Bihar Board Class 10 All Subjects Objective Solutions 2021 1st & 2nd Sitting

Prabhakar
By -
Updated On:
0
Bihar Board Class 10 Objective Solutions 2021 1st & 2nd Sitting

Bihar Board Class 10 All Subjects Objective Solutions 2021 1st & 2nd Sitting : Introduction

Dear Students, Bihar Board Class 10 Objective Solutions 2021 1st & 2nd Sitting की तलाश करते हुए आप एकदम सही जगह पर आए हैं। यहाँ पर बिहार बोर्ड कक्षा 10 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 की दोनों पालियों में पूछे गए सभी (महत्वपूर्ण) विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (VVI Objective Questions) का उत्तर सहित संकलन किया गया है।


यहाँ पर प्रकाशित “Bihar Board Class 10 Objective Solutions 2021 1st & 2nd Sitting” को देखने के पश्चात् आपकी बोर्ड परीक्षा में किस तरह के वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न पूछे जाते हैं, इसका अनुमान आप लगा सकेंगे। यहाँ सभी प्रश्न प्रश्नोत्तरी की तरह दिए गए हैं। इससे आप अपनी तैयारी की जाँच भी कर पाएँगे।

इस तरह यहाँ दिए गए MCQ प्रश्न उत्तर आपकी वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


Bihar Board Class 10 Objective Solutions 2021 1st & 2nd Sitting

जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस लेख में 2021 की Secondary Board Exam की दोनों पालियों में पूछे गए सभी विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न को उत्तर सहित प्रकाशित किया गया है।

नीचे दिए गए बटन “Select Subject” पर क्लिक कर कोई एक विषय (1st या 2nd Sitting) पर क्लिक करें। उस उस विषय (1st या 2nd Sitting) के Objective Question Answer आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा।


To view question answers, select a subject.
(प्रश्न उत्तर देखने के लिए, कोई एक विषय चुनें)

Bihar Board Class 10 Hindi Objective Solutions 2021 1st Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा हिन्दी 2021 प्रथम पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. भारत में जाति-प्रथा का मुख्य कारण क्या है?
(A) बेरोजगारी
(B) गरीबी
(C) उद्योग धधों की कमी
(D) अमीरी
Correct Answer: (C) उद्योग धधों की कमी

2. 'विष के दाँत' शीर्षक पाठ की विधा है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) रेखाचित्र
(D) डायरी
Correct Answer: (B) कहानी

3. किस गवर्नर जनरल के समय 172 दारिस नामक सोने से भरा घड़ा मिला था?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड कैनिंग
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लार्ड कार्नवालिस
Correct Answer: (C) वारेन हेस्टिंग्स

4. 'पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता' – यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) मछली
(D) नागरी लिपि
Correct Answer: (A) नाखून क्यों बढ़ते हैं

5. 'मछली' किस प्रकार की कहानी है?
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) सामाजिक
(C) ऐतिहासिक
(D) सांस्कृतिक
Correct Answer: (A) मनोवैज्ञानिक

6. 'मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है।' यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है?
(A) नौबतखाने में इबादत
(C) शिक्षा और संस्कृति
(B) आविन्यो
(D) जित-जित मैं निरखत हूँ
Correct Answer: (C) शिक्षा और संस्कृति

7. लेखक आविन्यों क्या साथ लेकर गए थे?
(A) कुर्सी
(B) पुस्तक, टाइपराइटर और टेप्स
(C) मेज
(D) डंडा
Correct Answer: (B) पुस्तक, टाइपराइटर और टेप्स

8. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती?
(A) मूर्ति पूजन के बिना
(B) कर्मकांड के बिना
(C) गुरु ज्ञान के बिना
(D) तीर्थ यात्रा के बिना
Correct Answer: (C) गुरु ज्ञान के बिना

9. सवैया एवं छंद के सिद्ध कवि थे?
(A) रसखान
(B) अनामिका
(C) प्रेमघन
(D) जीवनानंद दास
Correct Answer: (A) रसखान

10. घनानंद किस भाषा के कवि हैं?
(A) पालि भाषा
(B) ब्रज भाषा
(C) प्राकृत भाषा
(D) मैथिली भाषा
Correct Answer: (B) ब्रज भाषा

11. 'आम' शब्द का पर्यायवाची कौन है?
(A) प्रसून
(B) झख
(C) द्रुम
(D) रसाल
Correct Answer: (D) रसाल

12. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है?
(A) अनाधिकार
(B) अनधिकार
(C) नधिकार
(D) अनाधीकार
Correct Answer: (A) अनाधिकार

13. 'आमरणा' शब्द में उपसर्ग है
(A) आ
(B) मा
(C) इमा
(D) ईमा
Correct Answer: (A) आ

14. 'मानव मुक्ति के पुरोधा' किसे कहा गया है?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) अमरकांत
Correct Answer: (C) भीमराव अंबेदकर

15. "मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ" – यह कथन किसका है?
(A) सेन साहब का
(B) मिस्टर सिंह का
(C) गिरधर लाल का
(D) मुकर्जी साहब का
Correct Answer: (A) सेन साहब का

16. 'हितोपदेश' का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) मैक्स मूलर ने
(C) गुणाकर मूले ने
(D) अमरकांत ने
Correct Answer: (B) मैक्स मूलर ने

17. 'नृवंश विद्या' का संबंध किससे है?
(A) खगोल विज्ञान से
(B) मानव विज्ञान से
(C) वनस्पति विज्ञान से
(D) भूगर्भ विज्ञान से
Correct Answer: (B) मानव विज्ञान से

18. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे?
(A) अंगदेश के
(B) गांधार के
(C) कैकय देश के
(D) गौड़ देश के
Correct Answer: (D) गौड़ देश के

19. 'सूर्य' नामक पुस्तक किनकी रचना है?
(A) मैक्समूलर
(B) बिरजू महाराज
(C) गुणाकर मुले
(D) महात्मा गाँधी
Correct Answer: (C) गुणाकर मुले

20. नेवारी भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती हैं?
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) शौरसेनी
(D) ब्राह्मी
Correct Answer: (A) देवनागरी

21. 'दुर्गंध' शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) दुर्गं + ध
(B) दु + र्गंध
(C) दुर + गंध
(D) दुः + गंध
Correct Answer: (D) दुः + गंध

22. 'ङ' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) मूर्धा
(D) दंत
Correct Answer: (A) कंठ

23. 'लोहा' शब्द है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer: (B) पुल्लिंग

24. 'कलम' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
Correct Answer: (A) जातिवाचक

25. 'नाच न जाने आंगन टेढ़ा' लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
(A) पीछा न छोड़ना
(B) हानि पहुँचाना
(C) काम न जानना और बहाना बनाना
(D) मूर्ख व्यक्ति
Correct Answer: (C) काम न जानना और बहाना बनाना

26. 'गुण' शब्द का विलोम होगा
(A) दाता
(B) दोष
(C) कृपण
(D) दिवा
Correct Answer: (B) दोष

27. 'प्रत्येक' शब्द कौन समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
Correct Answer: (A) अव्ययीभाव

28. 'राम खाता होगा' कौन काल है?
(A) भूतकाल
(B) संदिग्ध वर्तमानकाल
(C) भविष्यकाल
(D) सामान्य भूतकाल
Correct Answer: (B) संदिग्ध वर्तमानकाल

29. 'सभा' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
Correct Answer: (C) समूहवाचक

30. 'आग' शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Correct Answer: (B) तद्भव

31. मंगम्मा मिठाई किसके लिए ले जा रही थी?
(A) पोता के लिए
(B) पोती के लिए
(C) भाँजी के लिए
(D) बहू के लिए
Correct Answer: (A) पोता के लिए

32. 'ढहते विश्वास' कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) नेपाल
(D) केरल
Correct Answer: (A) उड़ीसा

33. पहले दिन पाप्पाति को क्या था?
(A) सर्दी
(B) जुकाम
(C) बुखार
(D) दर्द
Correct Answer: (C) बुखार

34. 'ढहते विश्वास' कहानी में स्कूल कहाँ है?
(A) पठार के नीचे
(B) टीले के नीचे
(C) पहाड़ के नीचे
(D) पेड़ के नीचे
Correct Answer: (B) टीले के नीचे

35. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपए माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया?
(A) 100 रु
(B) 50 रु०
(C) 60 रु०
(D) 70 रु०
Correct Answer: (B) 50 रु०

36. 'अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं' – कौन वाक्य का उदाहरण है?
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) सरल वाक्य

37. संतू मछली लेकर क्यों भागा?
(A) कुएँ में डालने के लिए
(B) बेचने के लिए
(C) पकाने के लिए
(D) काटने के लिए
Correct Answer: (A) कुएँ में डालने के लिए

38. 'एक वृक्ष की हत्या' किस कविता संग्रह से संकलित है?
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इन दिनों
(C) सदानीरा
(D) ग्राम्या
Correct Answer: (B) इन दिनों

39. 'नदी के द्वीप' किस कवि की रचना है?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) कुँवर नारायण
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'
Correct Answer: (D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'

40. 'सदियों की ठंढी-बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है' – किस कविता की पंक्ति है?
(A) भारतमाता
(B) स्वदेशी
(C) हिरोशिमा
(D) जनतंत्र का जन्म
Correct Answer: (D) जनतंत्र का जन्म

41. 'जिंदगी और जोंक' किस लेखक की रचना है?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) गुणाकर मुले
(C) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकांत
Correct Answer: (D) अमरकांत

42. बहादुर को लेकर कौन आया था?
(A) लेखक का भाई
(B) लेखक का साला
(C) लेखक की बहन
(D) लेखक की चाची
Correct Answer: (B) लेखक का साला

43. लेखक रामविलास शर्मा के गाँव का क्या नाम था?
(A) ऊँचगा सानी
(B) ऊँचगाँव सानी
(C) उचकागाँव सैनी
(D) ऊँचागाँव सैनी
Correct Answer: (B) ऊँचगाँव सानी

44. पंडित बिरजू महाराज किस घराने के वंशज थे?
(A) बनारस घराने के
(B) लखनऊ घराने के
(C) डुमराँव घराने के
(D) जयपुर घराने के
Correct Answer: (B) लखनऊ घराने के

45. 'भौतिकवाद का अर्थ भाग्यवाद नहीं है' – किस निबंध की पंक्ति है?
(A) नागरी लिपि
(B) परम्परा का मूल्यांकन
(C) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं
Correct Answer: (B) परम्परा का मूल्यांकन

46. बिरजू महाराज का संबंध है
(A) तबला वादन से
(B) संतूर वादन से
(C) बाँसुरी वादन से
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (D) इनमें से कोई नहीं

47. निम्न में 'निश्चय' शब्द का विलोम कौन है?
(A) उपनिश्चय
(B) ननिशिचय
(C) अनिश्चय
(D) वनिशिचय
Correct Answer: (C) अनिश्चय

48. 'वास्तविक' शब्द में प्रत्यय है
(A) ईक
(B) विक
(C) क
(D) इक
Correct Answer: (D) इक

49. 'रुचि' शब्द का विशेषण है
(A) रुचिकर
(B) रुचिक
(C) रुचि
(D) रुचना
Correct Answer: (A) रुचिकर

50. 'महाशय' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) महाशयी
(B) महाशया
(C) महाशिनी
(D) महाशियी
Correct Answer: (B) महाशया

51. 'भानुमती का पिटारा' मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) भानुमती को अटैची
(B) अनावश्यक वस्तुओं का भंडार
(C) भानुमती की सम्पत्ति
(D) भानुमती का गुल्लक
Correct Answer: (B) अनावश्यक वस्तुओं का भंडार

52. 'अज्ञान' शब्द कौन समास है?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) नञ् समास
(D) द्वंद्व समास
Correct Answer: (C) नञ् समास

53. निम्न में भाववाचक संज्ञा कौन है?
(A) बुढ़ापा
(B) पहाड़
(C) नदी
(D) राम
Correct Answer: (A) बुढ़ापा

54. 'बहादुर' शीर्षक कहानी की निर्मला कौन थी?
(A) लेखक की बहन
(B) लेखक की पत्नी
(C) लेखक की रिश्तेदार
(D) लेखक की माँ
Correct Answer: (B) लेखक की पत्नी

55. 'आसादीवार' किस कवि की रचना है?
(A) रसखान
(B) कुँवर नारायण
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) गुरु नानक
Correct Answer: (D) गुरु नानक

56. किनके जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बाल गंगाधर तिलक
Correct Answer: (A) महात्मा गाँधी

57. गुरु नानक पंजाबी के अलावे और किस भाषा में कविताएँ लिखें?
(A) उड़िया
(B) हिंदी
(C) मराठी
(D) बंगाली
Correct Answer: (B) हिंदी

58. सम्प्रदायमुक्त कृष्णभक्त कवि कौन थे?
(A) रसखान
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) प्रेमघन
(D) वीरेन डंगवाल
Correct Answer: (A) रसखान

59. रसखान का रचनाकाल था
(A) शाहजहाँ का शासनकाल
(B) जहाँगीर का शासन काल
(C) हुमायूँ का शासन काल
(D) अकबर का शासन काल
Correct Answer: (B) जहाँगीर का शासन काल

60. 'वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है, उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगें उठती हैं' – का चित्रण किया है
(A) घनानंद ने
(B) अनामिका ने
(C) रेनर मारिया मिल्के ने
(D) वीरेन डंगवाल ने
Correct Answer: (A) घनानंद ने

61. निम्न में शुद्ध शब्द है
(A) शिवी
(B) हिंदु
(C) मधूर
(D) सौहार्द्र
Correct Answer: (D) सौहार्द्र

62. 'विवाह' शब्द है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) पुल्लिंग

63. 'मैं पढ़ रहा हूँ' – किस काल का उदाहरण है?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) वर्तमानकाल

64. 'लंबोदर' शब्द कौन समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
Correct Answer: (B) बहुव्रीहि

65. 'महिला' का पर्यायवाची है
(A) सविता
(B) नारी
(C) अंशुमाली
(D) नीरधि
Correct Answer: (B) नारी

66. 'एड़ी' शब्द का विलोम है
(A) सुधा
(B) सूखा
(C) चोटी
(D) लाघव
Correct Answer: (C) चोटी

67. 'अक्ल पर पत्थर पड़ना' मुहावरे का अर्थ है
(A) होशियार समझना
(B) अन्याय
(C) एक ही सहारा
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना
Correct Answer: (D) बुद्धि भ्रष्ट होना

68. 'लिखावट' शब्द है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) स्त्रीलिंग

69. 'श्रीमान्' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) श्रीमनी
(B) श्रीमानी
(C) श्रीमती
(D) श्रीमानाइन
Correct Answer: (C) श्रीमती

70. शुद्ध शब्द है
(A) गुणि
(B) पती
(C) तत्कालिक
(D) प्रामाणिक
Correct Answer: (D) प्रामाणिक

71. 'तुम (क्या) खा रहे हो?' रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है?
(A) अनिश्चयवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निश्चयवाचक
Correct Answer: (B) प्रश्नवाचक

72. 'चोर' शब्द का विलोम है
(A) निर्दोष
(B) अच्छा
(C) गुणवान
(D) साधु
Correct Answer: (D) साधु

73. 'भारत के प्रधानमंत्री' – किस पदबंध का उदाहरण है?
(A) संज्ञा पदबंध का
(B) विशेषण पदबंध का
(C) सर्वनाम पदबंध का
(D) क्रिया पदबंध का
Correct Answer: (A) संज्ञा पदबंध का

74. 'संगम' शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) से + गम
(B) सन + गम
(C) सम् + गम
(D) स + मगम
Correct Answer: (C) सम् + गम

75. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है?
(A) आपका भवदीय!
(B) साहित्य और जीवन का घोर संबंध है।
(C) वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी।
(D) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।
Correct Answer: (D) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।

76. मंगम्मा क्या बेचती थी?
(A) मक्खन
(B) दूध
(C) दही
(D) घी
Correct Answer: (C) दही

77. मंगम्मा कहाँ की रहने वाली है?
(A) अवलूर के पास किसी गाँव की
(B) सातूर के पास किसी गाँव की
(C) जालौन के पास किसी गाँव की
(D) नागौर के पास किसी गाँव की
Correct Answer: (A) अवलूर के पास किसी गाँव की

78. मंगम्मा किस भाषा की कहानी है?
(A) तेलगू
(B) उड़िया
(C) हिंदी
(D) कन्नड़
Correct Answer: (D) कन्नड़

79. 'धरती कब तक घूमेगी' के रचनाकार कौन हैं?
(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) सुजाता
(D) साँवर दइया
Correct Answer: (D) साँवर दइया

80. लेखक सुजाता का जन्म कब हुआ था?
(A) 1936 ई० में
(B) 1935 ई० में
(C) 1937 ई० में
(D) 1938 ई० में
Correct Answer: (B) 1935 ई० में

81. दिनकर जी कवि के साथ-साथ
(A) आलोचक भी थे
(B) गद्यकार भी थे
(C) उपन्यासकार भी थे
(D) संगीतकार भी थे
Correct Answer: (B) गद्यकार भी थे

82. 'उगते हुए सूरज का देश' किसे कहा जाता है?
(A) जापान को
(B) नेपाल को
(C) भूटान को
(D) इरान को
Correct Answer: (A) जापान को

83. 'एक वृक्ष की हत्या' शीर्षक कविता में वृक्ष की सूखी डाली किसकी तरह थी?
(A) बीमार आदमी की तरह
(B) राइ‌फल की तरह
(C) कमजोर आदमी की तरह
(D) थके हुए आदमी की तरह
Correct Answer: (B) राइ‌फल की तरह

84. कवयित्री अनामिका के अनुसार चौखटे में क्या नहीं अँटता?
(A) खरगोश
(B) 'क'
(C) घड़ा
(D) गमला
Correct Answer: (B) 'क'

85. कौन-सा महीना 'माँ' के लिए आराध्यदेव बन गया था?
(A) चैत
(B) अगहन
(C) ज्येष्ठ
(D) आषाढ़
Correct Answer: (B) अगहन

86. पाप्पाति किस पर पर लेटी हुई थी?
(A) चौकी पर
(B) स्ट्रेचर पर
(C) खटिया पर
(D) पलंग पर
Correct Answer: (B) स्ट्रेचर पर

87. 'धरती कब तक घूमेगी' शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनन्त नहीं है?
(A) पुष्पा को
(B) भँवरी को
(C) बिज्जू को
(D) सीता को
Correct Answer: (D) सीता को

88. सीता के कितने लड़के थे?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
Correct Answer: (A) तीन

89. 'तुलनात्मक व्याकरण' किसकी रचना है?
(A) सातकोड़ी होता की
(B) सुजाता की
(C) काल्डवेल की
(D) साँवर दइया की
Correct Answer: (C) काल्डवेल की

90. 'भ' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) ओष्ठ
(B) तालु
(C) मूर्द्धा
(D) दंत
Correct Answer: (A) ओष्ठ

91. 'सुजान सागर' किनकी रचना है?
(A) गुरु नानक की
(B) प्रेमघन की
(C) रसखान की
(D) घनानंद की
Correct Answer: (D) घनानंद की

92. 'अति सूधो सनेह को मारग हैं' – छंद के रचनाकार हैं
(A) अज्ञेय
(B) कुँवर नारायण
(C) वीरेन डंगवाल
(D) घनानंद
Correct Answer: (D) घनानंद

93. 'प्रेमघन' किस युग के प्रमुख कवि थे?
(A) प्रयोगवाद युग के
(B) प्रपद्यवाद युग के
(C) भारतेन्दु युग के
(D) छायावाद युग के
Correct Answer: (C) भारतेन्दु युग के

94. 'जीर्ण जनपद' किस कवि की रचना है?
(A) बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' की
(B) अनामिका की
(C) घनानंद की
(D) रसखान की
Correct Answer: (A) बदरीनारायण चौधरी 'प्रेमघन' की

95. 'स्वदेशी' कविता संकलित है
(A) ग्राम्या से
(B) भग्नदूत से
(C) रसखान रचनावली से
(D) 'प्रेमघन सर्वस्व' से
Correct Answer: (D) 'प्रेमघन सर्वस्व' से

96. 'सुमित्रानंदन पंत' का जन्म कब हुआ था?
(A) 1800 ई० में
(B) 1700 ई० में
(C) 1900 ई० में
(D) 1905 ई० में
Correct Answer: (C) 1900 ई० में

97. 'खेत' शब्द है
(A) विदेशज
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) तत्सम
Correct Answer: (B) तद्भव

98. 'सत्य के लिए आग्रह' के लिए एक शब्द है
(A) सत्यग्रह
(B) सत्य आग्रह
(C) सत्याग्रह
(D) सत्याआग्रह
Correct Answer: (C) सत्याग्रह

99. 'वह छत से गिर पड़ा' – यह किस कारक का उदाहरण है?
(A) अपादान कारक
(B) कर्त्ता कारक
(C) कर्म कारक
(D) अधिकरण कारक
Correct Answer: (A) अपादान कारक

100. 'ग' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) तालु
(B) मूर्द्धा
(C) कंठ
(D) ओष्ठ
Correct Answer: (C) कंठ
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Hindi Objective Solutions 2021 2nd Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा हिन्दी 2021 द्वितीय पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. 'दही वाली मंगम्मा' किस भाषा से अनूदित कहानी है?
(A) कन्नड़
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) उड़िया
Correct Answer: (A) कन्नड़

2. 'ढहते विश्वास' कहानी के सम्पादक कौन हैं?
(A) ईश्वर पेटलीकर
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) सुजाता
Correct Answer: (B) सातकोड़ी होता

3. 'काला पानी' किसका लोकप्रिय उपन्यास है?
(A) सातकोड़ी होता
(B) सुजाता
(C) साँवर दईया
(D) ईश्वर पेटलीकर
Correct Answer: (D) ईश्वर पेटलीकर

4. 'अंदर किसी को देखने जाने का नियम नहीं है' – यह किसने कहा?
(A) मेट्रन ने
(B) मजिस्ट्रेट ने
(C) परिचारिका ने
(D) डॉक्टर ने
Correct Answer: (A) मेट्रन ने

5. मंगु को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखकर बुलवाया?
(A) बड़े पुत्र को
(B) छोटे पुत्र को
(C) बड़ी बहू को
(D) छोटी बहू को
Correct Answer: (A) बड़े पुत्र को

6. लक्ष्मी के बड़े लड़के का नाम क्या था?
(A) आदित्य
(B) अमित
(C) अमर
(D) अच्युत
Correct Answer: (D) अच्युत

7. 'स्वेच्छासेवक दल' का गठन किसने किया?
(A) गुणनिधि ने
(B) लक्ष्मी ने
(C) सरपंच ने
(D) केशव ने
Correct Answer: (A) गुणनिधि ने

8. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था?
(A) बम्बई में
(B) मद्रास में
(C) कलकत्ता में
(D) दिल्ली में
Correct Answer: (C) कलकत्ता में

9. मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था?
(A) मनु
(B) कुसुम
(C) मिनी
(D) कमु
Correct Answer: (D) कमु

10. किस दिन सीता को लगा कि 'लापसी' बिल्कुल फीकी है?
(A) नाहरसिंह जी वाले दिन
(B) दुर्गा पूजा वाले दिन
(C) दीपावली वाले दिन
(D) होली वाले दिन
Correct Answer: (A) नाहरसिंह जी वाले दिन

11. जाति-प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों?
(A) भेदभाव के कारण
(B) शोषण के कारण
(C) गरीबी के कारण
(D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण
Correct Answer: (D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण

12. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी?
(A) दुत्कार
(B) प्यार
(C) मार
(D) फटकार
Correct Answer: (C) मार

13. मैक्स मूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया?
(A) मालविकाग्निमित्रम् का
(B) अभिज्ञानशाकुंतलम् का
(C) मेघदूत का
(D) रघुवंशम् का
Correct Answer: (C) मेघदूत का

14. ' बहादुर' का पूरा नाम क्या है?
(A) शेखबहादुर
(B) दिलबहादुर
(C) दिलनबहादुर
(D) शिवबहादुर
Correct Answer: (B) दिलबहादुर

15. 'परंपरा का मूल्यांकन' शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) व्यंग्य
(D) संस्मरण
Correct Answer: (B) निबंध

16. ला-शत्रुज क्या था?
(A) विद्यालय
(B) शहर
(C) गाँव
(D) ईसाई मठ
Correct Answer: (D) ईसाई मठ

17. 'मछली' शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी मछली जिंदा थी?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Correct Answer: (A) दो

18. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया?
(A) सिख धर्म का
(B) हिंदू धर्म का
(C) मुस्लिम धर्म का
(D) ईसाई धर्म का
Correct Answer: (A) सिख धर्म का

19. 'रसखान' की कृति है
(A) प्रेम वाटिका
(B) दोहाकोश
(C) मृच्छकटिकम्
(D) पृथ्वीराज रासो
Correct Answer: (A) प्रेम वाटिका

20. घनानंद किनके सैनिकों द्वारा मारे गये थे?
(A) मोहम्मद गोरी
(B) नादिर शाह
(C) औरंगजेब
(D) मोहम्मद शाह रंगीले
Correct Answer: (B) नादिर शाह

21. व्यंजन के कितने प्रकार हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Correct Answer: (C) तीन

22. 'अंतःपुर' का संधि-विच्छेद है
(A) अ + तःपुर
(B) अंतःपु+ र
(C) अंतः + पुर1
(D) अंत + पुर
Correct Answer: (C) अंतः + पुर

23. निम्न में शुद्ध है
(A) सिंदुर
(B) सुर्य
(C) साशन
(D) वनवास
Correct Answer: (D) वनवास

24. 'सुरेश' कौन संज्ञा है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
Correct Answer: (A) व्यक्तिवाचक

25. 'सभा' शब्द का लिंग है
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुंल्लिग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) स्त्रीलिंग

26. 'यह कविता (मैंने) लिखी है।' रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है?
(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) पुरुषवाचक
(D) संबंधवाचक
Correct Answer: (A) निजवाचक

27. 'मोहन आया' किस काल का उदाहरण है?
(A) सामान्य भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्यत काल
(D) संदिग्ध भूतकाल
Correct Answer: (A) सामान्य भूतकाल

28. 'भाई-बहन' कौन समास है?
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
Correct Answer: (B) द्वंद्व

29. 'धन' शब्द का पर्यायवाची है
(A) संपत्ति
(B) तरी
(C) अब्धि
(D) हाटक
Correct Answer: (A) संपत्ति

30. 'विधवा' शब्द का विलोम है
(A) विरत
(B) सधवा
(C) महत्
(D) संपद्
Correct Answer: (B) सधवा

31. 'मदुरै' को यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था?
(A) मंदारा
(B) मेदोरा
(C) मदिरा
(D) मंदिरा
Correct Answer: (B) मेदोरा

32. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है?
(A) हम तो अवश्य जाएँगे
(B) हम अवश्य ही जाएँगे
(C) हमको तो अवश्य ही जाना है
(D) मुझे तो अवश्य ही जाना है
Correct Answer: (A) हम तो अवश्य जाएँगे

33. 'झूला' शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) ला
(B) आ
(C) ल
(D) अ
Correct Answer: (B) आ

34. 'बुद्धिमान' शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
(A) बुद्धिमानी
(B) ज्ञानी
(C) बुद्धिमनी
(D) बुद्धिमती
Correct Answer: (D) बुद्धिमती

35. 'पंचम' शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) पंच + म
(B) पं + चम
(C) पम् + चम
(D) पन + चम
Correct Answer: (C) पम् + चम

36. 'दूध के दाँत न टूटना' मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) अनुभवहीन
(B) दाँत न टूटना
(C) दाँत जमना
(D) दाँत टूटना
Correct Answer: (A) अनुभवहीन

37. निम्न में कौन शब्द सर्वनाम है?
(A) मोहन
(B) आप
(C) कमला
(D) गुड़िया
Correct Answer: (B) आप

38. 'चार गज मलमल' कौन विशेषण है?
(A) संख्यावाचक
(B) परिमाणबोधक
(C) गुणवाचक
(D) सार्वनामिक विशेषण
Correct Answer: (B) परिमाणबोधक

39. 'पिकासो' की विख्यात कृति का नाम है
(A) द आविन्यो
(B) द वीलनव्व
(C) ल मादामोजेल द आविन्यों
(D) द मादामोजेल
Correct Answer: (C) ल मादामोजेल द आविन्यों

40. बिरजू महाराज को तालीम किससे मिली?
(A) दादा से
(B) बाबूजी से
(C) नाना से
(D) चाचा से
Correct Answer: (B) बाबूजी से

41. बाबा साहेव भीमराव अंबेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बंगाल
Correct Answer: (A) मध्य प्रदेश

42. 'अनुमति' शब्द का पर्यायवाची निम्न में कौन है?
(A) असहमत
(B) असहज
(C) अनजान
(D) सहमति
Correct Answer: (D) सहमति

43. 'रक्षा' शब्द का विलोम है
(A) भक्षक
(B) वीक्षा
(C) विनाश
(D) वियोग
Correct Answer: (C) विनाश

44. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में कौन है?
(A) मछली
(B) अक्षरों की कहानी
(C) विष के दाँत
(D) भारतीय लिपियों की कहानी
Correct Answer: (C) विष के दाँत

45. मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ था?
(A) 1823 ई० में
(B) 1824 ई० में
(C) 1825 ई० में
(D) 1826 ई० में
Correct Answer: (A) 1823 ई० में

46. जर विलियम जोन्स समुद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे?
(A) 1857 ई० में
(B) 1765 ई० में
(C) 1600 ई० में
(D) 1783 ई० में
Correct Answer: (D) 1783 ई० में

47. 'अनामदास का पोथा' उपन्यास किस लेखक की कृति है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अमरकांत
(D) महात्मा गाँधी
Correct Answer: (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

48. 'वास्तविक' शब्द में प्रत्यय है
(A) विक
(B) इक
(C) ईक
(D) तविक
Correct Answer: (B) इक

49. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने 'निर्लज्ज अपराधी' किसे कहा है?
(A) डकैत को
(C) हत्यारे को
(B) चोर को
(D) नाखून को
Correct Answer: (D) नाखून को

50. 'निः' उपसर्ग के योग से बना शब्द है
(A) नियम
(B) निजी
(C) नीति
(D) निःशुल्क
Correct Answer: (D) निःशुल्क

51. कवि प्रेमघन के अनुसार कौन-सी विद्या पढ़कर लोगों की बुद्धि विदेशी हो गयी है?
(A) छल विद्या
(B) कपट विद्या
(C) विदेशी विद्या
(D) तकनीकी विद्या
Correct Answer: (C) विदेशी विद्या

52. 'सफल आज उसका तप संयम, पिला अहिंसा स्तन्य सुधोतम', प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है?
(A) स्वदेशी
(B) भारतमाता
(C) जनतंत्र का जन्म
(D) हिरोशिमा
Correct Answer: (B) भारतमाता

53. 'अक्षर ज्ञान' कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है? (A) किशोर मनोविज्ञान
(B) स्त्री मनोविज्ञान
(C) बाल मनोविज्ञान
(D) शिशु मनोविज्ञान
Correct Answer: (C) बाल मनोविज्ञान

54. 'हमारी नींद' शीर्षक कविता में नींद किसका प्रतीक है?
(A) साहस
(B) उम्मीद
(C) प्रसन्नता
(D) आलस
Correct Answer: (D) आलस

55. 'दही वाली मंगम्मा' शीर्षक पाठ में बहु ने सास से समझौता क्यों कर लिया?
(A) डर से
(B) प्रेम से
(D) शौक से
(C) मजबूरी से
Correct Answer: (B) प्रेम से

56. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता के साथ प्रकट हुआ है?
(A) सातकोड़ी होता
(B) श्रीनिवास
(C) सुजाता
(D) ईश्वर पेटलीकर 
Correct Answer: (A) सातकोड़ी होता

57. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे?
(A) चंदरा
(B) गुणनिधि, अच्युत
(C) शंकर, मकरा
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

58. मंगु की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी?
(A) बंधन
(B) मुक्ति
(C) छुटकारा
(D) संतोष
Correct Answer: (C) छुटकारा

59. एस० रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है?
(A) सुजाता
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) ईश्वर पेटलीकर
Correct Answer: (A) सुजाता

60. 'ण' का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कंठ
(B) मूर्धा
(C) तालु
(D) दंत
Correct Answer: (B) मूर्धा

61. 'भारतीय लिपियों की कहानी' पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) मैक्स मूलर
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) गुणाकर मूले
Correct Answer: (D) गुणाकर मूले

62. 'हिन्दी तथा इसकी विविध बोलियाँ' किस लिपि में लिखी जाती हैं?
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) तेलगु
(D) ब्राह्मी
Correct Answer: (A) देवनागरी

63. लेखक अमरकांत ने हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(A) बलिया से
(B) छपरा से
(C) आरा से
(D) बक्सर से
Correct Answer: (A) बलिया से

64. बहादुर कहाँ से भागकर आया था?
(A) भोपाल से
(B) नेपाल से
(C) बंगाल से
(D) तिब्बत से
Correct Answer: (B) नेपाल से

65. 'इज्जत' शब्द कौन लिंग है?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुंल्लिग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) स्त्रीलिंग

66. 'त' का उच्चारण स्थान है
(A) मुद्धा
(B) दंत
(C) कंठ
(D) ओष्ठ
Correct Answer: (B) दंत

67. 'बहादुर' शीर्षक कहानी में 'किशोर' कौन था?
(A) लेखक का पुत्र
(B) लेखक के साले का पुत्र
(C) लेखक के भाई का पुत्र
(D) लेखक का चचेरा भाई
Correct Answer: (A) लेखक का पुत्र

68. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था?
(A) 1910 ई० में
(B) 1911 ई० में
(C) 1912 ई० में
(D) 1914 ई. में
Correct Answer: (C) 1912 ई० में

69. 'परंपरा का मूल्यांकन' है
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) नाटक
(D) उपन्यास
Correct Answer: (A) निबंध

70. 'जित-जित मैं निरखत हूँ' पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) यतीन्द्र मिश्र
(B) महात्मा गाँधी
(C) अमरकांत
(D) पंडित बिरजू महाराज
Correct Answer: (D) पंडित बिरजू महाराज

71. 'बेमन' शब्द कौन समास है?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) नञ समास
Correct Answer: (D) नञ समास

72. 'प्रेम-अयनि श्री राधिका' शीर्षक कविता में कवि ने माली-मालिन किसे कहा है?
(A) राम-सीता को
(B) शंकर-पार्वती को
(C) राधा-कृष्ण को
(D) गणेश-लक्ष्मी को
Correct Answer: (C) राधा-कृष्ण को

73. गुरु नानक किस मार्ग के कवि हैं?
(A) सूफी मार्ग के
(B) निर्गुण भक्ति मार्ग के
(C) कृष्ण भक्ति मार्ग के
(D) राम भक्ति मार्ग के
Correct Answer: (B) निर्गुण भक्ति मार्ग के

74. "इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये।" किसने कहा था?
(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने
(B) रसखान ने
(C) भूषण ने
(D) घनानंद ने
Correct Answer: (A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने

75. मीरमुंशी ने किस कवि का वध किया था?
(A) रसखान का 
(B) घनानंद का
(C) भूषण का
(D) प्रेमघन का
Correct Answer: (B) घनानंद का

76. रामधारी सिंह दिनकर कहाँ के रहने वाले थे?
(A) उत्तर प्रदेश के
(B) मध्य प्रदेश के
(C) राजस्थान के
(D) बिहार के
Correct Answer: (D) बिहार के

77. सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता किसकी मूर्ति हैं?
(A) उदास माटी की
(B) सुख समृद्धि की
(C) उदारता की
(D) त्याग की
Correct Answer: (A) उदास माटी की

78. 'भारत सौभाग्य' किनका प्रसिद्ध नाटक है?
(A) कुँवर नारायण का
(B) प्रेमघन का
(C) अनामिका का
(D) जीवनानंद दास का
Correct Answer: (B) प्रेमघन का

79 . 'सनेह (को) मारग' रेखांकित शब्द कौन कारक है?
(A) कर्त्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) सम्बन्ध
Correct Answer: (D) सम्बन्ध

80. 'व्यायाम' शब्द का संधि विच्छेद है
(A) वि + आयाम
(B) व्य + आयाम
(C) व्या + याम
(D) व् + यायाम
Correct Answer: (A) वि + आयाम

81. 'अकेला दम' मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) चाल चलना
(B) याचना करना
(C) धोखा देना
(D) अकेला
Correct Answer: (D) अकेला

82. 'देवालय' शब्द कौन समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) बहुव्रीहि
Correct Answer: (A) तत्पुरुष

83. 'मोर' शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Correct Answer: (B) तद्भव

84. 'अधिकार' शब्द में उपसर्ग है
(A) अ
(B) अध
(C) अधि
(D) अधी
Correct Answer: (C) अधि

85. 'तूफान' शब्द कौन संज्ञा है?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) समूहवाचक
Correct Answer: (B) जातिवाचक

86. 'अबल' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) अवली
(B) अबला
(C) अबलाइन
(D) अबलिन
Correct Answer: (B) अबला

87. 'मनोहर' शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) मनो + हर
(B) मनः + हर
(C) म + नोहर
(D) मनोह + र
Correct Answer: (B) मनः + हर

88. 'संधि' के कितने भेद हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Correct Answer: (C) तीन

89. 'आगे नाथ न पीछे पगहा' लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
(A) मूर्ख धनवान
(B) पीछा न छोड़ना
(C) काम न जानना
(D) किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना
Correct Answer: (D) किसी तरह की जिम्मेवारी का न होना

90. 'मुखचंद्र' शब्द कौन समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
Correct Answer: (A) कर्मधारय

91. 'मछली' शीर्षक कहानी के रचयिता है
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) रामविलास शर्मा
(C) अशोक वाजपेयी
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Correct Answer: (A) विनोद कुमार शुक्ल

92. 'निम्न में 'नरक' शब्द का विशेषण कौन है?
(A) नरकी
(B) नारकीय
(C) नरकत
(D) नरकुय
Correct Answer: (B) नारकीय

93. निम्न में 'आँख' शब्द का पर्यायवाची कौन है?
(A) शुमा
(B) लोचन
(C) अतन
(D) देवारि
Correct Answer: (B) लोचन

94. 'बंधन' शब्द का विलोम होगा
(A) मुक्ति
(B) छूट
(C) बाँधना
(D) छोड़ना
Correct Answer: (A) मुक्ति

95. 'अमीरुद्दीन' नाम किसका था?
(A) मिट्ठन मियाँ का
(B) बिस्मिल्ला खाँ का
(C) अलीबख्श का
(D) जमाल शेख का
Correct Answer: (B) बिस्मिल्ला खाँ का

96. महात्मा गाँधी के पिता का नाम क्या था?
(A) करमचंद गाँधी
(B) धरमचंद गाँधी
(C) जयशंकर गाँधी
(D) विद्याशंकर गाँधी
Correct Answer: (A) करमचंद गाँधी

97. 'कम खाने वाला' – के लिए एक शब्द है
(A) अलक्ष्य
(B) अखाद्य
(C) अल्पाहारी
(D) अल्पज्ञ
Correct Answer: (C) अल्पाहारी

98. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड कब प्राप्त हुआ?
(A) 27 साल की उम्र में
(B) 25 साल की उम्र में
(C) 20 साल की उम्र में
(D) 19 साल की उम्र में
Correct Answer: (A) 27 साल की उम्र में

99. 'छात्र' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) छात्री
(B) छात्रिय
(C) छात्रानी
(D) छात्रा
Correct Answer: (D) छात्रा

100. गुरु नानक की पत्नी का क्या नाम था?
(A) सुलक्षणी
(B) सुलोचना
(C) सरला
(D) सुलोचनी
Correct Answer: (A) सुलक्षणी
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Maths Objective Solutions 2021 1st Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा गणित 2021 प्रथम पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. 7, 3, 5, 8, 6, 10, 9, 12 का माध्यिका है
(A) 7
(B) 7.5
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 7.5

2. 9, 3, 4, 7, 2, 9, 6, 7, 9, 9 का बहुलक है?
(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 9
Correct Answer: (D) 9

3. निम्नलिखित में कौन-सी अभाज्य संख्या है?
(A) 27
(B) 35
(C) 13
(D) 56
Correct Answer: (C) 13

4. यदि किसी बारंबारता सारणी का माध्य 8.9 एवं माध्यिका 9 हो, तो बहुलक होगा
(A) 7.2
(B) 8.2
(C) 9.2
(D) 10.2
Correct Answer: (C) 9.2

5. 19 और 25 का समांतर माध्य है
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24
Correct Answer: (B) 22

6. किसी घटना E के लिए, P(B) + P(E नहीं) =?
(A) 0
(B) 1
(C) 1/2
(D) –1
Correct Answer: (B) 1

7. दो सिक्के के उछाल में 2 शीर्ष आने की प्रायिकता होगी
(A) 1
(B) 3/4
(C) 1/2
(D) 1/4
Correct Answer: (D) 1/4

8. यदि किसी ऊर्ध्वाधर स्तंभ की ऊँचाई जमीन पर उस स्तंभ की छाया की लंबाई की √3 गुनी है, तो सूर्य का उन्नयन कोण होगा
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 75°
Correct Answer: (C) 60°

9. यदि a और b अभाज्य संख्या है, तो ल०स० (a, b) होगा
(A) a
(B) b
(C) ab
(D) a/b
Correct Answer: (C) ab

10. निम्नलिखित में से कौन किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती है?
(A) 1/3
(B) 0.3
(C) 33%
(D) 7/6
Correct Answer: (D) 7/6

11. संख्या 2.13 113 1113 11113... है
(A) पूर्णांक
(B) परिमेय संख्या
(C) अपरिमेय संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) अपरिमेय संख्या

12. सह-अभाज्य संख्याओं का म०स० होता है
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 1

13. यदि m एक धनात्मक पूर्णांक है तो धनात्मक विषम पूर्णांक का रूप होगा
(A) 4m + 2
(B) 4m + 4
(C) 4m + 1
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) 4m + 1

14. रैखिक बहुपद के शून्यक की संख्या होती है
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 1

15. 2x² – 3x –5 का एक शून्यक है
(A) 1
(B) –1
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) –1

16. यदि p(x) = q(x)·g(x) और p(x) का घात = 6 और g(x) का घात = 2 हो, तो p(x)/g(x) का घात होगा
(A) 4
(B) 6
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) 4

17. बहुपद 6x² – 11x + 3 के शून्यकों का योग होगा
(A) 1/2
(B) 6/11
(C) 11/6
(D) –11/6
Correct Answer: (C) 11/6

18. दो चर x, y में रैखिक समीकरण ax + by + c = 0 के वास्तविक संख्याओं के समुच्चय में कितने हल होंगे?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (D) इनमें से कोई नहीं

19. रैखिक समीकरण युग्म 2x + 3y = 5 एवं 4x + 6y = 15 के कितने हल होंगे?
(A) अद्वितीय हल
(B) तीन हल
(C) अनगिनत हल
(D) कोई हल नहीं
Correct Answer: (D) कोई हल नहीं

20. यदि रैखिक समीकरणों का युग्म संगत है तब उनके द्वारा निरूपित रेखाएँ होती है
(A) समांतर
(B) हमेशा प्रतिच्छेदी
(C) हमेशा संपाती
(D) प्रतिच्छेदी या संपाती
Correct Answer: (D) प्रतिच्छेदी या संपाती

21. यदि वृत्त के व्यास के सिरों का नियामक (2, 3) एवं (–6, 7) हों तो उसके केन्द्र का नियामक होगा
(A) (–2, 5)
(B) (2, –5)
(C) (2, 5)
(D) (3, 5)
Correct Answer: (A) (–2, 5)

22. त्रिभुज ABC में, बिंदुएँ P और Q भुजा AB और AC पर क्रमशः इस प्रकार है कि PQ∥BC. यदि AP = 3 cm, PB = 2 cm, AQ = 6 cm और QC = x cm तो का मान होगा
(A) 3 cm
(B) 4 cm
(C) 8 cm
(D) 10 cm
Correct Answer: (B) 4 cm

23. दो समरूप त्रिभुज के क्षेत्रफलों का अनुपात 9 : 4 है तो उनकी संगत ऊँचाईयों का अनुपात होगा
(A) 2 : 3
(B) 3 : 2
(C) 4 : 9
(D) 9 : 4
Correct Answer: (B) 3 : 2

24. त्रिभुज PQR में यदि PQ² = PR² + RQ² तो त्रिभुज का कौन-सा कोण समकोण होगा?
(A) ㄥP
(B) ㄥQ
(C) ㄥR
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) ㄥR

25. किसी वृत्त को दो अलग बिंदुओं पर प्रतिच्छेदित करने वाली रेखा को कहते हैं
(A) जीवा
(B) छेदक रेखा
(C) स्पर्श रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) छेदक रेखा

26. यदि जीवा AB वृत्त के केन्द्र पर 60° का कोण अंतरित करता है तो A और B बिंदुओं पर खींची गई स्पर्श रेखाओं के बीच का कोण होगा
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°
Correct Answer: (D) 120°

27. एक वृत पर कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) अनंत
Correct Answer: (D) अनंत

28. √(1 + tan²A) =? (0 ≤ A ≤ 90°)
(A) cot A
(B) sec A
(C) cos A
(D) sin A
Correct Answer: (B) sec A

29. cosec² 57° – tan² 33° =?
(A) 0
(B) 1
(C) –1
(D) 2
Correct Answer: (B) 1

30. cos 48° – sin 42° =?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) –1
Correct Answer: (B) 0

31. यदि 4, 5, 9, 11 और x का माध्य 7 है, तो x का मान है
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 7
Correct Answer: (A) 6

32. द्विघात समीकरण 4x² + 4x + 1 = 0 के मूलों की प्रकृति होगी
(A) वास्तविक और असमान
(B) वास्तविक और बराबर
(C) कोई मूल वास्तविक नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) वास्तविक और बराबर

33. यदि 3𝛼 = 90° को sin 𝛼 का मान होगा
(A) 1/√3
(B) √3/4
(C) 1/2
(D) √3/2
Correct Answer: (C) 1/2

34. sin (45°+ 𝜃) – cos (45° – 𝜃) =?
(A) 2 sin 𝜃
(B) 2 cos 𝜃
(C) 0
(D) 1
Correct Answer: (C) 0

35. रैखिक समीकरण युग्म 5x + 2y = 16 एवं 7x – 4y = 2 के हल हैं
(A) x = 2, y = 3
(B) x = 2, y = 1
(C) x = 1, y = 3
(D) x = 0, y = 3
Correct Answer: (A) x = 2, y = 3

36. ∆ABC, ∆DEF के समरूप है एवं क्षेत्रफल ∆(ABC) = 36 cm² एवं क्षेत्रफल ∆(DEF)= 49 cm³ तो दोनों त्रिभुज की संगत भुजाओं का अनुपात होगा
(A) 36 : 49
(B) 6 : 7
(C) 7 : 6
(D) √6 : √7
Correct Answer: (B) 6 : 7

37. ∆ABC में DE∥BC इस तरह है कि AD/DB = 3/5। यदि AC = 5.6 cm तब AE =?
(A) 4.2 cm
(B) 3.1 cm
(C) 2.8 cm
(D) 2.1 cm
Correct Answer: (D) 2.1 cm

38. 10 cm त्रिज्या वाली वृत्त की एक जीवा वृत्त के केन्द्र पर समकोण बनाती है, तो उस जीवा की लंबाई होगी
(A) 5/√2 cm
(B) 5√2 cm
(C) 10√2 cm
(D) 10√3 cm
Correct Answer: (C) 10√2 cm

39. cos 60°cos30° – sin60°sin30° का मान होगा
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) –1
Correct Answer: (C) 0

40. रैखिक समीकरण में चर के घात की संख्या होती है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) 1

41. निम्नलिखित में से कौन अपरिमेय नहीं है?
(A) 𝜋
(B) √7
(C) √2/√5
(D) 3√75/√48
Correct Answer: (D) 3√75/√48

42. यदि 𝛼 एवं 𝛽 द्विघात बहुपद x² – 3x + 5 के शून्यक हों, तो (𝛼 + 𝛽) का मान होगा
(A) 3
(B) 5
(C) –3
(D) –5
Correct Answer: (A) 3

43. द्विघात बहुपद x²+ (1/6)x – 2 के शून्यक होंगे
(A) (–3, 4)
(B) (–3/2, 4/3)
(C) (–4/3, 3/2)
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) (–3/2, 4/3)

44. यदि दो संख्याओं का गुणनफल 2166 है एवं उनका म०स० 19 है, तो उनका ल०स० होगा
(A) 38
(B) 57
(C) 114
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) 114

45. यदि p(x) का एक गुणनखंड (x + 1) हो तो, बहुपद p(x) का एक शून्यक होगा
(A) –1
(B) 1
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) –1

46. समीकरण निकाय 6x – 2y + 9 = 0 और 3x – y + 12 = 0 का आलेख दो सरल रेखाएँ हैं जो
(A) संपाती है
(B) समांतर हैं
(C) केवल एक बिंदु पर प्रतिच्छेद करती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) समांतर हैं

47. यदि a = (2³ × 3 × 5) और b = (2⁴ × 5 × 7) तब ल०स० (a, b) होगा
(A) 40
(B) 560
(C) 1120
(D) 1680
Correct Answer: (D) 1680

48. किसी द्विघात बहुपद के शून्यक यदि 5 एवं –3 है, तो द्विघात बहुपद होगा
(A) x² + 2x – 15
(B) x² – 2x + 15
(C) x² – 2x – 15
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) x² – 2x – 15

49. समांतर श्रेणी –10, –6, –2, 2, … का सार्व अंतर है
(A) –4
(B) 4
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 4

50. निम्नलिखित में कौन द्विघात समीकरण नहीं है?
(A) 3x – x² = x² + 5
(B) (x + 2)² = 2(x² – 5)
(C) (√2x + 3)² = 2x² + 6
(D) (x – 1)² = 3x² + x – 2
Correct Answer: (C) (√2x + 3)² = 2x² + 6

51. यदि द्विघात समीकरण ax² + bx = c, (a ≠ 0) के मूल 𝛼 और 𝛽 हों, तो 𝛼 + 𝛽 का मान होगा
(A) –b/a
(B) b/a
(C) –a/b
(D) –c/a
Correct Answer: (A) –b/a

52. यदि समीकरण 3x² – 10x + 3 = 0 का एक मूल 1/3 है तो दूसरा मूल होगा
(A) –1/3
(B) 1/3
(C) –3
(D) 3
Correct Answer: (D) 3

53. यदि द्विघात समीकरण 9x² + 6kx + 4 = 0 के मूल वास्तविक एवं समान हों तो k का मान होगा
(A) 2 या 0
(B) –2 या 0
(C) 2 या –2
(D) केवल 0
Correct Answer: (C) 2 या –2

54. द्विघात समीकरण 4y² + 4y + 1 = 0 के मूलों का गुणनफल होगा
(A) 1/4
(B) –1/4
(C) 1
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) 1/4

55. यदि x + 2, 3x और 4x + 1 समांतर श्रेढ़ी में हो तो x का मान होगा
(A ) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer: (C) 3

56. समांतर श्रेढ़ी 0, –4, –8, –12, … का सार्व अंतर है
(A) 0
(B) 4
(C) –4
(D) 2
Correct Answer: (C) –4

57. समांतर श्रेढ़ी 14, 9, 4, –1, –6, … का 12वाँ पद है
(A) 41
(B) –41
(C) 40
(D) 36
Correct Answer: (B) –41

58. यदि किसी समांतर श्रेढ़ी का प्रथम पद 13 एवं सार्व अंतर –4 हो तो इसके प्रथम 10 पदों का योगफल होगा
(A) 50
(B) –50
(C) 30
(D) –30
Correct Answer: (B) –50

59. y-अक्ष पर बिंदु जिसकी बिंदु (4, 2) से दूरी 5 है, निम्नलिखित में कौन है?
(A) (–1, 0)
(B) (0, –1)
(C) (2, –5)
(D) (3, 5)
Correct Answer: (B) (0, –1)

60. यदि R (5, 6) बिंदुओं A(6, 5) एवं B (4, y) को मिलानेवाली रेखाखंड AB का मध्यबिंदु है तो y का मान होगा
(A) 5
(B) 7
(C) 12
(D) 6
Correct Answer: (B) 7

61. समीकरण 7x² – 12x + 18 = 0 के मूलों के योग एवं मूलों के गुणनफल का अनुपात होगा
(A) 7 : 12
(B) 7 : 18
(C) 3 : 2
(D) 2 : 3
Correct Answer: (D) 2 : 3

62. यदि द्विघात समीकरण ax² + bx + c = 0 के मूल बराबर हों, तो c का मान होगा
(A) – b/2a
(B) b/2a
(C) – b²/4a
(D) b²/4a
Correct Answer: (D) b²/4a

63. y = 10 का आलेख कैसी सरल रेखा होगी?
(A) x-अक्ष के समांतर
(B) y-अक्ष के समांतर
(C) मूल बिंदु से जाती हुई
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) x-अक्ष के समांतर

64. निम्नलिखित में से कौन-सा बिंदु तृतीय चतुर्थांश में स्थित है?
(A) (4, 6)
(B) (–4, –6)
(C) (4, –6)
(D) (–4, 6)
Correct Answer: (B) (–4, –6)

65. यदि समांतर श्रेणी का प्रथम पद a और सार्व अंतर d हो, तो इसके प्रथम n पदों का योगफल होगा
(A a + (n-1)d
(B) a + nd
(C) n/2[2a + (n-1)d]
(D) n/2[2a + nd]
Correct Answer: (C) n/2[2a + (n-1)d]

66. समांतर श्रेणी 2, 7, 12, ... का 10वाँ पद है
(A) 50
(B) 40
(C) 47
(D) 53
Correct Answer: (C) 47

67. समांतर श्रेणी 14, 9, 4, –1, –6, … का nवाँ पद होगा
(A) (19 + 5n)
(B (19 – 5n)
(C )(19 + n)
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) (19 – 5n)

68. समांतर श्रेणी 2, 7, 12, ... का प्रथम 10 पदों का योगफल होगा
(A) 245
(B) 240
(C) 244
(D) 254
Correct Answer: (A) 245

69. द्विघात समीकरण ax² + bx + c = 0 (a ≠ 0) में x के मान होंगे
(A) {–b ± √(b² + 4ac)}/2a
(B) {–b ± √(4ac – b²)}/2a
(C) {–b ± √(b² – 4ac)}/2a
(D) b² ± 4ac
Correct Answer: (C) {–b ± √(b² – 4ac)}/2a

70. बिंदुओं (9, 3) एवं (15, 11) के बीच की दूरी है
(A) 11
(B) 10
(C) 13
(D) 12
Correct Answer: (B) 10

71. यदि tan 𝜃 = 4/3 तब (sin 𝜃 + cos 𝜃) =?
(A) 7/3
(B) 7/4
(C) 7/5
(D) 5/7
Correct Answer: (C) 7/5

72. (cosec 𝜃 – cot 𝜃)² =?
(A) (1 + cos 𝜃)/(1 – cos 𝜃)
(B) (1 – cos 𝜃)/(1 + cos 𝜃)
(C) (1 + sin 𝜃)/(1 – sin 𝜃)
(D) sin 𝜃 · cos θ
Correct Answer: (B) (1 – cos 𝜃)/(1 + cos 𝜃)

73. R त्रिज्या वाले वृत्त में 𝜃° कोण वाले त्रिज्यखंड के संगत चाप की लंबाई होगी
(A) 2𝜋R𝜃/180
(B) 2𝜋R𝜃/360
(C) 𝜋R²𝜃/180
(D) 𝜋R²𝜃/360
Correct Answer: (B) 2𝜋R𝜃/360

74. sec11°/cosec79° का मान होगा
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) –1
Correct Answer: (A) 1

75. एक पहिए का व्यास 40 cm है। 176 m की दूरी तय करने में इसे कितने चक्कर लगाने पड़ेंगे?
(A) 140
(B) 150
(C) 160
(D) 166
Correct Answer: (A) 140

76. यदि शंकु की ऊँचाई h और आधार की त्रिज्या r है तो इसका आयतन होगा
(A) ⅓𝜋rh
(B) ⅓𝜋r²h
(C) ⅓𝜋r³h
(D) ⅓𝜋rh²
Correct Answer: (B) ⅓𝜋r²h

77. किसी बेलन का व्यास 28 cm एवं इसकी ऊँचाई 20 cm है, तो इसका संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल होगा
(A) 2993 cm²
(B) 2992 cm²
(C) 2292 cm²
(D) 2229 cm²
Correct Answer: (B) 2992 cm²

78. यदि किसी गोले की त्रिज्या 3 गुनी हो जाती है, तो इसका आयतन हो जाएगा
(A) 3 गुना
(B) 6 गुना
(C) 9 गुना
(D) 27 गुना
Correct Answer: (D) 27 गुना

79. यदि किसी घन के विकर्ण की लंबाई 6√3 cm है, तो इसके संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल होगा
(A) 144 cm²
(B) 216 cm²
(C) 180 cm²
(D) 108 cm²
Correct Answer: (B) 216 cm²

80. यदि किसी शंकु के वक्रपृष्ठ का क्षेत्रफल 880 cm² है और त्रिज्या 14 cm है, तो इसकी तिर्यक ऊँचाई होगी
(A) 10 cm
(B) 20 cm
(C) 40 cm
(D) 30 cm
Correct Answer: (B) 20 cm

81. किसी वृत्ताकार क्षेत्र की परिधि 4𝜋 मीटर है तो उसकी त्रिज्या होगी
(A) 1 मीटर
(B) 2 मीटर
(C) 𝜋 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 2 मीटर

82. 6 cm त्रिज्या वाले अर्द्धवृत्त की कुल परिमिति होगी
(A) (𝜋 + 1)6 cm
(B) (𝜋 + 2)6 cm
(C) (𝜋 + 3)6 cm
(D) 6𝜋 cm
Correct Answer: (B) (𝜋 + 2)6 cm

83. 21 cm त्रिज्या वाले वृत्त के उस चाप की लंबाई क्या होगी जो वृत्त के केन्द्र पर 60° का कोण अंतरित करता है?
(A) 21 cm
(B) 22 cm
(C) 23 cm
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 22 cm

84. दो घनों के आयतनों का अनुपात 1 : 27 है तो उनके पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात होगा
(A) 1 : 3
(B) 1 : 8
(C) 1 : 9
(D) 1 : 18
Correct Answer: (C) 1 : 9

85. एक बेलन जिसकी आधार की त्रिज्या 80 cm एवं ऊँचाई 20 cm है के संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं वक्रपृष्ठ के क्षेत्रफल का अनुपात होगा
(A) 2 : 1
(B) 3 : 1
(C) 4 : 1
(D) 5 : 1
Correct Answer: (D) 5 : 1

86. 8, 7, 12, 15, 10, 9, 11 की माध्यिका होगी
(A) 10
(B) 11
(C) 9
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) 10

87. 70, 80, 50, 60, 70, 40, 50, 90, 50, 30 का बहुलक होगा
(A) 70
(B) 50
(C) 40
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 50

88. किसी वर्गीकृत आँकड़ों में यदि xᵢs वर्ग-अंतराल का मध्यबिंदुएँ हैं, fᵢs संगत बारंबारताएँ हैं एवं x̄ माध्य है तो (Σfᵢxᵢ)/(Σfᵢ)
(A) x̄
(B) 2x̄
(C) 3x̄
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) x̄

89. यदि किसी घटना के घटने की प्रायिकता p है तो उसके नहीं होने की प्रायिकता होगी
(A) (p – 1)
(B) (1 – p)
(C) p
(D) (1 – 1/p)
Correct Answer: (B) (1 – p)

90. दो पासों को एक साथ फेंका जाता है। दोनों पासों पर अंक 5 आने की प्रायिकता होगी
(A) 1/2
(B) 1/36
(C) 1/6
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 1/36

91. बिंदुओं (6, –5) एवं (–2, 11) को जोड़ने वाले रेखाखंड के मध्यबिंदु का नियामक यदि (2, p) हो, तो p का मान होगा
(A) 2
(B) 3
(C) –3
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) 3

92. बिंदु (–6, –7) का कोटि है
(A) –6
(B) 7
(C) –7
(D) 6
Correct Answer: (C) –7

93. x-अक्ष का समीकरण है
(A) x = 0
(B) y = 0
(C) x = y
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) y = 0

94. sec² 10° – cot²80° का मान है
(A) 1
(B) 0
(C) 3/2
(D) 1/2
Correct Answer: (A) 1

95. यदि किसी त्रिभुज के शीर्षों के नियामक (–1, 0), (5, –2) एवं (8, 2) हो तो इसके केन्द्रक के नियामक होंगे
(A) (0, 4)
(B) (4, 0)
(C) (0, –4)
(D) (–4, 0)
Correct Answer: (B) (4, 0)

96. यदि वृत्त की त्रिज्या 7 cm है, तो उस अर्द्धवृत्त की परिमिति होगी
(A) 36 cm
(B) 63 cm
(C) 37 cm
(D) इसमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) 36 cm

97. किसी वृत्त पर बाह्य बिंदु से कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer: (B) 2

98. 1 + cot² 𝜃 का मान है
(A) cot² 𝜃
(B) sin² 𝜃
(C) cosec² 𝜃
(D) cos² 𝜃
Correct Answer: (C) cosec² 𝜃

99. tan 10° · tan 15° · tan 75° · tan 80° का मान होगा
(A) √3
(B) 1/√3
(C) –1
(D) 1
Correct Answer: (D) 1

100. यदि tan 𝜃 = √3, तब sec 𝜃 होगा
(A) 2/√3
(B) √3/2
(C) 1/2
(D) 2
Correct Answer: (D) 2
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Maths Objective Solutions 2021 2nd Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा गणित 2021 द्वितीय पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. 144 के अभाज्य गुणनखंड में 2 का घातांक है
(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 5
Correct Answer: (C) 4

2. निम्नलिखित में कौन-सा अपरिमेय संख्या है?
(A) √17
(B) √100
(C) √4
(D) √16 + √25
Correct Answer: (A) √17

3. निम्नलिखित में कौन-सा अभाज्य संख्या है?
(A) 91
(B) 213
(C) 41
(D) 501
Correct Answer: (C) 41

4. दो लगातार संख्याओं का म० स० है
(A) 4
(B) 2
(C) 0
(D) 1
Correct Answer: (D) 1

5. निम्नलिखित में कौन-सा परिमेय संख्या है?
(A) √(1/144)
(B) √(50/500)
(C) √32
(D) 5 + √5
Correct Answer: (A) √(1/144)

6. किसी पूर्णांक p के लिए, प्रत्येक सम पूर्णांक का रूप है
(A) 2p + 1
(B) p
(C) p + 1
(D) 2p
Correct Answer: (D) 2p

7. निम्नलिखित में किसका दशमलव प्रसार असांत है?
(A) 23/50
(B) 39/243
(C) 25/1600
(D) 13/625
Correct Answer: (B) 39/243

8. बहुपद 5y² – 14 y + 8 के शून्यकों का योग होगा
(A) 5/2
(B) –5/2
(C) 14/5
(D) 8/5
Correct Answer: (C) 14/5

9. एक अशून्य परिमेय और अपरिमेय संख्या का गुणनफल होगा
(A) हमेशा परिमेय
(B) हमेशा अपरिमेय
(C) एक
(D) परिमेय या अपरिमेय
Correct Answer: (B) हमेशा अपरिमेय

10. बहुपद x² – 11 के शून्यक हैं
(A) 11, –11
(B) √11, –11
(C) √11, √11
(D) √11, –√11
Correct Answer: (D) √11, –√11

11. निम्नलिखित में से किस द्विघात बहुपद के शून्यकों का योग –4 तथा ‌गुणनफल –5 है?
(A) x² + 4x + 5
(B) x² – 4x – 5
(C) x² – 4x + 5
(D) x² + 4x – 5
Correct Answer: (D) x² + 4x – 5

12. यदि बहुपद x² – kx + 8 के शून्यकों का योग 6 है, तो k का मान होगा
(A) 8
(B) –8
(C) –6
(D) 6
Correct Answer: (D) 6

13. k के किस मान के लिए समीकरण 3x – y = –8 तथा 6x – ky = –16, संपाती रेखाओं को प्रदर्शित करता है?
(A) 2
(B) –2
(C) 1/2
(D) –1/2
Correct Answer: (A) 2

14. शून्यक 4, 7 वाले द्विघात बहुपदों की संख्या होगी
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) अनगिनत
Correct Answer: (D) अनगिनत

15. निम्नलिखित में से किस समीकरण का एक मूल 2 है?
(A) x² – 4x – 21 = 0
(B) x² – 4x + 5 = 0
(C) x² – 2x + 1 = 0
(D) 2x² – 7x + 6 = 0
Correct Answer: (D) 2x² – 7x + 6 = 0

16. यदि दो चर में दो रैखिक समीकरणों के आलेख प्रतिच्छेदी रेखाएँ हों, तो हलों की संख्या है
(A) सिर्फ एक
(B) कोई हल नहीं
(C) अनंत हल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) सिर्फ एक

17. यदि समांतर श्रेढ़ी का सार्व अंतर –2 है, तथा nवाँ पद aₙ, तो a₁₇ – a₁₃ =
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) –8
Correct Answer: (D) –8

18. यदि समीकरण bx² + ax + c = 0 के मूल समान हो, तो c =
(A) –a²/4b
(B) a²/4b
(C) a/2b
(D) –a/2b
Correct Answer: (B) a²/4b

19. समांतर श्रेढ़ी 5, 8, 11, 14, ... का 12वाँ पद है
(A) 35
(B) 38
(C) 41
(D) 238
Correct Answer: (B) 38

20. y-अक्ष का समीकरण है
(A) y = 0
(B) x = 0
(C) xy = 0
(D) x – y = 0
Correct Answer: (B) x = 0

21. समांतर श्रेढ़ी 25, 20, 15, ... का कौन-सा पद प्रथम ऋणात्मक पद है?
(A) 6वाँ
(B) 7वाँ
(C) 8वाँ
(D) 9वाँ
Correct Answer: (B) 7वाँ

22. निम्नलिखित में कौन-सा समांतर श्रेढ़ी में नहीं है?
(A) a, a+d, a+2d, a + 3d, …
(B) √2, √8, √18, √32, …
(C) 0.3, 0.33, 0.333, 0.3333, …
(D) 1/2, 1/3, 1/6, 0, …
Correct Answer: (C) 0.3, 0.33, 0.333, 0.3333, …

23. x-अक्ष से बिंदु Q(3, 6) की दूरी है
(A) 3 इकाई
(B) 6 इकाई
(C) 9 इकाई
(D) 3√5 इकाई
Correct Answer: (B) 6 इकाई

24. बिंदु (4.5, 6.5) किस पाद में स्थित है?
(A) प्रथम पाद
(B) द्वितीय पाद
(C) तृतीय पाद
(D) चतुर्थ पाद
Correct Answer: (A) प्रथम पाद

25. बिंदुओं A(3, –4) और B (1, 2) को मिलानेवाली रेखाखंड के मध्यबिंदु के नियामक हैं
(A) (4, –2)
(B) (2, –6)
(C) (2, –1)
(D) (–4, 1)
Correct Answer: (C) (2, –1)

26. मूल बिंदु से बिंदु P(–a, –b) की दूरी है
(A) √(a² + b²) इकाई
(B) √(a² – b²) इकाई
(C) (a² + b²) इकाई
(D) (a + b) इकाई
Correct Answer: (A) √(a² + b²) इकाई

27. यदि बिंदुएँ (k, 2), (–3, –4) तथा (7, –5) संरेख हो, तो k =
(A) –60
(B) 60
(C) –63
(D) 63
Correct Answer: (C) –63

28 . यदि दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 25 : 64 है, तो उनके संगत भुजाओं का अनुपात होगा
(A) 25 : 64
(B) 64 : 25
(C) 5 : 8
(D) 8 : 5
Correct Answer: (C) 5 : 8

29. यदि त्रिभुज के शीर्षों के नियामक (0, 8), (0, 0) तथा (6, 0) है, तो त्रिभुज का परिमाप होगा
(A) 14 इकाई
(B) 28 इकाई
(C) 24 इकाई
(D) 100 इकाई
Correct Answer: (C) 24 इकाई

30. त्रिभुज ABC में, AB² = BC² + CA² तो ㄥC =
(A) 30°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
Correct Answer: (B) 90°

31. यदि कोण p°, त्रिज्या r वाले वृत्त के त्रिज्यखंड का कोण हो, तो त्रिज्यखंड का क्षेत्रफल होगा
(A) 2𝜋rр/360
(B) 𝜋r²p/360
(C) 𝜋r²p/180
(D) 2𝜋r²p/180
Correct Answer: (B) 𝜋r²p/360

32. किसी त्रिभुज के दो कोणों का योग, तीसरे कोण के बरावर है। यदि दो कोणों का अंतर 50° है, तब त्रिभुज के कोण हैं
(A) 45°, 45°, 90°
(B) 20°, 70°, 90°
(C) 40°, 70°, 70°
(D) 20°, 60°, 100°
Correct Answer: (B) 20°, 70°, 90°

33. दिए गए ∆EFG में LM ∥ FG तो LE =
Bihar Board Class 10 Mathematics 2nd Sitting 2021 Question No. 33
(A) 1.8 cm
(B) 2.4 cm
(C) 3.4 cm
(D) 4 cm
Correct Answer: (B) 2.4 cm

34. यदि O केन्द्र वाले वृत्त में TA तथा TB दो स्पर्श रेखाएँ इस तरह हैं कि ㄥATB = 70° तो ㄥAOB =
(A) 90°
(B) 110°
(C) 70°
(D) 140°
Correct Answer: (B) 110°

35. किसी वृत्त के व्यास के दोनों सिरों से खीचीं गई स्पर्श रेखा हमेशा होती है
(A) समांतर
(B) लम्बवत्
(C) प्रतिच्छेदी रेखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) समांतर

36. यदि 𝒍∥m हो, तब a का मान होगा
Bihar Board Class 10 Mathematics 2nd Sitting 2021 Question No. 36
(A) 32°
(B) 72°
(C) 20°
(D) 16°
Correct Answer: (C) 20°

37. 6 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त के केन्द्र से 10 सेमी दूर स्थित एक बिंदु से वृत्त पर खींची गई स्पर्श रेखा की लंबाई होगी
(A) 7 cm
(B) 8 cm
(C) 9 cm
(D) 6 cm
Correct Answer: (B) 8 cm

38. 2cos37°/sin53° =
(A) 0
(B) –1
(C) 1
(D) 2
Correct Answer: (D) 2

39. दी गई आकृति में दो वृत्त एक-दूसरे को बिंदु S पर स्पर्श करते हैं। यदि PR = 4.5 सेमी तो PQ =
Bihar Board Class 10 Mathematics 2nd Sitting 2021 Question No. 39
(A) 7 cm
(B) 9 cm
(C) 13.5 cm
(D) 15 cm
Correct Answer: (B) 9 cm

40. निम्नलिखित में कौन-सा sec 60° के बराबर है?
(A) cosec 30°
(B) cosec 60°
(C) cot 30°
(D) tan 60°
Correct Answer: (A) cosec 30°

41. दिए गए समकोण ∆ABC में, AB/AC =
Bihar Board Class 10 Mathematics 2nd Sitting 2021 Question No. 41
(A) sin 𝛼
(B) cos 𝛼
(C) sec 𝛼
(D) cosec 𝛼
Correct Answer: (B) cos 𝛼

42. यदि cosec 𝜃 = b/a तो sec 𝜃 का मान है
(A) b/√(b² – a²)
(B) √(b² – a²)/b
(C) a/√(b² – a²)
(D) b/a
Correct Answer: (A) b/√(b² – a²)

43. tan 1°·tan 2°·tan 3° ... tan 89° =
(A) 0
(B) 1
(C) 1/2
(D) 2
Correct Answer: (B) 1

44. cos (90° – A) =
(A) cos A
(B) sin A
(C) tan A
(D) cosec A
Correct Answer: (B) sin A

45. यदि A = 35° तो sin A × cosec A का मान होगा
(A) 0
(B) –1
(C) 1
(D) 2
Correct Answer: (C) 1

46. यदि 3𝜃 = 90° तो cos 𝜃 =
(A) √3/2
(B) 1/√2
(C) 1/2
(D) 0
Correct Answer: (A) √3/2

47. यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल 154 cm² है, तो इसकी परिधि है
(A) 22 cm
(B) 33 cm
(C) 44 cm
(D) 66 cm
Correct Answer: (C) 44 cm

48. (sec 𝜃 + tan 𝜃)(1 – sin 𝜃) =
(A) sin 𝜃
(B) cosec 𝜃
(C) cos 𝜃
(D) sec 𝜃
Correct Answer: (C) cos 𝜃

49. यदि एक स्तंभ की छाया की लंबाई, स्तंभ की ऊँचाई से √3 गुनी है, तो सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 30°
(B) 60°
(C) 75°
(D) 45°
Correct Answer: (A) 30°

50. 9 tan² 𝛼 – 9 sec² 𝛼 =
(A) 9
(B) –9
(C) 0
(D) 1
Correct Answer: (B) –9

51. यदि एक घनाभ की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रमश: 10 cm, 8 cm और 6 cm है, तो इसका विकर्ण होगा
(A) 10√2 cm
(B) 15√2 cm
(C) 5√2 cm
(D) 8√2 cm
Correct Answer: (A) 10√2 cm

52. यदि किसी घटना की संभावना p है, तो इसके पूरक घटना की संभावना होगी
(A) p
(B) p – 1
(C) 1 – 1/p
(D) 1 – p
Correct Answer: (D) 1 – p

53. आँकड़े 12, 17, 81, 26, 38, 42, 57, 62 का परिसर है
(A) 12
(B) 62
(C) 81
(D) 69
Correct Answer: (D) 69

54. यदि किसी घन का प्रत्येक किनारा 𝒍 इकाई हो, तो उसका संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल होगा
(A) 𝒍² वर्ग इकाई
(B) 6𝒍² वर्ग इकाई
(C) 4𝒍² वर्ग इकाई
(D) 9𝒍² वर्ग इकाई
Correct Answer: (B) 6𝒍² वर्ग इकाई

55. आँकड़े 5, 4, 13, 9, 8, 9, 9, 11, 14 का बहुलक है
(A) 4
(B) 9
(C) 8
(D) 14
Correct Answer: (B) 9

56. निम्नलिखित में कौन केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है?
(A) माध्य
(B) माध्यक
(C) बहुलक
(D) मानक विचलन
Correct Answer: (D) मानक विचलन

57. निश्चित घटना की प्रायिकता होती है
(A) 0
(B) 1/2
(C) 1
(D) 4
Correct Answer: (C) 1

58. यदि एक शंकु की त्रिज्या 14 cm और इसकी तिर्यक ऊँचाई 15 cm हो, तो शंकु का संपूर्ण पृष्ठ होगा
(A) 1276 cm²
(B) 660 cm²
(C) 1376 cm²
(D) 1320 cm²
Correct Answer: (A) 1276 cm²

59. दो वृत्तों के परिधियों का अनुपात 3 : 4 है, तो उनकी क्षेत्रफलों का अनुपात है
(A) 4 : 3
(B) 3 : 4
(C) 16 : 9
(D) 9 : 16
Correct Answer: (D) 9 : 16

60. दी गई आकृति में यदि ABCD एक समांतर चतुर्भुज है, तो ㄥACB की माप है
Bihar Board Class 10 Mathematics 2nd Sitting 2021 Question No. 60
(A) 70°
(B) 55°
(C) 25°
(D) 125°
Correct Answer: (B) 55°

61. 45 तथा 60 का म० स० है
(A)45
(B) 3
(C) 1
(D) 15
Correct Answer: (D) 15

62. बहुपद y² – 6y + 8 का घात है
(A) 2
(B) 0
(C) 1
(D) 3
Correct Answer: (A) 2

63. 0.7̅ =
(A) 7/9
(B) 7/90
(C) 7/99
(D) 7/10
Correct Answer: (A) 7/9

64. यदि f(x) = x³ – 5x² + 2x + 2 तो ƒ(1) का मान है
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) –1
Correct Answer: (A) 0

65. 𝜋/3 है
(A) परिमेय संख्या
(B) अपरिमेय संख्या
(C) पूर्णांक संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) अपरिमेय संख्या

66. द्विघात बहुपद y² + 3y + 2 के शून्यकों का योग होगा
(A) 2
(B) –2
(C) 3
(D) –3
Correct Answer: (D) –3

67. 8⁰ × 2⁰ =
(A) 0
(B) 1
(C) 16
(D) 4
Correct Answer: (C) 16

68. y²(1/y + 3) =
(A) y
(B) y + 3y³
(C) y³ + 3y
(D) y + 3y²
Correct Answer: (D) y + 3y²

69. यदि 3x – 5y = 0 तथा 9x + 15y = 0 तो x तथा y के मान होंगे
(A) x = 1, y = 1
(B) x = 0, y = 0
(C) x = 3, y = 0
(D) x = 0, y = 5
Correct Answer: (B) x = 0, y = 0

70. समांतर श्रेढ़ी 3/4, 5/4, 7/4, 9/4, ... का सार्व अंतर है
(A) 3/4
(B) 1/4
(C) 1/2
(D 5/4
Correct Answer: (C) 1/2

71. द्विघात समीकरण x² – 15x + 50 = 0 का विविक्तकर होगा
(A) 25
(B) 425
(C) 750
(D) –25
Correct Answer: (A) 25

72. यदि समांतर श्रेढ़ी का पहला पद ‘a’ तथा सार्वअंतर ‘d’ हो, तो प्रथम n पदों का योगफल होगा
(A) n(n+1)/2
(B) n/2{2a + (n – 1) × d}
(C) n{2a + (n – 1) × d}
(D) 1/2{2a + (n – 1) × d}
Correct Answer: (B) n/2{2a + (n – 1) × d}

73. यदि ax² + bx + c = 0 (a ≠ 0) तो x =
(A) {–b ± √(4ac – b²)}/2a
(B) b² ± 4ac
(C {–b ± √(b² + 4ac)}/2a
(D) {–b ± √(b² – 4ac)}/2a
Correct Answer: (D) {–b ± √(b² – 4ac)}/2a

74. यदि समांतर श्रेढ़ी का nवाँ पद aₙ = 9 – 5n तो a₇ =
(A) 26
(B) –26
(C) 45
(D) 2
Correct Answer: (B) –26

75. cosec²𝜃 – 1 =
(A) tan² 𝜃
(B) cot² 𝜃
(C) 0
(D) 1
Correct Answer: (B) cot² 𝜃

76. sec (90° – 𝜃)=
(A) sec 𝜃
(B) cos 𝜃
(C) cosec 𝜃
(D) sin 𝜃
Correct Answer: (C) cosec 𝜃

77. बिंदु (–12, –18) का भुज है
(A) –12
(B) –18
(C) 6
(D) –30
Correct Answer: (A) –12

78. tan 50° + cot 40° =
(A) 1
(B) cot 40°
(C) tan 50°
(D) 2 tan 50°
Correct Answer: (D) 2 tan 50°

79. बिंदुएँ (4, 6) और (–4, –6) दोनों अवस्थित हैं
(A) y-अक्ष पर
(B) x-अक्ष पर
(C) x-अक्ष के एक ओर
(D) y-अक्ष के दोनों ओर
Correct Answer: (D) y-अक्ष के दोनों ओर

80. cos A × tan A =
(A) 1
(B) sin A
(C) 0
(D) cos A
Correct Answer: (B) sin A

81. यदि बिंदु (x₁, y₁), (x₂, y₂) और (x₃, y₃) संरेख हैं, तो निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?
(A) x₁(y₂ – y₃) + x₂(y₃ – y₁) + x₃(y₁ – y₂) = 0
(B) x₁(y₂ + y₃) + x₂(y₃ + y₁) + x₃(y₁ + y₂) = 0
(C) y₁(x₂ + x₃) + y₂(x₃ + x₁) + y₃(x₁ + x₂) = 0
(D) x₁(y₂ – y₃) – x₂(y₃ – y₁) – x₃(y₁ – y₂) = 0
Correct Answer: (A) x₁(y₂ – y₃) + x₂(y₃ – y₁) + x₃(y₁ – y₂) = 0

82. यदि 4tan 𝜃 = 4 तो 𝜃 का मान है
(A) 0°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°
Correct Answer: (C) 45°

83. यदि cosec 𝜃 = 17/8 तो tan 𝜃 = 
(A) 8/17
(B) 8/15
(C) 15/8
(D) 15/17
Correct Answer: (B) 8/15

84. एक घड़ी के मिनट वाली सूई द्वारा 60 मिनट में बनाया गया कोण होता है
(A) 60°
(B) 120°
(C) 180°
(D) 360°
Correct Answer: (D) 360°

85. प्रथम छः अभाज्य संख्याओं का माध्यक है
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Correct Answer: (C) 6

86. sec²45° – 2 =
(A) 1
(B) 0
(C) 4
(D 1/2
Correct Answer: (B) 0

87. दो न्यायसंगत सिक्के उछाले जाते हैं, तो 2 शीर्ष (चित) आने की प्रायिकता है
(A 1/3
(B 1/2
(C) 1/8
(D) 1/4
Correct Answer: (D) 1/4

88. {2(1-sin² A)}/cos² A =
(A) 1
(B) –2
(C) 2
(D) 0
Correct Answer: (C) 2

89. दो पासे एक साथ उछाले गये तो दोनों पर एक ही संख्या आने की प्रायिकता होगी
(A) 1/2
(B) 1/3
(C) 1/6
(D) 1/12
Correct Answer: (C) 1/6

90. यदि 𝜃 = 90° तो sin 𝜃 – cos 𝜃 =
(A) 0
(B) 1
(C) –1
(D) 1/2
Correct Answer: (B) 1

91. दी गई आकृति में, BOC वृत्त का व्यास है तथा AB = AC, तो ㄥABC =
Bihar Board Class 10 Mathematics 2nd Sitting 2021 Question No. 91
(A) 30°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 90°
Correct Answer: (C) 45°

92. यदि 'd' एक वृत्त का व्यास हो, तो उसका क्षेत्रफल होगा
(A) 𝜋d² वर्ग इकाई
(B) 𝜋d²/2 वर्ग इकाई
(C) 𝜋d²/3 वर्ग इकाई
(D) 𝜋d²/4 वर्ग इकाई
Correct Answer: (D) 𝜋d²/4 वर्ग इकाई

93. ∆ABC में बिंदु D और E क्रमशः भुजाओं AB और AC पर इस प्रकार है कि DE ∣∣ BC यदि AD/DB = 1/2 और AC = 27 cm तो EC =
(A) 9 cm
(B) 18 cm
(C) 27 cm
(D) 36 cm
Correct Answer: (B) 18 cm

94. 'r' त्रिज्या वाले गोला का आयतन होगा
(A) (4/3)𝜋r³ घन इकाई
(B) ⅓ 𝜋r³ घन इकाई
(C) ⅔ 𝜋r³ घन इकाई
(D) ¾ 𝜋r³ घन इकाई
Correct Answer: (A) (4/3)𝜋r³ घन इकाई

95. दो खंभे 13m और 7m ऊँचे हैं और समतल जमीन पर ऊर्ध्वाधर खड़े हैं। यदि उनके पादों के बीच की दूरी 8 m है, तो उनके सिरों के बीच की दूरी है
(A) 10 m
(B) 9 m
(C) 12 m
(D) 11 m
Correct Answer: (A) 10 m

96. माध्य (x), माध्यिका (y) और बहुलक (z) के बीच संबंध है
(A) x – z = 3(x – y)
(B) x – y = 3(z – y)
(C) 3(x – z) = x – y
(D) x – y = z – y
Correct Answer: (A) x – z = 3(x – y)

97. 16 का मिलान चिह्न है
(A) XVI
(B) ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/ ∣
(C) ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/
(D) ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/ ∣∣
Correct Answer: (B) ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/ ∣∣∣∣/ ∣

98. यदि 0°< 𝜃 < 90° तथा sin 𝜃 = y तो cos 𝜃 का मान है
(A) 1 – y²
(B) 1 + y²
(C) √(1 – y²)
(D) √(1 + y²)
Correct Answer: (C) √(1 – y²)

99. किसका कथन यह है कि "दो समानकोणिक त्रिभुजों में उनकी संगत भुजाओं का अनुपात सदैव समान रहता है"?
(A) न्यूटन
(B) थेल्स
(C) पाइथागोरस
(D) आर्यभट्ट
Correct Answer: (B) थेल्स

100. यदि एक वृत्त की परिधि 132 cm है, तो इसकी त्रिज्या है
(A) 66 cm
(B) 7 cm
(C) 42 cm
(D) 21 cm
Correct Answer: (D) 21 cm
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Sanskrit Objective Solutions 2021 1st Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा संस्कृत 2021 प्रथम पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. 'भेतव्यम्' में कौन प्रत्यय है?
(A) तव्यत्
(B) अनीयर्
(C) यत्
(D) ण्यत्
Correct Answer: (A) तव्यत्

2. किस शब्द में 'तुमुन्' प्रत्यय है?
(A) गन्तु
(B) पठितुम्
(C) पठन्
(D) हसनम्
Correct Answer: (B) पठितुम्

3. किस शब्द में 'तल्' प्रत्यय है?
(A) सर्वतः
(B) जनता
(C) बहुधा
(D) लघुत्वम्
Correct Answer: (B) जनता

4. 'कुत्र' अव्यय में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) त्रल्
(B) तल्
(C) तसिल्
(D) थाल्
Correct Answer: (A) त्रल्

5. नेता का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) नेत्रा
(B) नेत्री
(C) नेतृ
(D) नेतागिरी
Correct Answer: (B) नेत्री

6. 'श्वश्रूः' में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ति
(B) टाप्
(C) ऊङ्
(D) डाप्
Correct Answer: (C) ऊङ्

7. विजयांका का समय क्या है?
(A) आठवीं सदी
(B) सातवीं सदी
(C) दसवीं सदी
(D) चौथी सदी
Correct Answer: (A) आठवीं सदी

8. दक्षिण भारतीय संस्कृत लेखिका कौन हैं?
(A) शीला भट्टारिका
(B) रामभद्राम्बा
(C) देवकुमारिका 
(D) सभी
Correct Answer: (D) सभी

9. पतिरेव गतिः ..... बालानां जननी गतिः। रिक्त स्थान में कौन पद होगा?
(A) अलसानाम्
(B) वृद्धानाम्
(C) स्त्रीणाम्
(D) युवकानाम्
Correct Answer: (C) स्त्रीणाम्

10. 'कोऽपि तथा धार्मिकों नास्ति ..... कटैर्वास्मान् प्रावृणोति।' किसने कहा?
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
(D) चौथा आलसी
Correct Answer: (C) तीसरा आलसी

11. 'क्त्त्वा' प्रत्यय किस पद में है?
(A) रक्षितम्
(B) आश्रित्य
(C) दर्शनम्
(D) पठित्वा
Correct Answer: (D) पठित्वा

12. 'दीर्घतमः' पद में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) तमप्
(B) तरप्
(C) ईयसुन्
(D) इष्ठन्
Correct Answer: (A) तमप्

13. शांति किससे स्थापित होती है?
(A) अपकार
(B) परोपकार
(C) स्वार्थ
(D) क्रोध
Correct Answer: (B) परोपकार

14. 'सारा संसार अपना परिवार' किसके लिए है?
(A) संकुचित हृदय वालों के लिए
(B) भिखारी के लिए
(C) उदारचरित वालों के लिए
(D) राजा के लिए
Correct Answer: (C) उदारचरित वालों के लिए

15. 'शोभनीयम्' पद किससे बना है?
(A) शुभ् + ण्यत्
(B) शुम् + यत्
(C) शुभ् + तव्यत्
(D) शुभ् + अनीयर्
Correct Answer: (D) शुभ् + अनीयर्

16. 'द्विगु समास' का उदाहरण है
(A) सप्ताह:
(B) चन्द्रोज्ज्वल
(C) अध्यात्मः
(D) कालिदासः
Correct Answer: (A) सप्ताह:

17. 'बालकयोः किस विभक्ति का रूप है?
(A) तृतीया
(B) षष्ठी
(C) चतुर्थी
(D) द्वितीया
Correct Answer: (B) षष्ठी

18. 'गङ्गा' शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप है
(A) गङ्गायाः
(B) गङ्गासु
(C) गङ्गायाम्
(D) गङ्गायै
Correct Answer: (C) गङ्गायाम्

19. भारतवर्ष में किसकी महान् परम्परा है?
(A) शास्र
(B) काव्य
(C) शस्त्र
(D) नाटक
Correct Answer: (A) शास्र

20. पिंगल किस वेदाङ्ग शास्त्र के प्रवर्तक आचार्य हैं?
(A) ज्योतिष
(B) छन्द
(C) कल्प
(D) व्याकरण
Correct Answer: (B) छन्द

21. 'भारतमहिमा' पाठ का प्रथम पद्य किस पुराण से संकलित है?
(A) विष्णु पुराण
(B) भागवत पुराण
(C) नारद पुराण
(D) गरुड़ पुराण
Correct Answer: (A) विष्णु पुराण

22. भारतमहिमा पाठ में किस देश की महिमा का वर्णन किया गया है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) अमेरिका
Correct Answer: (C) भारत

23. 'प्रोक्ता' में किन-किन वर्णों को संधि हुई है?
(A) अ + ओ
(B) आ + ओ
(C) अ + उ
(D) आ + उ
Correct Answer: (C) अ + उ

24. किस शब्द में 'अभि' उपसर्ग है?
(A) अभेदः
(B) अभूति:
(C) अभैदिकः
(D) अभिवादनम्
Correct Answer: (D) अभिवादनम्

25. किस समास में सभी पद प्रधान होते हैं?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगुः
(C) कर्मधारयः
(D) अव्ययीभावः
Correct Answer: (A) द्वन्द्व

26. 'शास्त्रार्थकुशला' का विग्रह क्या होगा?
(A) शास्त्रार्था कुशला
(B) शास्त्रार्थे कुशला
(C) शास्त्रार्थस्य कुशला
(D) शास्त्रार्थाय कुशला
Correct Answer: (B) शास्त्रार्थे कुशला

27. 'शैशवावस्था' के संस्कार कितने हैं?
(A) छ:
(B) पाँच
(C) एक
(D) तीन
Correct Answer: (A) छ:

28. 'पुंसवन' संस्कार कब होता है?
(A) मरणोपरान्त
(B) जन्मोपरान्त
(C) जन्म के पहले
(D) गृहस्थाश्रम में
Correct Answer: (C) जन्म के पहले

29. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए?
(A) छ:
(B) सात
(C) पाँच
(D) आठ
Correct Answer: (A) छ:

30. घर की शोभा कौन है?
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) पुत्र
(D) पुत्री
Correct Answer: (B) स्त्री

31. 'किम् + तसिल्' से कौन शब्द बनेगा?
(A) कुत:
(B) कुत्र
(C) कथम्
(D) कदा
Correct Answer: (A) कुत:

32. 'मन्दाकिनी वर्णनम्' पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) रघुवंश महाकाव्य
(D) उत्तररामचरितम्
Correct Answer: (B) रामायण

33. चित्रकूट स्थित गङ्गा का वर्णन किस पाठ में है?
(A) कर्णस्य दानवीरता
(B) व्याघ्रपथिक-कथा
(C) मन्दकिनी वर्णनम्
(D) भारतमहिमा
Correct Answer: (C) मन्दकिनी वर्णनम्

34. 'व्याघ्रपथिक-कथा' हितोपदेश के किस भाग से संकलित है?
(A) सुहृदू भेद
(B) विग्रह
(C) सन्धि
(D) मित्रलाभ
Correct Answer: (D) मित्रलाभ

35. 'इदं सुवर्णकङ्कणं गृह्यताम्।' यह उक्ति किसकी है?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) कौन्तेय
(D) लेखक
Correct Answer: (A) बाघ

36. शक्र ने कर्ण से छलपूर्वक क्या ले लिया?
(A) कवच
(B) कुण्डल
(C) कवच और कुण्डल दोनों
(D) धनुष बाण
Correct Answer: (C) कवच और कुण्डल दोनों

37. इन्द्र किस रूप में कर्ण के समक्ष आया?
(A) साधु
(B) पाचक
(C) दाता
(D) ब्राह्मण
Correct Answer: (D) ब्राह्मण

38. 'मूषक टाप्' से कौन शब्द बनेगा?
(A) मूषिका
(B) मूषका
(C) मुषिका
(D) मुषका
Correct Answer: (A) मूषिका

39. 'स्थित:' में कौन प्रत्यय है?
(A) ल्युट्
(B) क्त
(C) अण्
(D) घन्
Correct Answer: (B) क्त

40. 'वैदिकः' पद किससे बनेगा?
(A) वेद + इनि
(B) वेद + छ
(C) वेद + ठक्
(D) वेद + अण्
Correct Answer: (C) वेद + ठक्

41. 'ऋषिभिः' में कौन विभक्ति है?
(A) चतुर्थी
(B) तृतीया
(C) द्वितीया
(D) सप्तमी
Correct Answer: (B) तृतीया

42. 'वद' किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लोट्
(C) लृट्
(D) लङ्
Correct Answer: (B) लोट्

43. 'पटना' शब्द किस शब्द से बना है?
(A) पटनदेवी
(B) पाटलि
(C) पत्तन
(D) पाटन
Correct Answer: (C) पत्तन

44. गुरु गोविन्द सिंह किस धर्म के गुरु थे?
(A) हिन्दू
(B) जैन
(C) बौद्ध
(D) सिख
Correct Answer: (D) सिख

45. 'अयम्' किस शब्द का रूप है?
(A) इदम्
(B) अदस्
(C) अस्मद्
(D) युष्मद्
Correct Answer: (A) इदम्

46. 'पचेयुः' विधिलिङ लकार के किस पुरुष का रूप है?
(A) उत्तम
(B) मध्यम
(C) प्रथम
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) प्रथम

47. क्रिया के साथ किसका साक्षात् सम्बन्ध होता है?
(A) कारक
(B) समास
(C) सन्धि
(D) विभक्ति
Correct Answer: (A) कारक

48. "सत्यमेव जयते" किस उपनिषद् से संकलित है?
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
Correct Answer: (B) मुण्डकोपनिषद्

49. किसकी जीत नहीं होती है?
(A) सत्य
(B) धर्म
(C) असत्य
(D) शक्ति
Correct Answer: (C) असत्य

50. 'भारतमहिमा' पाठ में कुल कितने पद्य हैं?
(A) चार
(B) छ:
(C) पाँच
(D) सात
Correct Answer: (C) पाँच

51. 'तत्र + एकः' की सन्धि क्या होगी?
(A) तत्रैकः
(B) तत्रएक:
(C) तत्रेकः
(D) तत्रोक:
Correct Answer: (A) तत्रैकः

52. 'चन्द्रशेखरः' में कौन समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव
Correct Answer: (C) बहुव्रीहि

53. किस वाक्य में 'अनुक्ते कर्तरि तृतीया' सूत्र से तृतीया विभक्ति हुई है?
(A) मोहनेन पत्रं लिख्यते
(B) गोपालः पादेन खञ्जः अस्ति
(C) पुण्येन सुखं मिलति
(D) त्वं मया साकं चल
Correct Answer: (A) मोहनेन पत्रं लिख्यते

54. क्रिया के साथ किसका साक्षात् सम्बन्ध होता है?
(A) समास
(B) कारक
(C) संज्ञा
(D) विशेषण
Correct Answer: (B) कारक

55. 'लिख' धातु के 'लृट् लकार' का रूप कौन-सा है?
(A) लिखतु
(B) लिख
(C) लिखेत्
(D) लेखिष्यति
Correct Answer: (D) लेखिष्यति

56. 'क्व + अपि' की सन्धि क्या होगी?
(A) क्वापि
(B) क्वपि
(C) कापि
(D) कमपि
Correct Answer: (A) क्वापि

57. 'गायकः' का विच्छेद क्या होगा?
(A) गो + अक:
(B) गै + अक:
(C) गे + अक:
(D) गौ + अकः
Correct Answer: (B) गै + अक:

58. 'सदुक्तिः' में कौन सन्धि है?
(A) स्वर
(B) व्यञ्जन
(C) विसर्ग
(D) यण्
Correct Answer: (B) व्यञ्जन

59. 'पञ्चानां तन्त्राणां समाहार:' का समस्त पद क्या होगा?
(A) पञ्चतन्त्रम्
(B) पञ्चतन्त्राणि
(C) तन्त्रपञ्चम्
(D) पञ्चतन्त्री
Correct Answer: (A) पञ्चतन्त्रम्

60. 'मधुरवचनम्' में कौन समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव
Correct Answer: (B) कर्मधारय

61. किस समास का प्रथम पद संख्यावाचक होता है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) नञ्
(D) कर्मधारय
Correct Answer: (B) द्विगु

62. 'निश्चयः' में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) नि
(B) निर्
(C) निस्
(D) वि
Correct Answer: (C) निस्

63. किस शब्द में 'परि' उपसर्ग नहीं है?
(A) परिचयः
(B) परिणामः
(C) परिणयः
(D) परीरम्
Correct Answer: (D) परीरम्

64. करण कारक में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) तृतीया
(B) द्वितीया
(C) चतुर्थी 
(D) पञ्चमी
Correct Answer: (A) तृतीया

65. 'सहार्थक' अव्ययों के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) षष्ठी
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) द्वितीया
Correct Answer: (C) तृतीया

66. 'श्यामः मोहनम् अभिक्रुध्यति। वाक्य के 'मोहनम्' पद की कर्म संज्ञा किस सूत्र से हुई है?
(A) कर्तुरीप्सिततमं कर्म
(B) क्रुधद्रुहोरूपसृष्टयोः कर्म
(C) अधिशीङ्स्थासां कर्म
(D) तथायुक्तं चानीप्सितम्
Correct Answer: (B) क्रुधद्रुहोरूपसृष्टयोः कर्म

67. 'एषा' किस सर्वनाम का रूप है?
(A) एतत्
(B) तत्
(C) अदस्
(D) यत्
Correct Answer: (A) एतत्

68. 'युवा' शब्द का मूल रूप है
(A) युवन्
(B) युवा
(C) यवन्
(D) युवती
Correct Answer: (A) युवन्

69. 'जयति किस धातु का रूप है?
(A) जि
(B) जीव्
(C) जृ
(D) जुष्
Correct Answer: (A) जि

70. 'धा' धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है?
(A) धास्यति
(B) दधाति
(C) दधातु
(D) अदधात्
Correct Answer: (B) दधाति

71. पटना में गङ्गा नदी पर कौन सेतु है?
(A) राजेन्द्र सेतु
(B) धनुष सेतु
(C) गाँधी सेतु
(D) जगजीवन सेतु
Correct Answer: (C) गाँधी सेतु

72. प्राचीनकाल में शिष्य को क्या कहा जाता था?
(A) ब्रह्मचारी
(B) विद्यार्थी
(C) बटुक
(D) छात्र
Correct Answer: (A) ब्रह्मचारी

73. 'वाग्दान' किस संस्कार में होता है?
(A) उपनयन
(B) विवाह
(C) पुंसवन
(D) निष्क्रमण
Correct Answer: (B) विवाह

74. सुलभ कौन हैं?
(A) अप्रिय पथ्यवादी
(B) सतत् प्रियवादी
(C) अप्रिय पथ्य श्रोता
(D) सतत पथ्यवादी
Correct Answer: (B) सतत् प्रियवादी

75. 'नीतिश्लोकाः' पाठ में परम श्रेय किसे कहा गया है?
(A) धर्म
(B) विद्या
(C) अहिंसा
(D) क्षमा
Correct Answer: (A) धर्म

76. 'छात्राणाम् ......... तपः।' रिक्त स्थान में कौन पद होगा?
(A) शयनम्
(B) भ्रमणम्
(C) अध्ययनम्
(D) ध्यानम्
Correct Answer: (C) अध्ययनम्

77. स्वामी दयानन्द के लिए कौन पर्व उद्बोधक सिद्ध हुआ?
(A) दुर्गापूजा
(B) दीपावली
(C) रामनवमी
(D) शिवरात्रि
Correct Answer: (D) शिवरात्रि

78. रमणीयानि तीर्थानि कि संजनयन्ति? रमणीय तीर्थ क्या उत्पन्न कर रहे हैं?
(A) रति को
(B) गति को
(C) मति को
(D) भक्ति को
Correct Answer: (A) रति को

79. 'कथं मारात्मके त्वयि विश्वासः?' किसकी उक्ति है?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) लेखक
Correct Answer: (B) पथिक

80. 'भवन्तमहमेव नमस्करोमि।' किसका कथन है?
(A) शक्र
(B) कर्ण
(C) भीष्म
(D) कुन्ती
Correct Answer: (B) कर्ण

81. 'न्यूनाधिकम्' में कौन सन्धि है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) यण्
Correct Answer: (A) स्वर

82. 'तयोरेकः' का सही विच्छेद क्या होगा?
(A) तयो + रेकः
(B) तयोः + एकः
(C) तयो + एकः
(D) तया + ओरेकः
Correct Answer: (B) तयोः + एकः

83. समाज की गाड़ी कैसे चलती है?
(A) पुरुषों से
(B) नारियों से
(C) पुरुष और नारियों से
(D) बच्चों से
Correct Answer: (C) पुरुष और नारियों से

84. मैत्रेयी कौन थी?
(A) याज्ञवल्क्य की पुत्री
(B) पाकशास्त्र विशेषज्ञा
(C) याज्ञवल्क्य की शिष्या
(D) याज्ञवल्क्य की पत्नी
Correct Answer: (D) याज्ञवल्क्य की पत्नी

85. अलसशाला में आग किसने लगाई?
(A) आलसियों ने
(B) मंत्री वीरेश्वर ने
(C) अलसशाला के कर्मचारियों ने
(D) विद्यापति ने
Correct Answer: (C) अलसशाला के कर्मचारियों ने

86. 'अलसकथा' पाठ में 'अहो कथमयं कोलाहलः'। किसकी उक्ति है?
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
(D) चौथा आलसी
Correct Answer: (A) पहला आलसी

87. 'अ + इ' के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) औ
(B) ए
(C) ऐ
(D) अय्
Correct Answer: (B) ए

88. 'उन्नति:' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) उप
(B) उन्
(C) उत्
(D) नि
Correct Answer: (C) उत्

89. 'लम्बम् उदरं यस्य सः' का समस्त पद क्या होगा?
(A) लम्बउदर:
(B) उदरलम्बः
(C) प्रलम्बः
(D) लम्बोदरः
Correct Answer: (D) लम्बोदरः

90. 'प्रति' के योग में कौन विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया
(B) सप्तमी
(C) षष्ठी
(D) प्रथमा
Correct Answer: (A) द्वितीया

91. भारत किससे सदा सेवित है?
(A) नदियों से
(B) पर्वतों से
(C) सागरों से
(D) इन सभी से
Correct Answer: (D) इन सभी से

92. 'कर्मवीर कथा' पाठ में किसकी कथा है?
(A) राम प्रवेश राम
(B) श्याम प्रवेश राम
(C) गणेश प्रवेश राम
(D) घनश्याम राम
Correct Answer: (A) राम प्रवेश राम

93. भीखन टोला गाँव कहाँ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) नेपाल
(D) बंगाल
Correct Answer: (B) बिहार

94. स्वामी दयानन्द का जन्म किस गाँव में हुआ था?
(A) कंटारा
(B) कटरा
(C) टंकारा
(D) भीखन टोला
Correct Answer: (C) टंकारा

95. स्वामी दयानन्द का जन्म किस परिवार में हुआ था?
(A) अधार्मिक
(B) एकल
(C) संयुक्त
(D) कर्मकाण्डी
Correct Answer: (D) कर्मकाण्डी

96. 'अयं जटाभिः तापसः प्रतीयते।' वाक्य के 'जटाभिः' पद में तृतीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) करणे तृतीया
(B) इत्थं भूतलक्षणे
(C) अपवर्गे तृतीया
(D) ऊनवारण प्रयोजनार्थैश्च
Correct Answer: (B) इत्थं भूतलक्षणे

97. किस कारक में सप्तमी विभक्ति होती है?
(A) कर्म कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) करण कारक
Correct Answer: (C) अधिकरण कारक

98. 'नयति' किस धातु का रूप है?
(A) नम्
(B) नृत्
(C) नद्
(D) नी
Correct Answer: (D) नी

99. 'नारी' में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीन्
(B) ङीष्
(C) ङीप्
(D) ति
Correct Answer: (C) ङीप्

100. 'पठ् + घञ्' से कौन शब्द बनेगा?
(A) पठन्
(B) पाठ:
(C) पठनम्
(D) पाठकः
Correct Answer: (B) पाठ:
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Sanskrit Objective Solutions 2021 2nd Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा संस्कृत 2021 द्वितीय पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. किस शब्द में 'आङ्' उपसर्ग है?
(A) आहार:
(B) आजि:
(C) आजकम्
(D) आजगवम्
Correct Answer: (D) आजगवम्

2. 'दुर्गमम्' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) दुः
(B) दुर्
(C) दुस्
(D) दु
Correct Answer: (B) दुर्

3. 'बहि: के योग में कौन-सी विभक्ति होगी?
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) तृतीया
Correct Answer: (C) पंचमी

4. 'तुमर्थाच्च भाववचनात्' सूत्र से चतुर्थी विभक्ति किस वाक्य में प्रयुक्त हुई है?
(A) बालकाय मोदकं रोचते
(B) रामः रावणाय क्रुध्यति
(C) तस्मै श्री गुरवे नमः
(D) छात्राः पठनाय विद्यालयं गच्छन्ति
Correct Answer: (D) छात्राः पठनाय विद्यालयं गच्छन्ति

5. कर्ता कारक में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) द्वितीया
(D) षष्ठी
Correct Answer: (A) प्रथमा

6. 'भवत्' शब्द के सप्तमी विभक्ति का रूप कौन-सा है?
(A) भवता
(B) भवत्सु
(C) भवताम्
(D) भवतः
Correct Answer: (B) भवत्सु

7. 'सखा' पद का मूलरूप क्या है?
(A) मित्रम्
(B) सखा
(C) सखि
(D) सखिन्
Correct Answer: (C) सखि

8. 'विभेति' में कौन-सी धातु है?
(A) भिद्
(B) भी
(C) भिक्ष्
(D) भू
Correct Answer: (B) भी

9. 'दृश्' धातु के 'लृट् लकार' का रूप कौन-सा है?
(A) पश्यति
(B) पश्येत्
(C) द्रक्ष्यति
(D) अपश्यत्
Correct Answer: (C) द्रक्ष्यति

10. किस शब्द में 'अनीयर' प्रत्यय है?
(A) स्थानम्
(B) दातव्यम्
(C) कार्यम्
(D) पठनीयम्
Correct Answer: (D) पठनीयम्

11. डी० ए० वी० विद्यालय की स्थापना किसने की?
(A) स्वामी विरंजानन्द ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) राजा राममोहन राय ने
(D) स्वामी दयानन्द के अनुयायियों ने
Correct Answer: (D) स्वामी दयानन्द के अनुयायियों ने

12. 'मन्दाकिनी-वर्णनम्' पाठ रामायण के किस काण्ड से संकलित है?
(A) बालकाण्ड
(B) सुन्दरकाण्ड
(C) अयोध्याकाण्ड
(D) अरण्यकाण्ड
Correct Answer: (C) अयोध्याकाण्ड

13. राम 'मन्दाकिनी' की शोभा किसको दिखा रहे हैं?
(A) लक्ष्मण को
(B) ऋषियों को
(C) विभीषण को
(D) सीता को
Correct Answer: (D) सीता को

14. पथिक स्नान करने कहाँ गया?
(A) तालाब
(B) नदी
(C) झरना
(D) समुद्र
Correct Answer: (A) तालाब

15. दान किसको देना चाहिए?
(A) धनी को
(B) दरिद्र को
(C) बूढ़े को
(D) लाचार को
Correct Answer: (B) दरिद्र को

16. 'सुन्दर + तल्' से कौन शब्द बनेगा?
(A) सौंदर्यम्
(B) सुन्दरतरम्
(C) सुन्दरता
(D) सुन्दरत्वम्
Correct Answer: (C) सुन्दरता

17. 'क्रीडतु' किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) लुट्
(D) लोट्
Correct Answer: (D) लोट्

18. 'हरिण + ङीप' से कौन न शब्द बनेगा?
(A) हरणी
(B) हरिणी
(C) हारिणी
(D) हरीणी
Correct Answer: (B) हरिणी

19. 'गुरुतरः' शब्द किससे बनेगा?
(A) गुरु + इष्ठन्
(B) गुरु + तमप्
(C) गुरु + ईयसुन्
(D) गुरु + तरप्
Correct Answer: (D) गुरु + तरप्

20. 'लिखितवान्' में कौन प्रत्यय है?
(A) क्त
(B) क्तवतु
(C) शतृ
(D) शानच्
Correct Answer: (B) क्तवतु

21. 'मैथिली भाषा के कवि' कौन है?
(A) राजशेखर
(B) विद्यापति
(C) दामोदर गुप्त
(D) कालिदास
Correct Answer: (B) विद्यापति

22. अलसशाला में आग कब लगाई गई?
(A) रात में
(B) दिन में
(C) जब सब सो रहे थे
(D) जब सब भोजन कर रहे थे
Correct Answer: (C) जब सब सो रहे थे

23. लौकिक संस्कृत साहित्य में लगभग कितनी कवयित्रियों के पद्य मिलते हैं?
(A) तीस
(B) चौबीस
(C) चार सौ
(D) चालीस
Correct Answer: (D) चालीस

24. 'सर्वशुक्ला सरस्वती' किसने कहा है?
(A) दण्डी
(B) राजशेखर
(C) याज्ञवल्क्य
(D) विजयाङ्का
Correct Answer: (A) दण्डी

25. 'जगत् + गौरवम्' की सन्धि क्या होगी?
(A) जग्गौरवम्
(B) जगद्‌गौरवम्
(C) जगतगौरवम्
(D) जगत्गौरवम्
Correct Answer: (B) जगद्‌गौरवम्

26. 'इ + अ' के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?.
(A) अय्
(B) आय्
(C) य
(D) ए
Correct Answer: (C) य

27. 'नीलम्-उत्पलम्' का समस्त पद कौन-सा है?
(A) नीलउत्पलम्
(B) नीलकमलम्
(C) उत्पलनीलम्
(D) नीलोत्पलम्
Correct Answer: (D) नीलोत्पलम्

28. 'सर्वतः' के योग में कौन-सी विभक्ति होगी?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
Correct Answer: (A) द्वितीया

29. 'सः' पद का मूलरूप क्या है?
(A) एतत्
(B) तत्
(C) यत्
(D) अदस्
Correct Answer: (B) तत्

30. 'ज्ञा' धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है?
(A) ज्ञास्यति
(B) जानातु
(C) जानाति
(D) अजानात्
Correct Answer: (C) जानाति

31. 'नेच्छामि नेच्छामि' किसने बार-बार कहा?
(A) कुन्ती
(B) शक्र
(C) कर्ण
(D) शल्य
Correct Answer: (B) शक्र

32. 'व्याघ्र-पथिक कथा' पाठ में किसके लिए 'कौन्तेय' शब्द का प्रयोग हुआ है?
(A) पथिक
(B) बाघ
(C) अर्जुन
(D) युधिष्ठिर
Correct Answer: (D) युधिष्ठिर

33. 'नीतिश्लोकाः' पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व
Correct Answer: (B) उद्योग पर्व

34. 'अहह, महापंके पतितोऽसि।' किसने कहा?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) साधु
Correct Answer: (A) बाघ

35. 'मन्दाकिनी वर्णनम्' पाठ के कवि कौन हैं?
(A) वेदव्यास
(B) वाल्मीकि
(C) कालिदास
(D) भारवि
Correct Answer: (B) वाल्मीकि

36. स्वामी दयानन्द का परिवार किसका उपासक था?
(A) विष्णु
(B) शक्ति
(C) शिव
(D) सगुण
Correct Answer: (C) शिव

37. 'राम प्रवेश राम' उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया?
(A) पाँचवीं
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला
Correct Answer: (D) पहला

38. आचार का हनन किससे होता है?
(A) अलक्षण
(B) सुलक्षण
(C) काम
(D) क्रोध
Correct Answer: (A) अलक्षण

39. भारतीय संस्कृति की अद्वितीय विशेषता क्या है?
(A) संस्कार
(B) धर्म
(C) जाति
(D) सम्प्रदाय
Correct Answer: (A) संस्कार

40. 'भवन्ति ........ पुरुषाः सुरत्वात्।'
(A) ते
(B) भूयः
(C) देवा:
(D) गायन्ति
Correct Answer: (B) भूयः

41. इन्द्र ने कर्ण से छल क्यों किया?
(A) कृष्ण की सहमति के लिए
(B) कौरवों को जीताने के लिए
(C) अर्जुन की सहायता के लिए
(D) पाण्डवों को हराने के लिए
Correct Answer: (C) अर्जुन की सहायता के लिए

42. 'कर्णभार' रूपक के रचनाकार कौन है?
(A) कालिदास
(B) महर्षि व्यास
(C) भवभूतिः
(D) महाकवि भास
Correct Answer: (D) महाकवि भास

43. 'अङ्गराज' किसे कहा गया है?
(A) कर्ण
(B) शल्य
(C) अर्जुन
(D) दुर्योधन
Correct Answer: (A) कर्ण

44. अपने और पराये की गणना कौन करता है?
(A) विशाल हृदय वाला
(B) संकुचित हृदय वाला
(C) दुर्जन
(D) सज्जन
Correct Answer: (B) संकुचित हृदय वाला

45. शत्रुता को कौन बढ़ाता है?
(A) स्वार्थ
(B) परमार्थ
(C) परोपकार
(D) अहिंसा
Correct Answer: (A) स्वार्थ

46. 'आगत्य' शब्द किससे बना है?
(A) आ + गम् + क्त्वा
(B) आ + गम् + ल्यप्
(C) आ + गम् + अनीयर्
(D) आ + गम् + ण्यत्
Correct Answer: (B) आ + गम् + ल्यप्

47. विधिलिङ् लकार का रूप कौन-सा है?
(A) पठामि
(B) पठ
(C) पठिष्यति
(D) पठेत्
Correct Answer: (D) पठेत्

48. 'अपवर्गे तृतीया' सूत्र से किस वाक्य में तृतीया विभक्ति हुई है?
(A) गुरुणा सह छात्राः गताः
(B) गणेशः प्रकृत्या सुन्दरः अस्ति
(C) सः योजनेन कथां समाप्तवान्
(D) अहं वायुयानेन गमिष्यामि
Correct Answer: (C) सः योजनेन कथां समाप्तवान्

49. चरक और सुश्रुत ने किस शाखा का प्रवर्तन किया?
(A) आयुर्वेदशास्र
(B) वास्तुशास्र
(C) ज्योतिषशास्त्र
(D) कृषि विज्ञान
Correct Answer: (A) आयुर्वेदशास्र

50. 'वृहत्संहिता' के रचनाकार कौन हैं?
(A) वराहमिहिर
(B) आर्यभट्ट
(C) वादरायण
(D) कणाद
Correct Answer: (A) वराहमिहिर

51. 'बालकाय मोदकं रोचते।' वाक्य के 'बालकाय' पद में चतुर्थी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) रुच्यर्थानां प्रीयमानः
(B) स्प स्पृहेरीप्सितः
(C) चतुर्थी सम्प्रदाने
(D) घारेरुत्तमर्णः
Correct Answer: (A) रुच्यर्थानां प्रीयमानः

52. 'पतीन्' पति शब्द के किस विभक्ति का रूप है?
(A) चतुर्थी
(B) द्वितीया
(C) प्रथमा
(D) सप्तमी
Correct Answer: (B) द्वितीया

53. 'श्यामा' में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) आ
Correct Answer: (C) टाप्

54. 'कृ + क्त' से कौन पद बनेगा?
(A) कृतम्
(B) कृतवान्
(C) कुर्वन्
(D) कार्यम्
Correct Answer: (A) कृतम्

55. 'यादव:' पद में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) ठक्
(B) अण्
(C) इञ्
(D) ढक्
Correct Answer: (B) अण्

56. 'शानच्' प्रत्यय से कौन-सा पद बना है?
(A) सेवनम्
(B) सेवितम्
(C) सेवमानम्
(D) सेवितव्यम्
Correct Answer: (C) सेवमानम्

57. किस पद में 'ठक्' प्रत्यय है?
(A) बन्धुता
(B) बान्धवः
(C) बुद्धिमान्
(D) साहित्यिकः
Correct Answer: (D) साहित्यिकः

58. लक्ष्मी किसके पास जाती है?
(A) परिश्रमी
(B) आलसी
(C) अकर्मण्य
(D) भिखारी
Correct Answer: (A) परिश्रमी

59. भीखन टोला देखने कौन आया था?
(A) प्रशासन
(B) अध्यापक
(C) नेता
(D) साधु
Correct Answer: (B) अध्यापक

60. स्वामी दयानन्द ने किस संस्था की स्थापना की?
(A) धर्म समाज
(B) बहुजन समाज
(C) आर्य समाज
(D) गिरिजन समाज
Correct Answer: (C) आर्य समाज

61. 'वर्तमानम्' में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) शतृ
(B) शानच्
(C) क्त
(D) क्तवतु
Correct Answer: (B) शानच्

62. 'त्व' प्रत्यय किस शब्द में है?
(A) मानवता
(B) धनी
(C) देवत्वम्
(D) दैवतम्
Correct Answer: (C) देवत्वम्

63. स्त्री प्रत्यय कितने हैं?
(A) छः
(B) दस
(C) सात
(D) आठ
Correct Answer: (D) आठ

64. 'अश्व + टाप्' से कौन शब्द बनेगा?
(A) अश्वा
(B) अश्वी
(C) अश्म
(D) असुर
Correct Answer: (A) अश्वा

65. 'क्षत्रिय:' शब्द में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) घ
(B) अण्
(C) इञ्
(D) अञ्
Correct Answer: (A) घ (“क्षत्राद् घः” सूत्र से)

66. अवैर, करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है?
(A) अशांति की
(B) शांति की
(C) उपद्रव की
(D) स्थिरता की
Correct Answer: (B) शांति की

67. 'शास्त्रकारा:' पाठ में उठकर सादर अभिवादन कौन करते हैं?
(A) शिक्षक
(B) शिक्षिका
(C) राजा
(D) छात्रगण
Correct Answer: (D) छात्रगण

68. न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) कणाद
(B) कपिल
(C) गौतम
(D) जैमिनी
Correct Answer: (C) गौतम

69. दुःख का विषय क्या है?
(A) शांति:
(B) अशांन्तिः
(C) हिंसा
(D) आतंकवादः
Correct Answer: (B) अशांन्तिः

70. कर्ण शक्र को चौथी बार क्या देना चाहा?
(A) हाथी
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) सोना
Correct Answer: (D) सोना

71. किस शब्द में विसर्ग सन्धि नहीं है?
(A) कारुणिकश्च
(B) विद्यापतिरासीत्
(C) नीरोगः
(D) नगरेऽस्मिन्
Correct Answer: (D) नगरेऽस्मिन्

72. किस वाक्य में 'येनाङ्गविकार:' सूत्र से तृतीया विभक्ति हुई है?
(A) पुत्रेण सह पिता गृहं गच्छति
(B) दण्डेन घटः निर्मीयते
(C) दिनेशः कर्णेन बधिरः अस्ति
(D) सः मासेन व्याकरणम् अधीतवान्
Correct Answer: (C) दिनेशः कर्णेन बधिरः अस्ति

73. 'यत्' सर्वनाम के प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप कौन सा है?
(A) यः
(B) येन
(C) यस्मै
(D) यम्
Correct Answer: (A) यः

74. 'हिमालयात गङ्गा प्रभवति।' वाक्य के 'हिमालयात्' पद में पञ्चमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) भीत्रार्थाना भय हेतुः
(B) भुवः प्रभवः
(C) जनिकर्तुः प्रकृतिः
(D) अपादाने पञ्चमी
Correct Answer: (B) भुवः प्रभवः

75. 'चयनम्' का सन्धि विच्छेद क्या होगा?
(A) च + यनम्
(B) चै + अनम्
(C) चे + अनम्
(D) चो + अनम्
Correct Answer: (C) चे + अनम्

76. 'राज+ छत्रम्' की सन्धि क्या होगी?
(A) राजछत्रम्
(B) छत्रराजम्
(C) राजछात्रम्
(D) राजच्छत्रम्
Correct Answer: (D) राजच्छत्रम्

77. 'उ + अ' के मेल से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) व
(B) ओ
(C) अव
(D) य
Correct Answer: (A) व

78. किस शब्द में समाहार द्विगु समास है?
(A) पंचतंत्रम्
(B) सेनापतिः
(C) अहर्निशम्
(D) यथाशक्ति
Correct Answer: (A) पंचतंत्रम्

79. 'घन इव श्यामः' का समस्त पद क्या होगा?
(A) श्यामघनः
(B) घनेवश्यामः
(C) घनश्यामः
(D) घनिवश्यामः
Correct Answer: (C) घनश्यामः

80. 'लम्बोदरः' में कौन समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
Correct Answer: (D) बहुव्रीहि

81. 'अहो अमीषां किमकारि ........ स्पृहा हि नः।' यह पद्म किस पुराण से संकलित है?
(A) विष्णु पुराण
(B) नारद पुराण
(C) मार्कण्डेय पुराण
(D) भागवत पुराण
Correct Answer: (D) भागवत पुराण

82. विभिन्न जाति और धर्म के लोग भारत भारत में कैसे रहते हैं?
(A) एकत्व भाव से
(B) वैमनस्य भाव से
(C) शत्रुत्व भाव से
(D) कपट भाव से
Correct Answer: (A) एकत्व भाव से

83. 'सप्तपदी' कर्मकाण्ड किस संस्कार में होता है?
(A) शैक्षणिक
(B) विवाह
(C) उपनयन
(D) जन्मपूर्व
Correct Answer: (B) विवाह

84. भारतीय संस्कृति में कितने संस्कार होते हैं?
(A) बारह
(B) चौदह
(C) सोलह
(D) ग्यारह
Correct Answer: (C) सोलह

85. विनय किसका नाश करता है?
(A) कीर्ति
(B) आचरण
(C) धर्म
(D) अकीर्ति
Correct Answer: (D) अकीर्ति

86. उत्तम शांति क्या है?
(A) क्षमा
(B) धर्म
(C) अहिंसा
(D) विद्या
Correct Answer: (A) क्षमा

87. 'अस्योत्तरम्' में कौन सन्धि है?
(A) स्वर
(B) व्यञ्जन
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) स्वर

88. किस शब्द में 'वि' उपसर्ग नहीं है?
(A) विकासः
(B) वेद:
(C) विनयः
(D) व्यवहारः
Correct Answer: (B) वेद:

89. किस समास का पहला पद अव्यय होता है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
Correct Answer: (C) अव्ययीभाव

90. 'चार्थे द्वन्द्व:' का उदाहरण कौन-सा है?
(A) जीवनचरितम्
(B) प्राचीनकालः
(C) पञ्चाननः
(D) धर्मार्थकामाः
Correct Answer: (D) धर्मार्थकामाः

91. पाटलिपुत्र किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(A) गङ्गा
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) गंडक
Correct Answer: (A) गङ्गा

92. राजशेखर का प्रमुख काव्य-ग्रन्थ कौन है?
(A) काव्यप्रकाश
(B) काव्यमीमांसा
(C) साहित्य दर्पण
(D) कुट्टनीमत
Correct Answer: (B) काव्यमीमांसा

93. छोटे से भी छोटा और बड़े से भी बड़ा क्या है?
(A) ईश्वर
(B) शरीर
(C) आत्मा
(D) मन
Correct Answer: (C) आत्मा

94. नदियाँ समुद्र में कैसे मिलती हैं?
(A) नाम को छोड़कर
(B) रूप को छोड़कर
(C) नाम और रूप के साथ
(D) नाम और रूप को छोड़कर
Correct Answer: (D) नाम और रूप को छोड़कर

95. 'इतस्ततः' का संधि विच्छेद क्या होगा?
(A) इतः + ततः
(B) इत + स्ततः
(C) इतस ततः
(D) इतः + स्ततः
Correct Answer: (A) इतः + ततः

96. 'दुर्गति:' में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) दुस्
(B) दुर्
(C) उत्
(D) उप
Correct Answer: (B) दुर्

97. 'पुरुष परीक्षा' का विग्रह क्या होगा?
(A) पुरुषस्य परीक्षा
(B) पुरुषाय परीक्षा
(C) पुरुषेण परीक्षा
(D) पुरुषे परीक्षा
Correct Answer: (A) पुरुषस्य परीक्षा

98. 'कर्तुः' किस शब्द का रूप है?
(A) कर्तरि
(B) कर्ता
(C) कर्तृ
(D) कर्तारम्
Correct Answer: (C) कर्तृ

99. 'इच्छति' किस धातु का रूप है?
(A) ईक्ष्
(B) इच्छ्
(C) इण्
(D) इष्
Correct Answer: (D) इष्

100. कौन क्रिया के सम्पादन में स्वतंत्र होता है?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
Correct Answer: (A) कर्ता
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Science Objective Solutions 2021 1st Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा विज्ञान 2021 प्रथम पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. 1 mA बराबर होता है
(A) 10ᐨ³ A
(B) 10ᐨ² A
(C) 10ᐨ¹ A
(D) 10ᐨ⁶ A
Correct Answer: (A) 10ᐨ³ A

2. डीजल का उपयोग होता है
(A) भारी वाहनों में
(B) रेल के इंजनों में
(C) विद्युत उत्पादन में
(D) इन सभी में
Correct Answer: (D) इन सभी में

3. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करतें है
(A) प्रकाश ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) ताप ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा में
Correct Answer: (D) विद्युत ऊर्जा में

4. सोना की परमाणु संख्या है
(A) 29
(B) 89
(C) 79
(D) 39
Correct Answer: (C) 79

5. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पचना
(D) अवक्षेपण
Correct Answer: (D) अवक्षेपण

6. आक्सीजन की संयोजकता है
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3
Correct Answer: (C) 2

7. अम्लीय वर्षा के जल का pH मान होना चाहिए
(A) 5.6
(B) 5.6 से कम
(C) 5.6 से अधिक
(D) 7.0
Correct Answer: (B) 5.6 से कम

8. चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल पााया जाता है
(A) इथेनॉइक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) मिथेनॉइक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Correct Answer: (C) मिथेनॉइक अम्ल

9. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन ऊतक है
(A) एपिडर्मिस
(B) फलोएम
(C) जाइलम
(D) (B) एवं (C) दोनों
Correct Answer: (D) (B) एवं (C) दोनों

10. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है
(A) परासरण द्वारा
(B) विसरण द्वारा
(C) अवशोषण द्वारा
(D) निष्कासन द्वारा
Correct Answer: (B) विसरण द्वारा

11. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(A) अग्न्याशय
(B) अण्डाशय
(C) एड्रीनल
(D) यकृत
Correct Answer: (D) यकृत

12. शरीर का संतुलन बनाए रखता है
(A) सेरीबेलम
(B) क्रेनियम
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) सेरीब्रम
Correct Answer: (A) सेरीबेलम

13. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है
(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) थारॉक्सीन
(D) (A) और (B) दोनों
Correct Answer: (D) (A) और (B) दोनों

14. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) दो
Correct Answer: (B) चार

15. रक्त क्या है
(A) ऊतक
(B) कोशिका
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) ऊतक

16. 'जीन' शब्द किसने प्रस्तुत किया?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) जोहैन्सन
(D) लैमार्क
Correct Answer: (C) जोहैन्सन

17. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) नरम लोहा

18. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण क्या हैं?
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
Correct Answer: (D) इलेक्ट्रॉन

19. ओम का नियम है
(A) V = IR
(B) V = R²I
(C) V = I²R
(D) V = I + R
Correct Answer: (A) V = IR

20. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या है
(A) जूल
(B) वाट
(C) एम्पीयर
(D) वोल्ट
Correct Answer: (D) वोल्ट

21. आम्मीटर का प्रतिरोध होता है
(A) छोटा
(B) बड़ा
(C) बहुत छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) बहुत छोटा

22. विद्युत बल्व का फिलामेंट निम्न में से किस धातु का बना होता है?
(A) ताँबा
(B) नाइक्रोम
(C) सीसा
(D) टंगस्टन
Correct Answer: (D) टंगस्टन

23. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है?
(A) धारा का परिमाण में वृद्धि
(B) धारा का परिमाण में कमी
(C) धारा का परिमाण में वृद्धि या कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) धारा का परिमाण में वृद्धि या कमी

24. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक होता है
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम
Correct Answer: (D) कूलॉम

25. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं
(A) CO₂ और H₂O
(B) CO₂ और ऊर्जा
(C) H₂O और ऊर्जा
(D) CO₂, H₂O और ऊर्जा
Correct Answer: (D) CO₂, H₂O और ऊर्जा

26. दाँत की सबसे ऊपरी परत है
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) अस्थि
(D) क्राउन
Correct Answer: (B) इनामेल

27. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है
(A) आमाशय
(B) छोटी आँत
(C) ग्रासनली
(D) बड़ी आँत
Correct Answer: (B) छोटी आँत

28. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं
(A) पराग-कोष
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) पत्तियाँ
Correct Answer: (A) पराग-कोष

29. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एककोशिकीय पौधों में
Correct Answer: (C) फ्लोएम में

30. R.B.C. की जीवन-अवधि होती है
(A) 120 दिन
(B) 180 दिन
(C) 80 दिन
(D) 220 दिन
Correct Answer: (A) 120 दिन

31. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
(A) अस्थि कोशिका
(B) पेशी कोशिका
(C) न्यूरॉन
(D) मास्टर सेल
Correct Answer: (C) न्यूरॉन

32. अंडाणु निषेचित होता है
(A) योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) फैलोपियन नलिका में
Correct Answer: (D) फैलोपियन नलिका में

33. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है?
(A) एथिलिन
(B) साइटोकाइनीन
(C) आक्सिन
(D) आक्सीटोसीन
Correct Answer: (D) आक्सीटोसीन

34. फूल में नर-प्रजनन अंग है
(A) पुंकेसर
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
Correct Answer: (A) पुंकेसर

35. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पैरामीशियम में
(D) युग्लीना में
Correct Answer: (B) यीस्ट में

36. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है
(A) वायु
(B) सूर्य-प्रकाश
(C) वर्षा जल
(D) मिट्टी
Correct Answer: (B) सूर्य-प्रकाश

37. निम्नलिखित में से किसे 'आनुवंशिकी का पिता' कहा जाता है
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) ग्रेगर जॉन मेंडल
(C) लामार्क
(D) वाइसमान
Correct Answer: (B) ग्रेगर जॉन मेंडल

38. हरे पौधे कहलाते हैं
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) उत्पादक

39. नर-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 11
Correct Answer: (B) 23

40. ओजोन परत पायी जाती है
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रापोस्फियर में
Correct Answer: (A) स्ट्रेटोस्फियर में

41. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते है
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) मिश्रधातु
Correct Answer: (B) धातु

42. लोहा पर जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
(A) विद्युत लेपित करना
(B) संक्षारण
(C) गैल्वनीकरण
(D) विद्युत अपघटन
Correct Answer: (C) गैल्वनीकरण

43. निम्न में कौन सहसंयोजी यौगिक है?
(A) NaCl
(B) CaCl₂
(C) CH₄
(D) Na₂O
Correct Answer: (C) CH₄

44. आभूषण बनने वाला सोना होता है
(A) 24 कैरेट का
(B) 16 कैरेट का
(C) 22 कैरेट का
(D) 15 कैरेट का
Correct Answer: (C) 22 कैरेट का

45. निम्न में कौन-सा उत्कृष्ट तत्त्व है
(A) आयोडीन
(B) सिलिकॉन
(C) आर्गन
(D) ब्रोमीन
Correct Answer: (C) आर्गन

46. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते है
(A) काँसा
(B) पीतल
(C) सोल्डर
(D) डयुरालुमिन
Correct Answer: (A) काँसा

47. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासासनिक सूत्र है
(A) CaSO₄·5H₂O
(B) CaSO₄·½H₂O
(C) CaSO₄·2H₂O
(D) CaSO₄·H₂O
Correct Answer: (B) CaSO₄·½H₂O

48. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर बनाते हैं
(A) प्रबल क्षार
(B) प्रबल अम्ल
(C) लवण
(D) क्षार
Correct Answer: (C) लवण

49. बुझा हुआ चूना है
(A) Ca(OH)₂
(B) CaO
(C) CaCO₃
(D) Ca
Correct Answer: (A) Ca(OH)₂

50. निम्न में कौन भस्म नहीं है?
(A) CaO
(B) NaCl
(C) NaOH
(D) Na₂CO₃
Correct Answer: (B) NaCl

51. जस्ता का अयस्क है
(A) सिनाबार
(B) जिंक ब्लेंड
(C) बॉक्साइट
(D) सोडियम क्लोराइड
Correct Answer: (B) जिंक ब्लेंड

52. सिलिकन है एक
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) मिश्रधातु
Correct Answer: (C) उपधातु

53. एल्कोहल में कौन-सा तत्त्व अनुपस्थित है?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Correct Answer: (D) नाइट्रोजन

54. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसीटीक अम्ल
(C) लैक्टीक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) फॉर्मिक अम्ल

55. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

56. मैग्नीशियम पाया जाता है
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Correct Answer: (A) क्लोरोफिल में

57. तैलीय कागज होता है
(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभासक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) पारभासक

58. लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन की S.I. इकाई क्या है?
(A) मी
(B) सेमी
(C) मिमी
(D) मात्रक विहीन
Correct Answer: (D) मात्रक विहीन

59. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में
(A) समान होती है
(B) भिन्न-भिन्न होती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) भिन्न-भिन्न होती है

60. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) कम

61. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या होती है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer: (B) 2

62. विद्युत का अच्छा चालक है
(A) लकड़ी
(B) प्लास्टिक
(C) कार्बन
(D) चाँदी
Correct Answer: (D) चाँदी

63. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है
(A) ताँबा का
(B) कार्बन का
(C) जस्ता का
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) जस्ता का

64. 1 जूल का मान होता है
(A) 0.24 कैलोरी
(B) 4.18 कैलोरी
(C) 0.42 कैलोरी
(D) 2.4 कैलोरी
Correct Answer: (A) 0.24 कैलोरी

65. वनस्पति तेलों में होती है
(A) लंबी संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रृंखलाएँ
(B) लंबी असंतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रृंखलाएँ
(C) लघु असंतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रृंखलाएँ
(D) लघु संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रृंखलाएँ
Correct Answer: (B) लंबी असंतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रृंखलाएँ

66. ब्यूटेन के कितने समावयवी संभव हैं?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer: (B) 2

67. मेंडलीफ के आवर्त्त नियम में तत्त्व वर्गीकरण का आधार क्या है?
(A) परमाणु त्रिज्या
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु संख्या
(D) परमाणु द्रव्यमान
Correct Answer: (D) परमाणु द्रव्यमान

68. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है
(A) 3 : 1
(B) 2 : 1
(C) 1 : 2
(D) 1 : 3
Correct Answer: (D) 1 : 3

69. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है
(A) एथेन
(B) एथाइन
(C) एथनॉल
(D) मिथेन
Correct Answer: (C) एथनॉल

70. सिरका में निम्न में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) गंधकाम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
Correct Answer: (D) ऐसीटिक अम्ल

71. निम्न में कौन कार्बन के अपररूप हैं?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) फुलेरिन
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

72. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न सूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं
(A) समावयवी
(B) अपररूप
(C) उत्प्रेरक
(D) बहुलक
Correct Answer: (A) समावयवी

73. दाढ़ी बनाने के लिए कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है
(A) उत्तल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) अवतल दर्पण

74. श्वेत प्रकाश वर्णक्रम में किस रंग की किरण का विचलन अधिक होता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी
Correct Answer: (D) बैंगनी

75. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 100 cm
(D) 50 cm
Correct Answer: (A) अनंत

76. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक और समान आकार का बने?
(A) ध्रुव पर
(B) अनंत पर
(C) वक्रता केन्द्र पर
(D) फोकस पर
Correct Answer: (C) वक्रता केन्द्र पर

77. तारे के टिमटिमाने का कारण है
(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) कुल परावर्तन
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) कुल अपवर्तन
Correct Answer: (C) वायुमंडलीय अपवर्तन

78. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है
(A) 1/10 sec
(B) 1/16 sec
(C) 1/6 sec
(D) 1/18 sec
Correct Answer: (B) 1/16 sec

79. उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है
(A) सीधा एवं आवर्धित
(B) उल्टा एवं आवर्धित
(C) सीधा एवं हृासित
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) सीधा एवं हृासित

80. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है
(A) v/u
(B) uv
(C) u/v
(D) u + v
Correct Answer: (A) v/u
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Science Objective Solutions 2021 2nd Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा विज्ञान 2021 द्वितीय पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?
(A) जल
(B) काँच
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) पीतल

2. निम्नलिखित में कौन संख्या प्रकाश के अपवर्तन के नियम के लिए सही है?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Correct Answer: (A) 2

3. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब आँख के जिस भाग पर बनता है वह है
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस
Correct Answer: (B) रेटिना

4. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (μ) का मान होता है
(A) sin r / sin i
(B) sin i / sin r
(C) sin i × sin r
(D) sin i + sinr
Correct Answer: (B) sin i / sin r

5. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20 cm, है तो यह गोलीय दर्पण कैसा है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलोत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) उत्तल

6. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवण
Correct Answer: (C) अपवर्तन

7. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) ऋणात्मक
(B) घनात्मक
(C) ऋणात्मक एवं धनात्मक दोनों
(D) शून्य
Correct Answer: (A) ऋणात्मक

8. किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी f और उसकी वक्रता त्रिज्या R है, तो निम्नांकित में कौन संबंध सही है?
(A) R = f
(B) R = 2f
(C) R = 3f
(D) R = f/2
Correct Answer: (B) R = 2f

9. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) नाइक्रोम
Correct Answer: (D) नाइक्रोम

10. एक यूनिट विद्युत ऊर्जा का मान है
(A) 3.6 × 10³ J
(B) 3.6 × 10⁵ J
(C) 3.6 × 10⁴ J
(D) 3.6 × 10⁶ J
Correct Answer: (D) 3.6 × 10⁶ J

11. किलोवाट / घंटा एक इकाई है
(A) ऊर्जा की
(B) शक्ति की
(C) विद्युत आवेश की
(D) विद्युत धारा की
Correct Answer: इस प्रश्न की उपेक्षा करें। इनमें से कोई विकल्प सही नहीं है। प्रश्न में टाइपिंग दोष है। यहाँ '/' की जगह '-' का चिह्न होना चाहिए।
नोट: किलोवाट / घंटा समय के साथ विद्युत प्रवाह में परिवर्तन की दर होगी।

12. विद्युत फ्युज धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) ऊष्मीय

13. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है?
(A) श्रेणीक्रम
(B) समानान्तर क्रम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) समानान्तर क्रम

14. विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) प्लग-कुंजी
Correct Answer: (B) वोल्टमीटर

15. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत में रूपांतरित करता है?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
Correct Answer: (D) स्थितिज ऊर्जा

16. विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस भरी रहती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) वायु
(C) निष्क्रिय गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
Correct Answer: (C) निष्क्रिय गैस

17. एक घोल नीले लिटमस पत्र लाल कर देता है। घोल का pH क्या हो सकता है?
(A) 2
(B) 9
(C) 7
(D) 10
Correct Answer: (A) 2

18. बेंजीन का अणुसूत्र क्या है?
(A) CH₄
(B) C₂H₆
(C) C₆H₆
(D) C₂H₄
Correct Answer: (C) C₆H₆

19. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है
(A) एथेनल
(B) एथेनॉल
(C) एथोनोन
(D) एथेनोइक अम्ल
Correct Answer: (B) एथेनॉल

20. CₙH₂ₙ निम्नलिखित में किसका सामान्य सूत्र है?
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्कीन
(C) ऐल्काइन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) ऐल्कीन

21. लोहे की परमाणु संख्या है
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
Correct Answer: (B) 26

22. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के अलावे अन्य तत्त्व रहते हैं
(A) एलयुमिनियम एवं लेड
(B) चाँदी एवं निकेल
(C) निकेल एवं क्रोमियम
(D) मैंगनीज एवं क्रोमियम
Correct Answer: (C) निकेल एवं क्रोमियम

23. पीतल है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
Correct Answer: (C) मिश्रधातु

24. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है?
(A) CuO
(B) H₂SO₄
(C) Na₂O
(D) Ca(OH)₂
Correct Answer: (B) H₂SO₄

25. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है?
(A) हल्दी
(B) मेथिल ऑरेंज
(C) फिनॉलफ्थैलीन
(D) इनमें से काई नहीं
Correct Answer: (A) हल्दी

26. –OH अभिक्रियाशील मूलक वाले यौगिक का नाम क्या है?
(A) कीटोन
(B) एल्कोहॉल
(C) अम्ल
(D) एल्डिहाइड
Correct Answer: (B) एल्कोहॉल

27. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है
(A) ऐल्केन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) एथाइन
Correct Answer: (D) एथाइन

28. ओजोन के एक अणु में आक्सीजन के परमाणुओं की संख्या कितनी होती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer: (C) 3

29. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है
(A) पारा
(B) कैल्सियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
Correct Answer: (A) पारा

30. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(A) मिथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
Correct Answer: (A) मिथेन

31. निम्नांकित में कौन क्षारीय आक्साइड है?
(A) SO₂
(B) NO₂
(C) P₂0₅
(D) Na₂O
Correct Answer: (D) Na₂O

32. बेकिंग पाउडर एक मिश्रण है
(A) Na₂CO₃ एवं CaO का
(B) NaHCO₃ एवं ऐसीटिक अम्ल का
(C) Ca(OH)₂ एवं Na₂O का '
(D) NaHCO₃ एवं टार्टरिक अम्ल का
Correct Answer: (D) NaHCO₃ एवं टार्टरिक अम्ल का

33. 'न्यूक्लियस' शब्द किनके द्वारा दी गई है?
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) पालाड
(D) विर्चाउ
Correct Answer: (A) रॉबर्ट ब्राउन

34. पौधे में भोजन किस रूप में जमा होता है
(A) ग्लूकोज
(B) प्रोटीन
(C) स्टार्च
(D) फैटी एसीड
Correct Answer: (C) स्टार्च

35. प्रसिद्ध पुस्तक 'द माइक्रोग्राफिया' किनके द्वारा लिखी गई थी?
(A) राबर्टसन
(B) ब्राउन
(C) डार्विन
(D) रॉबर्ट हुक
Correct Answer: (D) रॉबर्ट हुक

36. पौधों और पशुओं की कोशिकाओं का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) आनुवंशिकी
(B) कोशिका विज्ञान
(C) साइटोजेनेटिक्स
(D) ऊतक विज्ञान
Correct Answer: (B) कोशिका विज्ञान

37. मानव हृदय घिरा हुआ है
(A) पेरिकार्डियम से
(B) जाइलम से
(C) फ्लोएम के
(D) प्लाज्मा से
Correct Answer: (A) पेरिकार्डियम से

38. बीजांड की ओर पराग नलिका की वृद्धि का कारण होता है
(A) हाइड्रोट्रॉपिज्म
(B) केमोट्रॉपिज्म
(C) गुरुत्वानुवर्त्तन
(D) फोटोट्रॉपिज्म
Correct Answer: (B) केमोट्रॉपिज्म

39. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है
(A) 12 से 20 दिन
(B) 2 से 3 महीना
(C) 20 से 30 दिन
(D) 4 महीना से अधिक
Correct Answer: (A) 12 से 20 दिन

40. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है?
(A) यकृत
(B) मुख गुहा
(C) आमाशय
(D) छोटी आँत
Correct Answer: (A) यकृत

41. किस जीव में हीमोग्लोबिन नहीं होता है?
(A) पक्षी
(B) मक्खी
(C) मनुष्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) मक्खी

42. हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) मधुमेह
(B) पीलिया
(C) एनीमिया
(D) डायरिया
Correct Answer: (C) एनीमिया

43. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है
(A) कोलन
(B) एपेंडिक्स
(C) सीकम
(D) रेक्टम
Correct Answer: (B) एपेंडिक्स

44. निम्नांकित में कौन 'ट्रिप्सिन' एंजाइम का कार्य है?
(A) वसा का पाचन
(B) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(C) प्रोटीन का पाचन
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (C) प्रोटीन का पाचन

45. मुख गुहा में आहार का कौन-सा भाग का पाचन होता है
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) न्यूक्लिक अम्ल
Correct Answer: (B) कार्बोहाइड्रेट

46. ऑक्सीजन का वाहक कौन है?
(A) WBC
(B) लसीका
(C) RBC
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) RBC

47. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है
(A) रिलैक्सिन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) इंसुलीन
Correct Answer: (D) इंसुलीन

48. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन है?
(A) रक्त कोशिका
(B) मांसपेशियाँ
(C) तंत्रिका कोशिका
(D) दिल की कोशिका
Correct Answer: (C) तंत्रिका कोशिका

49. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer: (B) 2

50. अवतल लेंस का आवर्धन होता है
(A) u/v
(B) uv
(C) u + v
(D) v/u
Correct Answer: (D) v/u

51. दर्पण का सूत्र है
(A) 1/v + 1/u = 1/f
(B) 1/v – 1/u = 1/f
(C) 1/f + 1/u = 1/v
(D) 1/f + 1/v = 1/u
Correct Answer: (A) 1/v + 1/u = 1/f

52. टिंडल प्रभाव प्रदर्शित करता है
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का विक्षेपण
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
Correct Answer: (D) प्रकाश का प्रकीर्णन

53. कौन-सा लेंस हवा में अभिसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) उत्तल लेंस

54. उत्तल दर्पण में प्रतिबिंब बनता है
(A) वास्तविक
(B) आभासी
(C) वास्तविक तथा आभासी
(D) कोई नहीं
Correct Answer: (B) आभासी

55. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Correct Answer: (B) दो

56. डायनेमो परिवर्तित करता है
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
Correct Answer: (B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

57. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है
(A) – 1.6 × 10²⁰ कूलम्ब
(B) – 1.6 × 10ᐨ²⁷ कूलम्ब
(C) – 1.6 × 10ᐨ¹⁹ कूलम्ब
(D) – 1.6 × 10¹⁹ कूलम्ब
Correct Answer: (C) – 1.6 × 10ᐨ¹⁹ कूलम्ब

58. खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है?
(A) सुखा सेल
(B) डेनियल सेल
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) सुखा सेल

59. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं
(A) बल
(B) शक्ति
(C) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) ऊर्जा

60. निम्न में से कौन विस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण है?
(A) CaCO₃ → CaO + CO₂
(B) CaO+H₂O → Ca(OH)₂
(C) Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu
(D) NaOH + HCl → NaCl + H₂O
Correct Answer: (C) Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu

61. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है
(A) काला
(B) पीला
(C) हरा
(D) श्वेत
Correct Answer: (D) श्वेत

62. निम्नलिखित में लवण कौन है?
(A) NaOH
(B) NaCl
(C) HCI
(D) KOH
Correct Answer: (B) NaCl

63. तुतीया (नीला थोथा) का अणुसूत्र है
(A) CuSO₄·5H₂O
(B) Na₂B₄O₇·10H₂O
(C) CHCl₃
(D) KOH
Correct Answer: (A) CuSO₄·5H₂O

64. गंधक की परमाणु संख्या है
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Correct Answer: (C) 16

65. अधातु के ऑक्साइड होते हैं
(A) उदासीन
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer: (B) अम्लीय

66. कार्बन है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) मिश्रधातु
Correct Answer: (B) अधातु

67. निम्न में से कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(A) CH₄
(B) C₂H₆
(C) C₂H₄
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (C) C₂H₄

68. ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है
(A) CH₄
(B) C₂H₄
(C) C₆H₆
(D) C₃H₈
Correct Answer: (C) C₆H₆

69. निम्नलिखित में कौन अक्रिय गैस है?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) चाँदी
(D) हाइड्रोजन
Correct Answer: (B) हीलियम

70. निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(A) Cu
(B) Ni
(C) Sb
(D) Fe
Correct Answer: (C) Sb

71. पौधों में श्वसन होता है
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) तना में
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

72. निम्न में स्वपोषी कौन है?
(A) हरे पौधे
(B) मछली
(C) कीट
(D) अमीबा
Correct Answer: (A) हरे पौधे

73. कौन-सी बीमारी श्वसन तंत्र संबंधित है?
(A) डायरिया
(B) निमोनिया
(C) मलेरिया
(D) मधुमेह
Correct Answer: (B) निमोनिया

74. एंड्रोजन है
(A) नर हॉर्मोन
(B) मादा हॉर्मोन
(C) पाचक रस
(D) एंजाइम
Correct Answer: (A) नर हॉर्मोन

75. रुधिर चाप नियंत्रित होता है
(A) थाइमस द्वारा
(B) थाइरॉइड द्वारा
(C) एड्रिनल द्वारा
(D) वृषण द्वारा
Correct Answer: (C) एड्रिनल द्वारा

76. एकलिंगी पादप का उदाहरण है
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हुल
(D) मटर
Correct Answer: (A) पपीता

77. निम्न में से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंबवाहिनी
Correct Answer: (C) शुक्रवाहिका

78. द्विखण्डन होता है
(A) पैरामिशियम में
(B) अमीबा में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

79. टेस्टोस्टेरोन स्त्रावित होता है
(A) वृषण से
(B) वृक्क से
(C) अंडाशय से
(D) थायरॉइड ग्रंथि
Correct Answer: (A) वृषण से

80. मानव मस्तिष्क का औसत भार है
(A) 1 kg
(B) 2 kg
(C) 1.4 kg
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) 1.4 kg
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Social Science Objective Solutions 2021 1st Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा सामाजिक विज्ञान 2021 प्रथम पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।

1. भोपाल गैस आपदा थी
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) मानव जनित आपदा

2. निम्न में से कौन भूकम्प का सर्वाधिक खतरनाक जोन है?
(A) जोन-2
(B) जोन-3
(C) जोन-4
(D) जोन-5
Correct Answer: (D) जोन-5

3. तटबंध के किनारे किस प्रकार की वनस्पति को सघन के रूप से लगाना चाहिए?
(A) मैंग्रोव
(B) कंटीली झाड़ियाँ
(C) शंकुधारी वृक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) कंटीली झाड़ियाँ

4. सर्वाधिक खतरनाक सुखाड़ है
(A) सामान्य सुखाड़
(B) कृषि सुखाड़
(C) मौसमी सुखाड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) कृषि सुखाड़

5. आर्थिक विकास का गैर-आर्थिक कारक कौन है?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) वित्तीय संस्थाएँ
(C) पूँजी निर्माण
(D) मानवीय संसाधन
Correct Answer: (D) मानवीय संसाधन

6. केन्द्रीय सहकारी बैंकों का गठन होता है
(A) ग्राम स्तर पर
(B) जिला स्तर पर
(C) राज्य स्तर पर
(D) राष्ट्रीय स्तर पर
Correct Answer: (B) जिला स्तर पर

7. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है?
(A) निजी क्षेत्र
(B) सार्वजनिक क्षेत्र
(C) आर्थिक नियोजन
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

8. भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है?
(A) प्रारंभिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
Correct Answer: (A) प्रारंभिक शिक्षा

9. किस समिति को अनुशंसा पर पंचायती राज प्रणाली की शुरुआता की गई?
(A) तेंदुलकर समिति
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) वर्मा समिति
(D) राजा चलैया समिति
Correct Answer: (B) बलवंत राय मेहता समिति

10. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ था?
(A) 1 नवंबर, 2000
(B) 9 नवंबर, 2000
(C) 15 नवंबर, 2000
(D) 15 नवंबर, 2001
Correct Answer: (C) 15 नवंबर, 2000

11. 'लोकतंत्र का प्राण' किसे कहा जाता है?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक दल
Correct Answer: (D) राजनीतिक दल

12. बोलिविया में जन संघर्ष का मुख्य कारण क्या था?
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) जीवन रक्षक दवाओं की कीमत में वृद्धि
Correct Answer: (A) पानी की कीमत में वृद्धि

13. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी पर
Correct Answer: (A) सांसदों एवं विधायकों पर

14. "लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है।" यह कथन किसका है?
(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूसो
(D) मार्टिन लूथर
Correct Answer: (B) अब्राहम लिंकन

15. पंचायती राज व्यवस्था का निम्नतम स्तर क्या है?
(A) जिला परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) ग्राम पंचायत

16. नगरपालिका किस अनुसूची से सम्बंधित है?
(A) 10वीं अनुसूची
(B) 11वीं अनुसूची
(C) 12वीं अनुसूची
(D) 9वीं अनुसूची
Correct Answer: (C) 12वीं अनुसूची

17. 'यंग इटली' की स्थापना किसने की?
(A) बिस्मार्क
(B) मेजिनी
(C) नेपोलियन
(D) हिटलर
Correct Answer: (B) मेजिनी

18. वियना कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की?
(A) गैरीबाल्डी
(B) काउंट काबूर
(C) विलियम-I
(D) मेटरनिख
Correct Answer: (D) मेटरनिख

19. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911
Correct Answer: (C) 1881

20. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(A) 1944
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1952
Correct Answer: (A) 1944

21. किस पत्रिका ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी?
(A) हरिजन
(B) भारत मित्र
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) हिन्दुस्तान रिव्यू
Correct Answer: (C) अमृत बाजार पत्रिका

22. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ है?
(A) लाओस
(B) कम्बोडिया
(C) वियतनाम
(D) थाईलैण्ड
Correct Answer: (B) कम्बोडिया

23. जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
(A) 13 अप्रैल, 1919
(B) 14 अप्रैल, 1920
(C) 15 अप्रैल, 1919
(D) 16 अप्रैल, 1920
Correct Answer: (A) 13 अप्रैल, 1919

24. 'हिन्द स्वराज' पुस्तक किसने लिखी?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Correct Answer: (C) महात्मा गाँधी

25. हिराकुंड बाँध बना है
(A) महानदी पर
(B) गंगा पर
(C) कृष्णा पर
(D) कोसी पर
Correct Answer: (A) महानदी पर

26. बिहार में रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
Correct Answer: (A) जमालपुर

27. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थित है?
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चंपारण
Correct Answer: (C) मुजफ्फरपुर

28. निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ
Correct Answer: (C) भूकम्प

29. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन क्या है?
(A) टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) वॉकी-टॉकी
(D) रेडियो
Correct Answer: (B) मोबाईल

30. कोसी में बाढ़ आने का क्या कारण है?
(A) अधिक वर्षा
(B) हिमालय की बर्फ का पिघलना
(C) नदी में गाद जमना
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

31. महासागर की तली में होने वाले कंपन का परिणाम है
(A) हिमस्खलन
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) सुनामी

32. किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है?
(A) सोन नदी
(B) कोसी नदी
(C) पुनपुन नदी
(D) गंगा नदी
Correct Answer: (B) कोसी नदी

33. भारत में उपभोक्ता संरक्षण कानून कब लागू हुआ?
(A) 1968
(B) 1976
(C) 1984
(D) 1986
Correct Answer: (D) 1986

34. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) व्यापार
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (A) कृषि

35. पशुपालन एवं मत्स्यपालन किस क्षेत्र के अंग हैं?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) प्राथमिक क्षेत्र

36. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य क्या है?
(A) तीव्र आर्थिक विकास
(B) रोजगार सृजन
(C) निर्धनता उन्मूलन
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

37. किस शहर को भारत की वित्तीय राजधानी कहते हैं?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) मुम्बई
Correct Answer: (D) मुम्बई

38. सोने के जेवरों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए किस मानक चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(A) आई० एस० आई० मार्क
(B) एगमार्क
(C) हॉल मार्क
(D) इको मार्क
Correct Answer: (C) हॉल मार्क

39. विश्व व्यापार संगठन स्थापना कब हुई?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1997
(D) 1995
Correct Answer: (D) 1995

40. निम्न में से कौन अधात्विक खनिज है?
(A) सोना
(B) टिन
(C) अभ्रक
(D) निकल
Correct Answer: (C) अभ्रक

41. लेनिन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1923
(D) 1924
Correct Answer: (D) 1924

42. वियना कॉंग्रेस में कौन राष्ट्र सम्मिलित नहीं था?
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Correct Answer: (C) फ्रांस

43. संयुक्त वियतनाम का गठन किस वर्ष हुआ?
(A) 1954
(B) 1968
(C) 1974
(D) 1975
Correct Answer: (D) 1975

44. आर्य समाज की स्थापना किसने की?
(A) राधाकांत ने
(B) रामकृष्ण परमहंस ने
(C) विवेकानंद्र ने
(D) दयानंद सरस्वती ने
Correct Answer: (D) दयानंद सरस्वती ने

45. पहला वाष्प इंजन का किसने आविष्कार किया?
(A) टॉमस न्यूकॉमेन ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जॉर्ज स्टीफेन्सन ने
(D) क्रॉम्पटन ने
Correct Answer: (A) टॉमस न्यूकॉमेन ने

46. बाल गंगाधर तिलक ने 'मराठा' पत्रिका का प्रकाशन किस भाषा में किया?
(A) हिन्दी में
(B) मराठी में
(C) अंग्रेजी में
(D) गुजराती में
Correct Answer: (C) अंग्रेजी में

47. निम्न में से सबसे अधिक कठोर खनिज कौन है?
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) हीरा
(D) सोना
Correct Answer: (C) हीरा

48. रबर की खेती भारत के किस राज्य में की जाती है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer: (A) केरल

49. 'कान्हा राष्ट्रीय उद्यान' कहाँ स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer: (C) मध्य प्रदेश

50. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
Correct Answer: (C) मयूर

51. निम्न में से किसका प्रयोग ताप शक्ति संयंत्रों में तापीय विद्युत का उत्पादन करने के लिए किया जाता है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

52. दक्षिण भारत की नदी घाटी परियोजना है
(A) तुंगभद्रा परियोजना
(B) हीराकुंड परियोजना
(C) कोसी परियोजना
(D) रिहन्द परियोजना
Correct Answer: (A) तुंगभद्रा परियोजना

53. बिहार में ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?
(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार
Correct Answer: (B) बरौनी

54. जूट उत्पादन में कौन-सा देश विश्व में अग्रणी है?
(A) बांग्लादेश
(B) चीन
(C) भारत
(D) श्रीलंका
Correct Answer: (C) भारत

55. अंगोरा ऊन का स्रोत क्या है?
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) खरगोश
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) खरगोश

56. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर बनी है?
(A) सतलज
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) रिहन्द
Correct Answer: (B) कृष्णा

57. समाजवादी पार्टी का गठन कब हुआ था?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1994
Correct Answer: (C) 1992

58. 'अर्थशास्त्र' पुस्तक किसने लिखी?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) कौटिल्य
(C) एडम स्मिथ
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
Correct Answer: (B) कौटिल्य

59. बेल्जियम में सामाजिक विभाजन का आधार क्या है?
(A) जाति
(B) भाषा
(C) शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) भाषा

60. भारत की प्रमुख सामाजिक समस्या क्या है?
(A) जातिवाद
(B) भाषावाद
(C) संप्रदायवाद
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

61. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष अस्तित्व में आया?
(A) 1951
(B) 1961
(C) 1981
(D) 1990
Correct Answer: (D) 1990

62. बिहार का प्रसिद्ध पर्व है
(A) दुर्गापूजा
(B) छठ
(C) दीवाली
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

63. बिहार में कौन जिला केला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) भागलपुर
(B) हाजीपुर
(C) मुंगेर
(D) नवादा
Correct Answer: (B) हाजीपुर

64. निम्न में से कौन नदी बिहार से होकर नहीं बहती है?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) गोमती
(D) गंडक
Correct Answer: (C) गोमती

65. असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1930
(D) 1942
Correct Answer: (B) 1920

66. किस देश ने 'न्यू डील' नीति लागू की?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) जर्मनी
Correct Answer: (B) अमेरिका

67. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कब पूर्ण स्वराज्य की घोषणा की?
(A) 26 जनवरी, 1929
(B) 26 जनवरी, 1931
(C) 15 अगस्त, 1930
(D) 26 जनवरी, 1930
Correct Answer: (D) 26 जनवरी, 1930

68. निम्न में से किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहते हैं?
(A) औद्योगिक क्षेत्र
(B) सेवा क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) विनिर्माण क्षेत्र
Correct Answer: (C) कृषि क्षेत्र

69. भारत में नए आर्थिक सुधारों का प्रारंभ किया गया
(A) 1960 में
(B) 1980 में
(C) 1991 में
(D) 2000 में
Correct Answer: (C) 1991 में

70. किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर निजी व्यक्तियों या संस्थाओं का अधिकार होता है?
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

71. विनिमय का सर्वोच्च माध्यम क्या है?
(A) वस्तु
(B) चेक
(C) मुद्रा
(D) प्रतिज्ञा पत्र
Correct Answer: (C) मुद्रा

72. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1972
(D) 1975
Correct Answer: (D) 1975

73. अल्युमिनियम उद्योग में किस खनिज का उपयोग होता है?
(A) मैंगनीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
Correct Answer: (D) बॉक्साइट

74. भारत में किस राज्य में खनिज तेल का सर्वाधिक भंडार है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
Correct Answer: (A) असम

75. कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?
(A) जल
(B) सौर ऊर्जा
(C) कोयला
(D) पवन ऊर्जा
Correct Answer: (C) कोयला

76. इन्नौर पत्तन स्थित है
(A) गुजरात में
(B) गोवा में
(C) तमिलनाडु में
(D) कर्नाटक में
Correct Answer: (C) तमिलनाडु में

77. किस नगर को भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) कोलकाता
(D) मुम्बई
Correct Answer: (A) बेंगलुरु

78. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल
Correct Answer: (D) केरल

79. निम्न राज्यों में से किसमें वन का सबसे अधिक विस्तार है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer: (C) मध्य प्रदेश

80. टेक्सोल का उपयोग होता है
(A) मलेरिया में
(B) एड्स में
(C) कैंसर में
(D) टी०बी० में
Correct Answer: (C) कैंसर में
------- समाप्त -------

Bihar Board Class 10 Social Science Objective Solutions 2021 2nd Sitting

नीचे दिए गए “बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा सामाजिक विज्ञान 2021 द्वितीय पाली” वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और उसका उत्तर देने का प्रयास करें। यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो घबराएँ नहीं। उसे याद करें और फिर से अभ्यास करें।


किसी भी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए “+ View Answer” बटन पर क्लिक करें।
1. एशिया और यूरोप के बीच कौन प्राचीन स्थल व्यापारिक मार्ग था?
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरी पथ
(D) दक्षिण पथ
Correct Answer: (B) रेशम मार्ग

2. चौरी-चौरा कांड के बाद गाँधीजी ने निम्नलिखित में से किस आंदोलन को बंद कर दिया?
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Correct Answer: (C) असहयोग आंदोलन

3. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जून
(D) 1 जुलाई
Correct Answer: (B) 1 मई

4. वर्तमान में भारत में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं?
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 10
Correct Answer: (C) 8

5. 'सूचना का अधिकार' संबंधी कानून कब पारित हुआ था?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
Correct Answer: (B) 2005 में

6. किसने कहा था "लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है"?
(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूसो
(D) सुकरात
Correct Answer: (B) अब्राहम लिंकन

7. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा किस संविधान संशोधन से प्राप्त हुआ?
(A) 72 वाँ
(B) 73 वाँ
(C) 74 वाँ
(D) 75 वाँ
Correct Answer: (B) 73 वाँ

8. भारत में लोकतंत्र की सफलता में क्या बाधा है?
(A) अशिक्षा
(B) गरीबी
(C) बेरोजगारी
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

9. बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है?
(A) बिहार शरीफ
(B) राजगीर
(C) गया
(D) बांका
Correct Answer: (B) राजगीर

10. सासाराम नगर का विकास कब हुआ था?
(A) मध्ययुग में
(B) प्राचीन युग में
(C) आधुनिक युग में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) मध्ययुग में

11. गोविंद सागर कृत्रिम जलाशय सम्बन्धित है
(A) रिहन्द बाँध से
(B) हीराकुंड बांध से
(C) भाखड़ा नांगल बाँध से
(D) नरौरा बाँध से
Correct Answer: (C) भाखड़ा नांगल बाँध से

12. सर्वाधिक भूस्खलन प्रवण राज्य है
(A) उत्तराखंड
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer: (A) उत्तराखंड

13. बिहार का कौन-सा भाग सर्वाधिक सूखा प्रवण हैं?
(A) उत्तर बिहार
(B) पूर्वी बिहार
(C) दक्षिण बिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) दक्षिण बिहार

14. 1871 में कौन-सी संधि हुई थी?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) वियना कांग्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) फ्रैंकफर्ट की संधि

15. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?
(A) संघीय शासन व्यवस्था
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) गणराज्य
(D) अधिनायकवाद
Correct Answer: (B) संवैधानिक राजतंत्र

16. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया?
(A) केरेन्सकी
(B) ट्रांटस्की
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
Correct Answer: (C) लेनिन

17. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) वित्त विभाग
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
Correct Answer: (A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)

18. निम्न में से कौन पिछड़ा राज्य है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
Correct Answer: (D) बिहार

19. आर्थिक क्रियाओं का क्या उद्देश्य है?
(A) मनोरंजन
(B) समाज सेवा
(C) परोपकार
(D) जीविकोपार्जन
Correct Answer: (D) जीविकोपार्जन

20. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) दादाभाई नौरोजी
Correct Answer: (D) दादाभाई नौरोजी

21. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (B) भूमि विकास बैंक

22. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
Correct Answer: (B) 15 मार्च

23. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
Correct Answer: (D) अधिक सिंचाई

24. सोपानी कृषि प्रचलित है
(A) हरियाणा में
(B) पंजाब में
(C) बिहार के मैदानी क्षेत्रों में
(D) उत्तराखंड में
Correct Answer: (D) उत्तराखंड में

25. बिहार में प्राय: कैसी मिट्टी पाई जाती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराहर मिट्टी
Correct Answer: (C) जलोढ़ मिट्टी

26. आयुर्वेद का जनक किन्हें कहा जाता है?
(A) पतंजलि
(B) चरक
(C) सुश्रुत
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) चरक

27. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन हैं?
(A) 15
(B) 20
(C) 18
(D) 7
Correct Answer: (D) 7

28. निम्न में से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?
(A) मैग्नेटाइट
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना पत्थर
Correct Answer: (A) मैग्नेटाइट

29. सबसे घटिया कोयला है
(A) ऐंथ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
Correct Answer: (D) पीट

30. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चाय
Correct Answer: (C) धान

31. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) जौ
(D) धान
Correct Answer: (D) धान

32. बिहार में कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र है?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36.5
Correct Answer: (B) 60

33. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है?
(A) समाचारपत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

34. मानवीय पूँजी निर्माण का मुख्य घटक है
(A) स्वास्थ्य सेवाएँ
(B) आवास
(C) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

35. वैश्वीकरण का क्या अर्थ है?
(A) आयात पर नियंत्रण
(B) निर्यात पर नियंत्रण
(C) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय

36. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति सम्बन्धित है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (A) प्राथमिक क्षेत्र

37. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Correct Answer: (A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

38. बिहार राज्य है
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
Correct Answer: (D) कृषि प्रधान

39. निम्नांकित में कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है?
(A) राजकीय आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) राष्ट्रीय आय

40. बिहार में कितने जिले हैं?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
Correct Answer: (D) 38

41. 'सम्पूर्ण क्रांति' का नेतृत्व किसने किया?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जय प्रकाश नारायण
Correct Answer: (D) जय प्रकाश नारायण

42. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1971
(D) 1972
Correct Answer: (C) 1971

43. भारत में किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत हुई?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Correct Answer: (A) राजस्थान

44. निम्नलिखित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश है?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
Correct Answer: (C) चण्डीगढ़

45. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) इनमें से सभी
Correct Answer: (D) इनमें से सभी

46. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Correct Answer: (C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

47. कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) इको मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) एगमार्क

48. निम्न में से कौन प्राथमिक क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) कृषि क्षेत्र

49. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी?
(A) किसानों पर
(B) श्रमिकों को
(C) व्यापारियों पर
(D) उद्योगपतियों पर
Correct Answer: (A) किसानों पर

50. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था?
(A) हंटर समिति
(B) डायर समिति
(C) मांटेग्यू समिति
(D) चेम्सफोर्ड समिति
Correct Answer: (A) हंटर समिति

51. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का जन्मस्थान कहाँ है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Correct Answer: (B) बिहार

52. ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) पटना
(B) नवादा
(C) मुंगेर
(D) नालंदा
Correct Answer: (B) नवादा

53. किस देश की सीमा बिहार से जुड़ी है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
Correct Answer: (A) नेपाल

54. गठबंधन की सरकार बनाने के लिए किस प्रकार की दलीय व्यवस्था की जरूरत है?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) बहुदलीय व्यवस्था

55. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) लाल कृष्ण आडवाणी
(B) मुरली मनोहर जोशी
(C) राजनाथ सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Correct Answer: (D) अटल बिहारी वाजपेयी

56. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई?
(A) 1970
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980
Correct Answer: (B) 1975

57. भूकम्प केन्द्र के ऊर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को कहते हैं
(A) भूकंप केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) उपकेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) अधिकेन्द्र

58. सुनामी सम्बन्धित है
(A) स्थल से
(B) आकाश से
(C) समुद्र से
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (C) समुद्र से

59. मलबे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग होता है?
(A) हेलीकॉप्टर
(B) दूरबीन
(C) इन्फ्रारेड कैमरा
(D) माइक्रोस्कोप
Correct Answer: (C) इन्फ्रारेड कैमरा

60. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?
(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना
Correct Answer: (C) भूकम्प

61. निम्न में से कौन खरीफ की फसल है?
(A) गेहूँ
(B) तिलहन
(C) जौ
(D) धान
Correct Answer: (D) धान

62. ऑपरेशन फ्लड क्या है?
(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) डेयरी विकास
(C) बाँध का रखरखाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) डेयरी विकास

63. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना कब हुई?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1942
(D) 1945
Correct Answer: (B) 1935

64. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई?
(A) सूरत
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता
Correct Answer: (B) मुम्बई

65. जर्मनी के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी था?
(A) काउंट काबूर
(B) बिस्मार्क
(C) गैरीबाल्डी
(D) मेजिनी
Correct Answer: (B) बिस्मार्क

66. फ्रैंकफर्ट की संधि किस वर्ष हुई थी?
(A) 1864 में
(B) 1866 में
(C) 1870 में
(D) 1871 में
Correct Answer: (D) 1871 में

67. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया?
(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) जेम्स वाट
(D) क्रॉम्पटन
Correct Answer: (A) हम्फ्री डेवी

68. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था?
(A) इंकलाब जिंदाबाद
(B) करो या मरो
(C) फूट डालो और शासन करो
(D) वन्दे मातरम
Correct Answer: (B) करो या मरो

69. समाजवादियों की बाइबिल किसे कहा जाता है?
(A) सोशल कांट्रैक्ट
(B) दास कैपिटल
(C) अप्रैल थीसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: (B) दास कैपिटल

70. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1857 में
(B) 1885 में
(C) 1920 में
(D) 1947 में
Correct Answer: (B) 1885 में

71. गाँधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था?
(A) चम्पारण में
(B) खेडा में
(C) अहमदाबाद में
(D) कोलकाता में
Correct Answer: (A) चम्पारण में

72. मुद्रण का आविष्कार कहाँ हुआ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
Correct Answer: (C) चीन

73. भारत में सबसे लम्बा बाँध है
(A) रिहन्द बाँध
(B) हीराकुंड बांध
(C) भाखड़ा नांगल बाँध
(D) नरौरा बाँध
Correct Answer: (B) हीराकुंड बांध

74. किस खनिज को 'उद्योगों की जननी' कहा जाता है?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज
Correct Answer: (C) लोहा

75. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
Correct Answer: (A) एन्थ्रासाइट

76. गण्डक परियोजना है
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकि नगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में
Correct Answer: (B) वाल्मीकि नगर में

77. निम्न राज्यों में से किसमें सर्वाधिक वन-क्षेत्र है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Correct Answer: (A) मध्य प्रदेश

78. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना है
(A) भागलपुर जिला में
(B) मुंगेर जिला में
(C) बाँका जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में
Correct Answer: (A) भागलपुर जिला में

79. सूखे के लिए उत्तरदायी कारक है
(A) वर्षा की कमी
(B) भूकम्प
(C) बाढ़
(D) ज्वालामुखी क्रिया
Correct Answer: (A) वर्षा की कमी

80. बिहार में कौन बाढ़ प्रवण क्षेत्र है?
(A) पूर्वी बिहार
(B) दक्षिण बिहार
(C) पश्चिम बिहार
(D) उत्तर बिहार
Correct Answer: (D) उत्तर बिहार
------- समाप्त -------

Bihar Board Secondary Exam में सभी विषयों में 50 प्रतिशत अंक के लिए Objective Questions पूछे जाते हैं। लगभग हर एक बार Question Paper में पिछले वर्ष में पूछे गए अनेक प्रश्न आ जाते हैं। तो दोस्तों, इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर याद कर लें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप में या MCQ World (Matric) पर इनका टेस्ट दें।

Telegram Group :
MCQ World (Matric) :
पढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें, कभी-कभी शेयर भी करते रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. More Details
Ok, Go it!