलिखित में से कौन भोजन को मुँह से अमाशय तक पहुँचाता है?
(A) ग्रसिका या ग्रासनली
(B) ग्रसनी
(C) कंठद्वार
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) ग्रसिका या ग्रासनली

59. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, पेप्सिन एंजाइम और श्लेष्मा का स्राव कहाँ से होता है?
(A) मुखगुहा की लार ग्रंथियों से
(B) यकृत से
(C) अग्न्याशय से
(D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से
Correct Answer: (D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से

60. 'पेप्सिन' एंजाइम आहारनाल के किस भाग से स्त्रावित होता है?
(A) मुखगुहा से
(B) यकृत से
(C) छोटी आंत से
(D) अमाशय से
Correct Answer: (D) अमाशय से

Biology Class 10 Chapter 1 Objective Questions


61. 'पेप्सिन' एंजाइम प्रोटीन पर कार्य कर उसे परिवर्तित करता है
(A) पेप्सिनोजेन में
(B) पेप्टोन में
(C) पेप्टाइड्स में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) पेप्टोन में

62. 'पेप्सिन' एंजाइम कहाँ से स्त्रावित होता है?
(A) मुखगुहा में उपस्थित लार ग्रंथियों से
(B) यकृत से
(C) अग्न्याशय से
(D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से
Correct Answer: (D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से

63. निम्नलिखित में से कौन '‌‌पेप्सिन' एंजाइम का कार्य है
(A) प्रोटीन का पाचन
(B) वसा का पाचन
(C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (A) प्रोटीन का पाचन

64. 'लाइपेज' एंजाइम का स्त्राव होता है
(A) मुखगुहा में उपस्थित लार ग्रंथियों से
(B) यकृत से
(C) अग्न्याशय से
(D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से
Correct Answer: (C) अग्न्याशय से

65. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव होता है
(A) मुखगुहा में उपस्थित लार ग्रंथियों से
(B) यकृत से
(C) अग्न्याशय से
(D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से
Correct Answer: (D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से

66. अमाशय से छोटी आंत में आने वाला भोजन होता है
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) अम्लीय

67. श्लेष्मा का स्राव कहाँ से होता है?
(A) मुखगुहा की लार ग्रंथियों से
(B) यकृत से
(C) अग्न्याशय से
(D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से
Correct Answer: (D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से

68. जठर रस किनका मिश्रण होता है?
(A) ट्रिप्सिन और पेप्सिन का
(B) पेप्टोन और पेप्टाइड्स का
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, पेप्सिन और श्लेष्मा का
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, पेप्टोन और पेप्टाइड्स का
Correct Answer: (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, पेप्सिन और श्लेष्मा का

69. भोजन अमाशय से आहारनाल के किस भाग में प्रवेश करता है?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) छोटी आंत
(D) बड़ी आंत
Correct Answer: (C) छोटी आंत

70. मानव आहारनाल का सबसे लंबा भाग है
(A) छोटी आंत
(B) बड़ी आंत
(C) अमाशय
(D) ग्रासनली
Correct Answer: (A) छोटी आंत

Biology Class 10 Chapter 1 VVI MCQ


71. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है
(A) सीकम
(B) एपेंडिक्स
(C) अमाशय भित्ति
(D) कोलन
Correct Answer: (B) एपेंडिक्स

72. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव निम्नलिखित में से किसका पाचन नहीं कर पाते हैं?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) सेल्यूलोज
(D) ग्लूकोज
Correct Answer: (C) सेल्यूलोज

73. पित्त रस कहाँ से स्त्रावित होता है?
(A) अमाशय से
(B) छोटी आंत से
(C) यकृत से
(D) मुखगुहा से
Correct Answer: (C) यकृत से

74. निम्नलिखित में से कौन '‌‌ट्रिप्सिन' एंजाइम का कार्य है
(A) वसा का पाचन
(B) प्रोटीन का पाचन
(C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (B) प्रोटीन का पाचन

75. निम्नलिखित में से कौन सही है?
(A) शाकाहारी जंतुओं में सेल्यूलोज के पाचन के लिए बड़े क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है।
(B) शाकाहारी जंतुओं में सेल्यूलोज के पाचन के लिए छोटे क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है।
(C) माँसाहारी जंतुओं में माँस के पाचन के लिए बड़े क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) शाकाहारी जंतुओं में सेल्यूलोज के पाचन के लिए बड़े क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है।

76. निम्न में से परजीवी पादप का उदाहरण क्या है?
(A) बैक्टीरिया
(B) कस्कूटा
(C) विषाणु
(D) कवक
Correct Answer: (B) कस्कूटा

77. शाकाहारियों की अपेक्षा माँसाहारियों की छोटी आंत
(A) बड़ी होती है।
(B) छोटी होती है।
(C) बराबर होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) छोटी होती है।

78. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(A) संयोजक क्रिया द्वारा
(B) प्रकाश संश्लेषण द्वारा
(C) अपघटन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) प्रकाश संश्लेषण द्वारा

79. इनमें से कौन सा एंजाइम वसा का पाचन करता है
(A) ट्रिप्सिन
(B) लाइपेज
(C) पेप्सिन
(D) एमाइलेज
Correct Answer: (B) लाइपेज

80. इनमें से कौन सा एंजाइम प्रोटीन का पाचन करता है
(A) ट्रिप्सिन
(B) लाइपेज
(C) पेप्सिन
(D) ट्रिप्सिन और पेप्सिन दोनों
Correct Answer: (C) ट्रिप्सिन और पेप्सिन दोनों

जैव प्रक्रम MCQ Questions Class 10


81. किसके पाचन के लिए शाकाहारियों को लंबे छोटी आंत की आवश्यकता होती है?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) सेल्यूलोज
(D) उच्च वसा
Correct Answer: (C) सेल्यूलोज

82. निम्नलिखित में से कौन '‌‌लाइपेज' एंजाइम का कार्य है
(A) वसा का पाचन
(B) प्रोटीन का पाचन
(C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer: (A) वसा का पाचन

83. 'ट्रिप्सिन' एंजाइम का स्त्राव होता है
(A) मुखगुहा में उपस्थित लार ग्रंथियों से
(B) यकृत से
(C) अग्न्याशय से
(D) अमाशय भित्ति में उपस्थित जठर ग्रंथियों से
Correct Answer: (C) अग्न्याशय से

84. 'ट्रिप्सिन' एंजाइम प्रोटीन पर कार्य कर उसे परिवर्तित करता है
(A) पेप्सिनोजेन में
(B) पेप्टोन में
(C) पेप्टाइड्स में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) पेप्टाइड्स में

85. आहारनाल के किस भाग में भोजन का पूर्ण पाचन होता है?
(A) अग्न्याशय में
(B) छोटी आंत में
(C) बड़ी आंत में
(D) अमाशय में
Correct Answer: (B) छोटी आंत में

86. छोटी आंत में आने के उपरांत भोजन को ..... बनाया जाता है।
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) क्षारीय

87. पित्त रस का कार्य होता है
(A) आमाशय से छोटी आंत में आने वाले भोजन को क्षारीय बनाना
(B) आमाशय से छोटी आंत में आने वाले भोजन को अम्लीय बनाना
(C) छोटी आंत से अमाशय में आने वाले भोजन को क्षारीय बनाना
(D) छोटी आंत से अमाशय में आने वाले भोजन को अम्लीय बनाना
Correct Answer: (A) आमाशय से छोटी आंत में आने वाले भोजन को क्षारीय बनाना

88. आहारनाल के किस भाग में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा तीनों का का पूर्ण पाचन होता है?
(A) अग्न्याशय में
(B) अमाशय में
(C) छोटी आंत में
(D) बड़ी आंत में
Correct Answer: (C) छोटी आंत में

89. भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है?
(A) पित्त रस
(B) अग्नाशय रस
(C) आंत्र रस
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

90. बड़ी आंत का कार्य है
(A) भोजन का पाचन
(B अमीनो अम्ल का पाचन
(C) अतिरिक्त जल का अवशोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) अतिरिक्त जल का अवशोषण

जीव विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 1 Objective Questions


91. हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है?
(A) यकृत (लीवर)
(B) बड़ी आंत
(C) छोटी आंत
(D) अग्न्याशय
Correct Answer: (A) यकृत (लीवर)

92. निम्नलिखित में से कौन एककोशिकीय जीव है?
(A) मशरूम
(B) अमीबा
(C) यीस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) अमीबा

93. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटक है
(A) गोलकृमि
(B) बैक्टीरिया
(C) शैवाल
(D) अमरबेल
Correct Answer: (B) बैक्टीरिया

94. किस पौधे में रंध्र अनुपस्थित रहते हैं?
(A) आम
(B) हाइड्रिला
(C) नागफनी
(D) कनेर
Correct Answer: (B) हाइड्रिला

95. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) संयोजन
(D) विस्थापन
Correct Answer: (A) उपचयन

96. निम्नलिखित में से कौन एककोशिकीय जीव‌ नहीं है?
(A) पैरामिशियम
(B) अमीबा
(C) युग्लीना
(D) यीस्ट
Correct Answer: (D) यीस्ट

97. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए
Correct Answer: (D) इनमें से सभी के लिए

98. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) प्लाज्मोडियम

99. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है
(A) जल से
(B) CO₂ से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियाजोम से
Correct Answer: (A) जल से

100. पाचन की‌ क्रिया पूर्ण होती है
(A) अग्न्याशय में
(B) अमाशय में
(C) छोटी आंत में
(D) बड़ी आंत में
Correct Answer: (C) छोटी आंत में

जीव विज्ञान कक्षा 10 अध्याय 1 MCQ


101. मनुष्य में पाचन क्रिया का आरंभ कहाँ से होता है?
(A) ग्रसनी से
(B) मुखगुहा से
(C) आमाशय से
(D) छोटी आँत से
Correct Answer: (B) मुखगुहा से

102. जठर ग्रंथियाँ कहाँ पायी जाती है?
(A) अमाशय में
(B) छोटी आंत में
(C) बड़ी आंत में
(D) यकृत में
Correct Answer: (A) अमाशय में

103. स्वपोषी पोषण होता है
(A) पौधों में
(B) कवक में
(C) कुछ प्रोटिस्टा और प्रोकैरियोट्स में
(D) (A) और (C) दोनों
Correct Answer: (D) (A) और (C) दोनों

104. जीवन की एक महत्वपूर्ण विशेषता है
(A) अणु की गति
(B) वृद्धि
(C) संघ
(D) समन्वय
Correct Answer: (A) अणु की गति

105. दीर्घ रोम कहाँ पाए जाते हैं?
(A) यकृत में
(B) अमाशय में
(C) छोटी आंत में
(D) मुखगुहा में
Correct Answer: (C) छोटी आंत में

106. छोटी आंत और बड़ी आंत के जोड़ पर पाई जाने वाली नलीनुमा रचना को क्या कहते है?
(A) एपेंडिक्स
(B) सीकम
(C) सीरम
(D) कोलन
Correct Answer: (B) सीकम

107. प्रकाश संश्लेषी इकाई है
(A) पत्ती
(B) क्लोरोफिल
(C) हरित लवक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) क्लोरोफिल

108. प्रकाश संश्लेषी अंगक है
(A) पत्ती
(B) क्लोरोफिल
(C) हरित लवक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) हरित लवक

109. ग्रहणी भाग है
(A) बड़ी आंत का
(B) छोटी आंत का
(C) मुखगुहा का
(D) आमाशय का
Correct Answer: (B) छोटी आंत का

110. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया द्वारा पौधे क्या प्राप्त करते हैं?
(A) प्रकाश
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) सुक्रोज
Correct Answer: (C) ग्लूकोज

Life Processes Nutrition Biology Chapter 1 MCQ


111. मनुष्य की आहार-नाल का कौन-सा भाग किसी एन्जाइम को स्रावित नहीं करता है?
(A) मुँह
(B) ग्रास नली
(C) आमाशय
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) ग्रास नली

112. किन पौधों की पत्तियों पर स्टोमाटा (रंध्र) अनुपस्थित होते हैं?
(A) जीरोफाइट्स
(B) जलमग्न हाइड्रोफाइट्स
(C) एंजियोस्पर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) जलमग्न हाइड्रोफाइट्स

113. निम्नलिखित में से किससे रंध्र के छिद्र घिरे रहते हैं?
(A) क्यूटिकल से
(B) गार्ड कोशिका से
(C) वात रंध्रों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) गार्ड कोशिका से

114. स्टार्च की उपस्थिति की जाँच के लिए किस विलयन का उपयोग होता है?
(A) आयोडीन
(B) सैफ्रेनीन
(C) इओसीन
(D) मेथिलीन ब्लू
Correct Answer: (A) आयोडीन

115. प्रकाश संश्लेषण के लिए दृश्य-प्रकाश स्पेक्ट्रम का सबसे प्रभावी रंग है
(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) लाल
Correct Answer: (D) लाल

116. प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश अभिक्रिया होती है
(A) क्लोरोप्लास्ट के स्ट्रोमा में
(B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना में
(C) कोशिकाद्रव्य में
(D) माइटोकॉण्ड्यिा में
Correct Answer: (B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना में

117. रंध्र मुख्यतः पाये जाते हैं
(A) जड़ों पर
(B) पत्तियों पर
(C) तना पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) पत्तियों पर

118. परिशेषिका हिस्सा है
(A) आहार नाल का
(B) तंत्रिका तंत्र का
(C) संवहन तंत्र का
(D) जनन तंत्र का
Correct Answer: (A) आहार नाल का

जैव प्रक्रम MCQ Questions PDF Download


119. क्रमाकुंचन गति पाई जाती है
(A) कोलन में
(B) ग्रासनली में
(C) अग्न्याशय में
(D) छोटी आँत में
Correct Answer: (B) ग्रासनली में

120. आमाशय का अस्तर निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति के कारण सुरक्षित बना रहता है। सही उत्तर चुनिए।
(A) पेप्सिन
(B) श्लेष्मा (म्यूकस)
(C) लार ऐमाइलेज
(D) पित्त रस
Correct Answer: (B) श्लेष्मा (म्यूकस)

121. स्वपोषी में निचित रहने वाली आंतरिक (कोशिकीय) ऊर्जा किस रूप में होती है?
(A) ग्लाइकोजन
(B) प्रोटीन
(C) स्टार्च
(D) वसा अम्ल
Correct Answer: (C) स्टार्च

122. आहार-नाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त रस प्राप्त करता है?
(A) आमाशय
(B) बड़ी आँत
(C) छोटी आँत
(D) ग्रसिका
Correct Answer: (C) छोटी आँत

123. पौधों में रंध्रों का खुलना और बंद होना निर्भर करता है –
(A) ऑक्सीजन पर
(B) तापमान पर
(C) द्वार कोशिकाओं के अंदर उपस्थित जल पर
(D) रंध्रों में CO₂ की सांद्रता पर
Correct Answer: (C) द्वार कोशिकाओं के अंदर उपस्थित जल पर

124. पाचन क्षेत्र में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एंजाइम कौन-सा है?
(A) पेप्सिन
(B) सेल्यूलोज
(C) ऐमाइलेज
(D) ट्रिप्सिन
Correct Answer: (C) ऐमाइलेज
------- समाप्त -------

प्रत्येक वर्ष 10वीं कक्षा की विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा में “जैव प्रक्रम: पोषण” अध्याय से 2 से 5 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। तो दोस्तों, इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर याद कर लें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप में या MCQ World (Matric) पर इस पाठ का टेस्ट दें।

Telegram Group :
MCQ World (Matric) :

कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 “जैव प्रक्रम: पोषण” Subjective Question Answer

जैसा कि पहले बताया गया है कि “जैव प्रक्रम: पोषण” अध्याय के केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को याद करना पूरा नहीं होगा। आपको इस पाठ के लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय (Subjective Question Answer) को भी जानना-समझना और याद करना बहुत जरूरी है। कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 Subjective प्रश्न उत्तर (लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-उत्तर) को देखने के लिए Google पर NextGen Study सर्च करें व nextgenstudy.com पर जाएँ। यहाँ जीव विज्ञान विषय में अध्याय 1 (जैव प्रक्रम: पोषण) को Select करें।

पढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें, कभी-कभी शेयर भी करते रहें।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. More Details
Accept
Today | 10, April 2025